/financial-express-hindi/media/post_banners/bd8XutvrFRAJy8Vlydv5.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2025 के सेक्शन B में ऑप्शनल सवालों को हटा दिया है. 2025 NEET UG एंट्रेंस टेस्ट में अब कोई ऑप्शनल सवाल नहीं मिलेंगे. Photograph: (IE File)
NTA discontinues optional section introduced in Covid, revised NEET UG exam pattern here:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के सेक्शन B में ऑप्शनल सवालों को हटा दिया है. 2025 NEET UG एंट्रेंस टेस्ट में अब कोई ऑप्शनल सवाल नहीं मिलेंगे. कोविड महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए NEET UG एंट्रेंस टेस्ट में अबतक जो अतिरिक्त सवाल दिए जाते थे, अब वह नहीं होंगे. टेस्टिंग एजेंसी कोविड महामारी के पहले वाले पैटर्न यानी पुराने पैटर्न के आधार पर एंट्रेंस टेस्ट कराएंगी.
NEET UG 2025 एंट्रेंस टेस्ट में बड़ा बदलाव
नीट यूजी एंट्रेंस टेस्ट के पैटर्न में ऑप्शनल क्वेश्चन कोविड महामारी के दौरान उत्पन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से पेश किया गया था और यह 2024 तक लागू रहा. NEET UG 2025 परीक्षा में अब पुराने पैटर्न की तरह 180 सवाल पूछे जाएंगे. यानी इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री के 45-45 सवाल और बॉयोलॉजी के 90 सवाल पूछे जाएंगे. बेहतर स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को इन सभी सवालों को 180 मिनट में हल करना होगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2025 NEET UG एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया है कि एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न और परीक्षा की अवधि अब अपने पुराने पैटर्न यानी कोरोना महामारी से पहले जैसी होगी, एंट्रेंस टेस्ट में अब कोई सेक्शन B नहीं होगा. ऐसे में अब एंट्रेंस टेस्ट पेपर में कुल 180 सवाल होंगे. जिन्हें उम्मीदवारों को 180 मिनट में हल करना होगा, जिससे कोविड के कारण जोड़े गए किसी भी वैकल्पिक प्रश्न और अतिरिक्त समय को हटा दिया जाएगा.
NEET UG परीक्षा के लिए आवेदन के समय APAAR ID अनिवार्य नहीं: NTA
NTA ने इससे पहले बताया कि NEET UG 2025 के लिए आवेदन करते समय APAAR ID अनिवार्य नहीं होगी. उम्मीदवार NEET UG के लिए अन्य उपलब्ध तरीकों से पंजीकरण जारी रख सकते हैं, जिनकी जानकारी जल्द ही सूचना बुलेटिन में उपलब्ध कराई जाएगी.
कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
इस बार 2025 NEET UG परीक्षा पेन-पेपर के माध्यम से एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेंजों के MBBS, BDS और अन्य समकक्ष कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा NEET UG के तारीख और रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है.