scorecardresearch

NEET UG 2025: नीट परीक्षा में नजर आएंगे कई बदलाव! सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी

NEET UG 2025: केंद्र सरकार ने इसी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह नीट-यूजी परीक्षा में सुधार के लिए अपने सात सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल द्वारा सुझाए गए सभी सुधारात्मक उपायों को लागू करेगी.

NEET UG 2025: केंद्र सरकार ने इसी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह नीट-यूजी परीक्षा में सुधार के लिए अपने सात सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल द्वारा सुझाए गए सभी सुधारात्मक उपायों को लागू करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
nta, neet, nta neet, neet nta, neet.nta.nic.in 2025, neet nta nic in, neet 2025 answer key release, nta neet 2025, neet.nta.nic, neet ug, nta.nic.in neet, nta. nic. in, neet ug 2025, neet. nta. nic. in, nta neet 2025 answer key

NTA NEET UG 2025: इस साल मई के महीने में आयोजित की जाने वाली नीट-यूजी परीक्षा में कई अहम बदलाव नजर आएंगे. ()

NTA NEET UG 2025 Updates: नीट-यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. इस साल मई के महीने में आयोजित की जाने वाली नीट-यूजी परीक्षा में कई अहम बदलाव नजर आएंगे. केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसी गुरुवार को केंद्र सरकार ने देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह नीट-यूजी परीक्षा (NEET UG 2025) में सुधार के लिए अपने सात सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल द्वारा सुझाए गए सभी सुधारात्मक उपायों को लागू करेगी.

गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र की ओर से पेश होकर न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि केंद्र द्वारा नियुक्त कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है और सरकार सभी सिफारिशों को लागू करेगी.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 2 अगस्त को विभिन्न कारणों से विवादों में घिरी नीट-यूजी परीक्षा 2024 को रद्द करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि परीक्षा की अखंडता  यानी इंटिग्रीटी (Integrity) को खतरे में डालने वाले किसी भी बड़े घोटाले या अनियमितता के सबूत नहीं मिले हैं. इसके अलावा कोर्ट ने सात सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल के कार्यक्षेत्र का विस्तार किया है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन कर रहे थे. पैनल को एनटीए के कामकाज की समीक्षा करने और नीट-यूजी परीक्षा को पारदर्शी और अनियमितता से मुक्त बनाने के लिए परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने का काम सौंपा गया है.

Also read : CUET PG 2025: बीएचयू, डीयू, जेएनयू, जामिया समेत तमाम यूनिविर्सटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

एक्सपर्ट पैनल की नसीहत पर नीट परीक्षा में हो सकते हैं ये बदलाव

नीट यूजी परीक्षा पेन-पेपर मोड के बजाय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी ऑनलाइन कराई जा सकती है.

एक्सपर्ट कमेटी ने एनटीए को उम्मीदवारों के निवास जिले में एग्जाम सेंटर चॉइस पॉलिसी अपनाने की सलाह दी है. ऐसे में इस बार नीट यूजी परीक्षा केंद्र के अलॉटमेंट की नीति भी बदलाव देखने को सकती है.

देश के अधिकतर जिलों में स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट सेंटर (एसटीसी) हो सकते हैं.

नीट यूजी के लिए एक्सपर्ट पैनल द्वारा सुझाए गए मल्टी स्टेज टेस्टिंग के हिसाब से नीट यूजी परीक्षा एक से अधिक फेज में आयोजित की जा सकती है.

नीट यूजी के अटेंप्ट की लिमिट तय हो सकती है. हर एक फेज में स्कोर या रैंकिंग की संख्या सीमित की जा सकती है

NTA NEET UG Neet