/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/DjOndcYPM6ItMOY5jk1f.jpg)
PAN : केंद्र सरकार ने पिछले नवंबर में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. जिसका मकसद पैन-टैन सेवाओं को अधिक सुरक्षित और एडवांस बनाना है. (social media)
New PAN card with QR Code on your email:केंद्र सरकार ने नवंबर 2024 में PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, जिस पर करीब 1,435 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इस प्रोजक्ट का मकसद PAN-TAN सेवाओं को री-डिजाइन कर डिजिटल अनुभव और सुरक्षा को बेहतर बनाना है. इसके तहत QR कोड वाला e-PAN कार्ड आवेदकों के रजिस्टर्ड ईमेल पर बिना किसी शुल्क के भेजा जाएगा, हालांकि इसके लिए आवेदन करना जरूरी होगा.
फिजिकल PAN कार्ड के लिए 50 रुपये चार्ज लगेगा. यह शुल्क सिर्फ भारत में रहने वालों पर लागू होगा. उस वक्त सरकार को ओर से बताया गया था कि QR कोड कोई नई सुविधा नहीं है. इसे 2017-18 से PAN कार्ड में शामिल किया जा चुका है. PAN 2.0 के तहत QR कोड को और एडवांस किया जाएगा, जैसे कि डायनामिक QR कोड, जो पैन डेटाबेस की लेटेस्ट जानकारी दिखाएगा. जिनके पास बिना QR कोड वाला पुराना PAN कार्ड है, वे PAN 2.0 के तहत नया स्मार्ट कार्ड फ्री में कर सकेंगे.
खास बात यह है कि कार्ड होल्डर्स के पुराने पैन कार्ड पूरी तरह से वैलिड है, लेकिन सुरक्षा और सुविधा के लिए आप चाहें तो अभी भी नया QR कोड वाला कार्ड आसानी से मंगवा सकते हैं. इसके लिए आवेदन करना होगा. इससे पहले यह पता कर लें कि आपका पैन कार्ड NSDL (अब Protean) से जारी हुआ है या UTIITSL से. यह जानकारी PAN कार्ड के पीछे लिखी होती है. उसी आधार पर आपको संबंधित पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा. नीचे अप्लाई करने के तरीके जान सकते हैं.
मेल पर कैसे हासिल करें अपना डिजिटल पैन
NSDL वेबसाइट से डिजिटल PAN पाने का तरीका
अगर आपका पैन कार्ड NSDL द्वारा जारी किया गया है तो इन स्टेप्स की मदद से अपने मेल पर डिजिटल पैन पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
- सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे डाउनलोड ePAN/e-PAN XML पर क्लिक करें या फिर डायरेक्ट इस लिंक www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html को कॉपी करके नए विंडो में सर्च करें.
- अब PAN नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि से जुड़ा महीना और साल भरें.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे शर्तों पर अपनी सहमति के साथ उपयुक्त बॉक्स को सेलेक्ट कर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
- अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रही आपके पैन से जुड़ी जानकारी चेक करें और सुनिश्चित करें कि यह आयकर रिकॉर्ड के अनुसार सही है.
- अब आधार डेटाबेस में दर्ज मोबाइल नंबर और इमेल, दोनों में से जिस भी किसी एक पर या दोनों पर डिजिटल पैन पाने के लिए विकल्प चुनें. ऐसा करते हीं OTP आएगा. इसे 10 मिनट में भरें.
ई-पैन कार्ड यानी डिजिटल पैन हासिल करने की यह सुविधा उन पैन धारकों के लिए उपलब्ध है जिनका आवेदन NSDL Protean के माध्यम से हाल ही में प्रोसेस किया है. Protean के माध्यम से जमा किए गए पैन आवेदनों के लिए पैन नंबर जारी या अपडेट करने में अगर 30 दिन नहीं हुए हैं तो ऐसी स्थिति में डिजिटल पैन फ्री में 3 बार रजिस्टर्ड मेल पर हासिल कर सकते हैं.
अगर पैन जारी या अपडेट किए 30 दिन पूरे हो चुके हैं तो ऐसी स्थिति में रजिस्टर्ड मेल पर डिजिटल पैन हासिल करने के लिए 8 रुपये 26 पैसे यानी करीब 10 रुपये खर्च करने होंगे.
- इस राशि के भुगतान के बाद 'Continue' बटन पर क्लिक करें.
- ई-PAN आपके आयकर विभाग के पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा.
UTIITSL से डिजिटल PAN डाउनलोड करने का प्रासेस
- सबसे पहले https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard पर जाएं.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे PAN नंबर, जन्म तिथि से संबंधित महीना और वर्ष भरें और कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद स्क्रीन पर नजर आएगी क्या आपके PAN डेटाबेस में कोई ई-मेल आईडी रजिस्टर्ड है.
- अगर कोई ई-मेल आईडी पंजीकृत नहीं है, तो आपको इसे PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अपडेट करना होगा. यह प्रोजेक्ट जब देश में लॉन्च होगा, तब लोगों को अपना फ्री में पैन अपडेट करने का मोका मिलेगा.
ये भी जानें
PAN 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च होने पर?
एक ही पोर्टल पर सभी सेवाएं
अब पैन और टैन (TAN) से जुड़ी सभी सेवाएं जैसे नया पैन बनवाना, अपडेट करना, आधार से लिंक करना, करेक्शन एक ही वेबसाइट से हो सकेंगी.
ई-पैन मुफ्त
अब डिजिटल पैन कार्ड (e-PAN) मुफ्त में ईमेल पर मिल जाएगा. फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो सिर्फ 50 रुपये का चार्ज लगेगा.
QR कोड से पैन होगा और भी स्मार्ट
पुराने QR कोड की जगह अब नया डायनामिक क्यूआर कोड आएगा, जिससे आपकी जानकारी रियल टाइम में वेरीफाई हो सकेगी.
बिना कागज़ के, पेपरलेस प्रोसेस
कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं, सब कुछ ऑनलाइन और सरल.
डाटा सुरक्षित
नया सिस्टम आपकी जानकारी को PAN Data Vault में सुरक्षित रखेगा, जिससे फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा.
हेल्पलाइन भी मिलेगी
सवाल या दिक्कत होने पर मदद के लिए कॉल सेंटर और हेल्प डेस्क की सुविधा भी होगी.
क्या पुराने पैन कार्ड वाले लोगों को नया कार्ड बनवाना होगा?
नहीं. आपका पुराना पैन कार्ड अभी भी वैलिड है, लेकिन आप चाहें तो 50 रुपये देकर नया QR कोड वाला कार्ड मंगवा सकते हैं.
पैन कब जरूरी है?
अगर आपकी कमाई टैक्स के दायरे में है
आपका बिजनेस 5 लाख रुपये से ज्यादा सालाना टर्नओवर करता है
या आप बड़े वित्तीय लेनदेन करते हैं
तो पैन बनवाना जरूरी है. एक से ज्यादा पैन रखने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.