scorecardresearch

NEET-PG 2025 Result: जल्द आने वाला है नीट पीजी रिजल्ट, NBEMS की ओर से क्या है लेटेस्ट अपडेट?

NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को हुई, जिसमें 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए; 301 शहरों के 1,052 टेस्ट सेंटरों पर आयोजित इस परीक्षा के लिए NBEMS ने 2,200 से अधिक फैकल्टी मेंबर नियुक्त किए.

NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को हुई, जिसमें 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए; 301 शहरों के 1,052 टेस्ट सेंटरों पर आयोजित इस परीक्षा के लिए NBEMS ने 2,200 से अधिक फैकल्टी मेंबर नियुक्त किए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET PG 2025 Result soon

NEET PG 2025 Result soon: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जल्द ही पोस्टग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा NEET-PG 2025 के नतीजे जारी कर सकता है. Photograph: (Image: IE)

NEET-PG 2025 Result:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कभी भी पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET-PG 2025 के नतीजे जारी कर सकता है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने "द इंडियन एक्सप्रेस" को बताया कि NBEMS जल्द से जल्द NEET PG रिजल्ट जारी करने की कोशिश कर रहा है. नेशनल मेडिकल साइंस एग्जाम बोर्ड की ओर से जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, इस साल NEET-PG 2025 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नतीजे देख सकेंगे.

NEET PG की आधिकारिक सूचना में NBEMS ने कहा था कि रिजल्ट 3 सितंबर तक जारी किया जाएगा, लेकिन NMC के एक अधिकारी ने बताया कि अगर आज रिजल्ट नहीं आता है, तो इसे 20 या 21 अगस्त के बीच जारी किया जा सकता है.

Advertisment

कब कराई गई परीक्षा?

NEET PG परीक्षा 2025 इस बार 3 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसमें 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए. परीक्षा एक ही शिफ्ट में 301 शहरों के 1,052 टेस्ट सेंटरों पर हुई. NBEMS ने परीक्षा संचालन के लिए 2,200 से अधिक फैकल्टी मेंबरों को नियुक्त किया.़

कहां और कैसे देख सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप्स बाय स्टेप प्रासेस

  • सबसे पहले नेशनल मेडिकल साइंस एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर NEET PG परीक्षा टैब पर क्लिक करें
  • NEET PG 2025 सेक्शन में रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें
  • स्क्रीन पर NEET PG रिजल्ट दिखेगा
  • रोल नंबर समेत सभी विवरण ध्यान से चेक करें और रिजल्ट की कॉपी सेव करें. यदि रिजल्ट में कोई त्रुटि हो तो तुरंत NBE अधिकारियों को रिपोर्ट करें.

परीक्षा में क्वालिफाइंग कटऑफ पर्सेंटाइल सामान्य/EWS श्रेणी के लिए 50वां, SC/ST/OBC (SC/ST/OBC के PwD सहित) के लिए 40वां और UR PwD के लिए 45वां निर्धारित किया गया है. NEET PG रैंक उम्मीदवार की समग्र मेरिट स्थिति दर्शाती है. उम्मीदवारों को परिणाम डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहिए. परिणाम की वैधता केवल 2024-25 प्रवेश सत्र के लिए है.

Neet