scorecardresearch

NEET UG 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन होगा एंट्रेंस टेस्ट

NEET UG 2025 Online Registration Open: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

NEET UG 2025 Online Registration Open: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET Correction Window 2025, nta, nta neet, neet, neet ug 2025, neet ug 2025 registration, neet 2025, neet registration 2025, neet form, neet 2025 registration, neet.nta.nic.in 2025, neet nta, neet nta nic in, nta neet 2025, neet 2025 exam date, nta.nic.in 2025, nta.nic.in, neet ug 2025 registration date, NEET UG Last date, NEET UG Deadline, NEET Correction Window 2025 opens

NTA ने यह भी बताया है कि NEET 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए APAAR ID जरूरी नहीं है. Photograph: (IE File)

NTA NEET UG 2025 Online Registration Begins: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों के MBBS, BDS और समकक्ष कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि NTA पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि NEET 2025 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए APAAR ID जरूरी नहीं है. APAAR ID एक खास तरह की आधार बेस्ड यूनिक आईडी है.

किस दिन होगी NEET UG 2025 परीक्षा 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार 7 फरवरी को बताया कि NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को होगी. NTA के मुताबिक NEET UG की परीक्षा 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, 3 घंटे के लिए होगी. NTA ने एप्लिकेशन भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Home Loan EMI Calculation : 40 लाख के होम लोन पर बचेंगे कुल कितने लाख रुपये, RBI के इंटरेस्ट रेट कट से कितनी घटेगी आपकी EMI

एडवांस सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड कब होंगे जारी

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 26 अप्रैल 2025 तक एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिए जाएंगे. नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के अप्लाई किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 1 मई 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे.

ऑफलाइन मोड में होनी है परीक्षा

NEET UG परीक्षा देश में मेडिकल और उससे जुड़े कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है, जो इस साल 4 मई को पेन और पेपर मोड यानी ऑफ लाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

पेपर लीक होने के बावजूद, सरकार ने NEET UG को पेन और पेपर मोड में कराने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इसमें लॉजिस्टिक्स आसान है. ऑनलाइन परीक्षा में पेपर कम लोगों के हाथ में जाता है, लेकिन NTA सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में हुई गड़बड़ियों को दोहराना नहीं चाहता. CUET में तकनीकी खराबी की वजह से कई बार परीक्षा को आखिरी मिनट में रद्द करना पड़ा था, क्योंकि टेस्ट सेंटर ठीक से तैयार नहीं थे.

इन दिन आएंगे नतीजे

NTA ने बताया कि NEET UG 2025 के नतीजे अस्थायी रूप से 14 जून 2025 तक घोषित कर दिए जाएंगे.

कितनी है एप्लिकेशन फीस

जनरल कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 1700 रुपये तय की गई है. जनरल EWS और ओबीसी NCL कैटेगरी के लिए 1600 और एससी, एसटी, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखी गई है. सभी मामलों में लागू टैक्स और जीएसटी भी साथ में पेमेंट करना होगा.

आवेदन की क्या है अंतिम तारीख

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुक्रवार 7 फरवरी 2025 से शुरू हुई है और ये विंडों एक महीने तक खुली रहेगी. यानी उम्मीदवार 7 फरवरी से लेकर 7 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.

एप्लिकेशन फार्म में सुधार के लिए मिलेगा मौका

एप्लिकेशन भरने की अंतिम तारीख 7 मार्च है और एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडों 9 से 11 मार्च के बीच खुल सकेगी.

NEET UG स्कोर के आधार पर इन कोर्स में होगा एडिशन

NEET UG 2025 के स्कोर और मेरिट लिस्ट का इस्तेमाल MBBS और BDS कोर्स के अलावा BAMS, BUMS, BSMS जैसे कोर्स के साथ-साथ BVSC & AH कोर्स में भी एडमिशन के लिए भी होगा. होम्योपैथी के कोर्स BHMS में एडमिशन भी NEET UG के स्कोर के आधार पर ही होगा. 

इन उम्मीदवारों को AFMC से BSc नर्सिंग करने का मिलेगा मौका

जो लोग मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें NEET UG पास करना होगा. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल में 2025 के लिए यह कोर्स कराया जाएगा. NEET UG के स्कोर के आधार पर ही चार साल के बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए छात्रों को चुना जाएगा.

परीक्षा में हुए हैं ये अहम बदलाव 

NTA ने NEET UG 2025 के सेक्शन B में ऑप्शनल सवाल पूछना बंद कर दिया है. 2025 में NEET UG देने वाले छात्रों को कोई ऑप्शनल सवाल नहीं मिलेगा और कोरोना के समय में जो एक्स्ट्रा टाइम दिया गया था, वह भी अब नहीं मिलेगा. परीक्षा पहले की तरह, कोविड से पहले वाले फॉर्मेट में ही होगी. ऑप्शनल सेक्शन कोरोना महामारी के दौरान एक अस्थायी उपाय के तौर पर शुरू किया गया था और यह 2024 तक जारी था.

अब एंट्रेंस टेस्ट में 200 नहीं, 180 क्वेश्चन होंगे 

NEET UG 2025 के पेपर में अब 180 सवाल आएंगे, जो सभी को करने होंगे. फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 सवाल होंगे, और बायोलॉजी में 90 सवाल होंगे. NEET UG 2025 की परीक्षा 13 भाषाओं में होगी: असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. 2024 में, NEET UG 5 मई को हुई थी और 2023 में NEET UG 7 मई को हुई थी.

NTA NEET UG