scorecardresearch

NEET UG 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू, ऐसे करें अप्लाई

NEET UG 2024: देश के मेडिकल कालेजों में संचालित MBBS, BDS कोर्स में दाखिले के लिए कराई जाने वाली कॉमन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन इस हफ्ते शुरू हो सकती है.

NEET UG 2024: देश के मेडिकल कालेजों में संचालित MBBS, BDS कोर्स में दाखिले के लिए कराई जाने वाली कॉमन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन इस हफ्ते शुरू हो सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET UG 2024 Registration begin soon

आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. (Express File)

NEET UG 2024: देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों में संचालित MBBS, BDS और अन्य बैचलर प्रोग्राम में एडमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG 2024) के स्कोर के आधार पर होता है. पिछले कुछ सालों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ये परीक्षा देश भर में करा रही है.

5 मई को होगी NEET UG 2024 की परीक्षा

एनटीए NEET UG 2024 के परीक्षा की तारीख का एलान पहले ही कर चुकी है. इस साल 5 मई को NEET UG 2024 परीक्षा होनी है. मेडिकल कालेजों के बैचलर कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवार बेसब्री से नीट परीक्षा के एप्लिकेशन फार्म का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एनटीए इस हफ्ते NEET UG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकती है.

Advertisment

Also Read : OnePlus 12R vs iPhone 15: वनप्लस या आईफोन बेहतर कौन? डिस्प्ले, कैमरा समेत ये डिटेल देखकर करें फैसला

NEET UG 2024 परीक्षा के लिए NTA की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने और एक बार आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के साथ NEET UG 2024 टेस्ट पैटर्न और सिलेबस जारी होंगे. हालांकि इस बार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस समान रहने की उम्मीद है और नीट 2024 पैटर्न में किसी भी बदलाव को पहले से अच्छी तरह से सूचित किया जाता है और मेडिकल उम्मीदवारों को बदले हुए पैटर्न की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है.

Also Read : यूपी में हेल्थ अफसर बनने का मौका, 5,582 पदों पर निकली भर्ती, 7 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

सबसे पहले एटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.

स्क्रीन पर नजर आ रहे NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.

कॉन्टैक्ट डिटेल, नाम और अन्य जरूरी डिटेल की मदद से NEET UG एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

एक बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होने और रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होने के बाद नए सिरे से लॉग-इन करके एप्लिकेशन फार्म भरना होगा.

शैक्षणिक, पर्सनल सहित जरूरी डिटेल और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट अपलोड करके एप्लिकेशन फार्म भरना होगा.

उसके बाद उपलब्ध पेमेंट मोड के जरिए तय एप्लिकेशन फार्म फीस जमा करना होगा.

ऐसा करने के बाद  अपना एप्लिकेशन फार्म सबमिट करना होगा और जारी कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए सेव कर सकेंगे या प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.

NEET UG