/financial-express-hindi/media/media_files/x535UYrZKxSKzMna3eZ6.jpg)
Chennai vs Punjab: धर्मशाला में कल चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होगी काटें की टक्कर, पढ़िए आईपीएल में दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी(Image: PTI)
Punjab vs Chennai, Sam Curran vs Ruturaj Gaikwad, PBKS vs CSK, 2024 IPL 53rd Match: आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच कल यानी रविवार 5 मई को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई और पंजाब, दोनों टीमों के बीच कल दोपहर 3:30 बजे मैच शुरू होगा. मुकाबला शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले टॉस होगा और इसी के साथ फैसला हो जाएगा की कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस सीजन में पंजाब एक बार चेन्नई को घर में पटखनी दे चुकी हैं. ऐसे में घरेलू पिच पर फिर एक बार चेन्नई को मात देने के लिए पंजाब के इरादे मजबूत हैं.
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स ने अबतक 10 में से सिर्फ 4 मैच में जीत दर्ज कर सकी है. इतनी जीत हासिलकर 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पंजाब 7वें नंबर पर है. वहीं ऋतुराज गायकवाड के अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से 5 मैच जीतने कामयाब रही है. प्वाइंट्स टेबल में ये टीम 10 अंक के साथ 5वें नंबर पर है. धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि पंजाब और चेन्नई में से हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है.
पंजाब और चेन्नई में किसका पलड़ा भारी (PBKS vs CSK Head to Head)
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में पंजाब ने जीत दर्ज की है. इस तरह कुछ हद तक चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन पंजाब को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब के लिए सभी मुकाबले अहम हैं. वहीं दूसरी बात ये भी है कि धर्मशाला पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है. ऐसे में चेन्नई के साथ होने वाला मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब अगर HPCA स्टेडियम की पिच की बात करें, तो इस पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. मगर, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि पहली पारी में बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं और बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा देते हैं. जिससे चेजिंग मुश्किल हो जाती है. ऐसे में रविवार को PBKS vs CSK के बीच एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है.
इससे पहले सीजन का 49वां मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीचे पहली मई को चेपॉक में खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर पंजाब के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 17.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. पंजाब ने पिछले मुकाबले में 7 विकेट से चेन्नई को पटखनी दी थी. चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में जीत के बाद पंजाब किंग्स के इरादे काफी मजबूत हैं. ऐसे में कल धर्मशाला के पिच पर चेन्नई के जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.
धर्मशाला में चेन्नई और पंजाब के बीच कितनी बार हो चुकी है भिड़ंत
धर्मशाला में चेन्नई की टीम और पंजाब के बीच आईपीएल में अब तक दो मैच खेले गए हैं. इस पिच पर दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 17 मई 2012 को खेला गया था. इसमें पंजाब की टीम ने चेन्नई को 6 विकेट से पटखनी दी थी. उससे पहले धर्मशाला के पिच पर पंजाब और चेन्नई के बीच आईपीएल में पहली मैच 18 अप्रैल 2010 को खेला गया था. इस मुकाबले में धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग ने पंजाब को 6 विकेट से पराजित किया था. मैच में पंजाब की टीम ने तीन विकेट पर 192 बनाए थे. जिसे चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते 193 रन बनाकर मैच में जीत ली थी. इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/87c79619-a8c.jpg)
हालांकि पंजाब ने 2012 सीजन में बदला ले लिया था. करीब 12 साल बाद धर्मशाला की पिच पर पंजाब और चेन्नई, दोनों टीमें आईपीएल में तीसरी बार भिड़ेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच बेहद दिलचस्प मैच होने की उम्मीद है.
IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह, नाथन एलिस, अथर्व तायड़े, तनय त्यागराजन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, हरप्रीत सिंह भाटिया और सैम कुरेन.
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और प्रभसिमरन सिंह
इंपैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह
IPL 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश और रिचर्ड ग्लीसन
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश चौधरी