/financial-express-hindi/media/media_files/GDxhrfbTCqJlT11dy9ZH.jpg)
iPhone 15 की तरह OnePlus 12R के पास भी प्रीमियम डिजाइन है. (Express Photo)
वनप्लस ने पिछले महीने अपना OnePlus 12 सीरीज फोन लॉन्च किया था.अब कल यानी मंगलवार 6 फरवरी से इस सस्ते प्रीमियम फोन की बिक्री शुरू हो रही है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सस्ता OnePlus 12R फोन काफी हद तक iPhone 15 के जैसा है. कीमत की बात करें तो भारत में OnePlus 12 फोन की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये और OnePlus 12R फोन की 39,999 रुपये है.
वहीं iPhone 15 हैंडसेट की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. भले ही ये फोन कीमत और ब्रांड के मामले में अलग हो लेकिन इनमें एक चीज की समानता है और वह ये है कि जो लोग कम कीमत पर प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं उनके लिए विकल्प हैं. अगर आप एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और OnePlus 12R और iPhone 15 को लेकर कनफ्यूज हो रहे हैं तो दोनों में से किसी एक को खरीदने से पहले यहां डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.
Also Read : Hero Xtreme 125R, टीवीएस रेडर या बजाज पल्सर, कौन है बेहतर? कीमत, फीचर देखकर करें फैसला
डिजाइन
/financial-express-hindi/media/media_files/tgFdAiXmYQnQoYWHhsuQ.jpg)
डिजाइन के मामले में काफी हद तक OnePlus 12R और iPhone 15 एक जैसे हैं. दोनों में मेटल मिडे फ्रेम और ग्लास सैंडविच डिजाइन मिलते हैं. लुक की बात करें तो ये फोन एक दूसरे से काफी अलग दिखते हैं. OnePlus 12R में कर्व्ड डिस्प्ले और बैक साइड में बड़े साइज का सर्कुलर कैमरा लैंड और कर्व्ड बैक पैनल है जबकि iPhone 15 में आयताकार फिनिश दिया गया है. सिंपल फिनिश वाले आईफोन की तुलना में OnePlus 12R को ड्रामैटिक रूप दिया गया है. प्रोटेक्शन के लिहाज से देखें तो iPhone 15 हैंडसेट में बेहतर IP68 रेटिंग मिलते हैं वहीं OnePlus 12R में सिर्फ IP54 रेटिंग है. आसान शब्दों में कहें तो IPhone 12 की तुलना में OnePlus 15R के पानी से खराब होने की संभावना अधिक है.
डिस्प्ले
/financial-express-hindi/media/media_files/bg5QGylHjobTtjgExYYN.jpg)
OnePlus 12R डिस्प्ले के मामले में iPhone 15 से काफी आगे है. iPhone 15 की तुलना में OnePlus 12R फोन की डिस्प्ले साइज 6.78 इंच है. इसमें न सिर्फ बड़े आकार की डिस्प्ले मिलती है बल्कि यह कर्व्ड होने के कारण LTPO (वेरिएबल रिफ्रेश रेट) और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ और भी काफी बेहतर हो जाती है. जबकि iPhone 15 की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और रिफ्रेश रेट 6.1Hz है. डिस्प्ले के टॉप पर iPhone 15 के बेजेल भी OnePlus 12R पर पाए जाने वाले बेज़ेल से थोड़े बड़े हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us