scorecardresearch

NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू, फुल डिटेल चेक करें

NEET UG 2025 की काउंसलिंग 21 जुलाई से शुरू होगी. MBBS, BDS और BSc नर्सिंग में दाखिले के लिए 4 राउंड में प्रक्रिया चलेगी. MCC ने सभी चरणों की तारीखें जारी की हैं.

NEET UG 2025 की काउंसलिंग 21 जुलाई से शुरू होगी. MBBS, BDS और BSc नर्सिंग में दाखिले के लिए 4 राउंड में प्रक्रिया चलेगी. MCC ने सभी चरणों की तारीखें जारी की हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET UG 2025 Counselling Schedule Released For All Rounds

NEEt UG 2025 काउंसलिंग के लि शेड्यूल जारी. इस बार एंट्रेंस टेस्ट क्वॉलिफाई किए उम्मीदवार समय पर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर तैयारी पूरी करें. (Image: IE File)

NEET UG 2025 Counselling: अगर आपने इस साल NEET UG 2025 की क्वॉलिफाई की है और MBBS, BDS या BSc नर्सिंग कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रहे हैं, तो अब आपके लिए सबसे अहम दौर शुरू हो गया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ), डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में दाखिले के लिए काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

इस साल की काउंसलिंग 4 राउंड - राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आयोजित होगी. MCC ने सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि समय पर प्रक्रिया पूरी हो सके, इसके लिए शनिवार, रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों को भी कामकाजी दिन माना जाए.

Advertisment

Also read : PAN: QR कोड वाला पैन कार्ड कैसे मिलेगा ईमेल पर, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

2025 की नीट यूजी परीक्षा में क्वॉलिफाई हुए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 21 जुलाई 2025 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने से पहले 18 से 19 जुलाई के बीच सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन होना है. नीचे राउंड के हिसाब से जरूरी तारीख पर चेक करें

राउंड 1 का शेड्यूल

राउंड 1 की प्रक्रिया 18-19 जुलाई को सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन से शुरू होगी. इसके बाद 21 से 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करनी होगी (3 बजे तक). 22 से 28 जुलाई तक छात्र अपनी कॉलेज/कोर्स की पसंद भर सकेंगे और 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उन्हें चॉइस लॉक करनी होगी. 29-30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस होगा और 31 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा. चयनित छात्रों को 1 से 6 अगस्त के बीच रिपोर्टिंग और जॉइनिंग करनी होगी. इसके बाद संस्थानों द्वारा 7-8 अगस्त को दस्तावेज़ों का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन (संस्थान और NMC द्वारा): 18-19 जुलाई

NEET UG 2025 Counselling Round 1
Photograph: (Image: MCC)

रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान: 21 जुलाई से 28 जुलाई (दोपहर 3 बजे तक)

चॉइस फिलिंग: 22 जुलाई से 28 जुलाई (रात 11:55 बजे तक)

चॉइस लॉकिंग: 28 जुलाई (शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक)

सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग: 29-30 जुलाई

रिजल्ट: 31 जुलाई

रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 1 से 6 अगस्त

संस्थान द्वारा डेटा वेरिफिकेशन: 7-8 अगस्त

Also read : iPhone 16e, OnePlus 13, Galaxy S24 Ultra समेत इन फोन पर भारी डिस्काउंट, Amazon सेल में पैसे बचाने का मौका

राउंड 2 का शेड्यूल

राउंड 2 की शुरुआत 9-11 अगस्त को सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन से होगी. 12 से 18 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन और फीस भरने की सुविधा रहेगी (3 बजे तक). चॉइस फिलिंग 13 से 18 अगस्त (11:55 PM तक) चलेगी और लॉकिंग 18 अगस्त को 4 PM से 11:55 PM के बीच होगी. सीट अलॉटमेंट 19-20 अगस्त को होगा और रिजल्ट 21 अगस्त को आएगा. इसके बाद 22 से 29 अगस्त तक रिपोर्टिंग और जॉइनिंग करनी होगी, और 30 अगस्त से 1 सितंबर तक संस्थान वेरिफिकेशन करेंगे.

NEET UG 2025 Counselling Round 2
Photograph: (Image : MCC)

सीट वेरिफिकेशन: 9-11 अगस्त

रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान: 12-18 अगस्त (3 PM तक)

चॉइस फिलिंग: 13-18 अगस्त (11:55 PM तक)

चॉइस लॉकिंग: 18 अगस्त (4 PM से 11:55 PM तक)

सीट अलॉटमेंट: 19-20 अगस्त

रिजल्ट: 21 अगस्त

रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 22-29 अगस्त

वेरिफिकेशन: 30 अगस्त – 1 सितंबर

राउंड 3 का शेड्यूल

राउंड 3 की काउंसलिंग में 2 सितंबर को सीट वेरिफिकेशन से शुरू होगा. 3 से 8 सितंबर के बीच छात्र रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और चॉइस फिलिंग कर सकेंगे (3 PM तक). 8 सितंबर को 4 PM से 11:55 PM तक चॉइस लॉकिंग की जाएगी. 9-10 सितंबर को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस होगा और 11 सितंबर को रिजल्ट आएगा. रिपोर्टिंग 12 से 18 सितंबर तक करनी होगी और 19-21 सितंबर के बीच संस्थानों द्वारा वेरिफिकेशन होगा.

NEET UG 2025 Counselling Round 3
Photograph: (Image: MCC)

सीट वेरिफिकेशन: 2 सितंबर

रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग: 3-8 सितंबर (3 PM तक भुगतान; लॉकिंग 8 सितंबर को)

सीट अलॉटमेंट: 9-10 सितंबर

रिजल्ट: 11 सितंबर

रिपोर्टिंग: 12-18 सितंबर

वेरिफिकेशन: 19-21 सितंबर

स्ट्रे वेकेंसी राउंड (AIQ/Deemed/Central)

स्ट्रे वेकेंसी राउंड में 22 सितंबर को सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन होगा. 22 से 24 सितंबर (6 PM तक) रजिस्ट्रेशन और फीस भरने का समय होगा. चॉइस फिलिंग 25 सितंबर सुबह 8 बजे तक और चॉइस लॉकिंग 24 सितंबर रात 8 बजे से 25 सितंबर सुबह 8 बजे तक की जाएगी. सीट अलॉटमेंट 25-26 सितंबर को होगा, 27 सितंबर को रिजल्ट आएगा और 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग/जॉइनिंग की जा सकेगी.

NEET UG 2025 Counselling Round 4
Photograph: (Image: MCC)

सीट वेरिफिकेशन: 22 सितंबर

रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान: 22-24 सितंबर (6 PM तक)

चॉइस फिलिंग: 25 सितंबर सुबह 8 बजे तक

चॉइस लॉकिंग: 24 सितंबर रात 8 बजे से 25 सितंबर सुबह 8 बजे तक

सीट अलॉटमेंट: 25-26 सितंबर

रिजल्ट: 27 सितंबर

रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपडेट्स चेक करते रहें, क्योंकि शेड्यूल में किसी भी प्रकार की एक्सटेंशन नहीं दी जाएगी.

NEET UG Neet Counselling