scorecardresearch

CUET PG 2025: बीएचयू, डीयू, जेएनयू, जामिया समेत तमाम यूनिविर्सटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

CUET PG 2025 Online Application: बीएचयू, डीयू, जेएनयू, जामिया जैसे देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी हैं.

CUET PG 2025 Online Application: बीएचयू, डीयू, जेएनयू, जामिया जैसे देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cuet pg 2025 online application

CUET PG 2025 Online Registration: सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज के एमए, एमएससी कोर्स दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. Photograph: (cuetpg.ntaonline.in)

CUET PG 2025: Application begins: बीएचयू, डीयू, जेएनयू, जामिया (BHU, DU, JNU, JMI) जैसे देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG 2025) के लिए आज से रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. देशभर के सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी के एमए, एमएससी प्रोग्राम दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब एनटीए-सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in.CUET-PG पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

1 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

CUET PG 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हुई है और यह 1 फरवरी 2025 तक चलेगी. CUET PG की तारीखों के अनुसार, उम्मीदवारों को 3 से 5 फरवरी के बीच CUET PG आवेदन पत्र में सुधार करने का अवसर भी मिलेगा.

Advertisment

Also read : Mera Ration 2.0: राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर, फोन पर मिनटों में होगा काम

13 मार्च से होंगी परीक्षाएं

परीक्षा 13 से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 312 शहरों में ऑनलाइन होगी, जिसमें भारत के बाहर 27 शहर भी शामिल हैं. CUET PG में कुल 157 विषयों की पेशकश की जा रही है. परीक्षा की योजना, योग्यता और अन्य जानकारी, जैसे कि परीक्षा का माध्यम और अन्य विवरण, CUET PG की सूचना बुलेटिन में दी गई है. यह बुलेटिन आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in.CUET-PG और cuetpg.ntaonline.in पर उपलब्ध है.

पिछले साल 7.68 लाख उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

एनटीए द्वारा पिछले साल साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, CUET PG 2024 में लगभग 4,62,603 अलग-अलग पंजीकृत उम्मीदवारों ने भाग लिया और सभी पेपरों के लिए 7,68,414 लोगों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 5,77,400 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा 11 मार्च से 23 मार्च तक और फिर 27 और 28 मार्च को 572 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई, जो 262 शहरों में फैले थे. इनमें भारत के बाहर नौ शहर भी शामिल हैं - मनीला, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, ओटावा, अबू धाबी, वियना और कतर.

Also read : Mutual Fund Portfolio For 2025: नए साल में ऐसे दुरुस्त करें अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो, इन 7 बातों को कभी न भूलें

2023 में, कुल 8,77,492 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 5,39,776 ने परीक्षा दी. वहीं, 2022 में पहले बार आयोजित परीक्षा में 6,07,648 पंजीकृत उम्मीदवारों में से सिर्फ 3,34,997 ने परीक्षा दी थी.

NTA Jamia Milia Islamia Jnu BHU