 2025, nta.neet.nic.in 2025, answer key neet 2025 nta.](https://img-cdn.publive.online/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/BcWinb259zdlJq2wsIgc.jpg)
NEET UG Provisional Answer Key को उम्मीदवार चैलेंज कर सकते हैं. इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 5 जून तक खुली रहेगी. (Screengrab/NTAweb)
NTA NEET UG Answer Key and OMR Response Sheet OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल 4 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2025) के लिए प्रोविजनल आन्सर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दी है. इसके साथ ही टेस्टिंग एजेंसी ने सभी उम्मीदवारों की ओएमआर रिस्पांस शीट (OMR Response Sheet) भी अपलोड कर दी है. NTA की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार नीट यूजी 2025 एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आन्सर-की और ओएमआर शीट देख सकते हैं. वे आन्सर-की और ओएमआर शीट को चैलेंज भी कर सकते हैं.
आंसरी-की OMR को कर सकते हैं चैलेंज, 5 जून तक खुली रहेगी आब्जेक्शन विंडो
एनटीए ने ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए आज ही से विंडों खोल दी है. उम्मीदवार 5 जून गुरूवार रात 11 बजकर 50 मिनट से पहले रिफरेंस के साथ अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं.
ऐसे देखें अपना ऑन्सर-की और रिस्पांस शीट
- सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर लेटेस्ट न्यू कॉलम में नजर आ रहे Answer Key Challenge for NEET(UG)-2025 is LIVE! लिंक पर क्लिक करें. आप चाहें तो इसी पेज पर नीचे की तरफ कैंडिडेट एक्टिविटी सेक्शन में नजर आ रहे एक्विव लिंक Answer Key Challenge for NEET(UG)-2025 पर भी क्लिक कर यहां आ सकते हैं.
- नए पेज पर लॉगिन करने के लिए NEET UG 2025 एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें. इसके बाद सही जगह पर कैप्चा कोड भर कर लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते हैं सामने स्क्रीन पर कुछ ऐसा पेज खुलेगा.
 2025, nta.neet.nic.in 2025, answer key neet 2025 nta.](https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/BcWinb259zdlJq2wsIgc.jpg)
- अब आन्सर की देखें. इसमें दिए गए किसी सवाल के जबाव को चुनौती देने के लिए रिफरेंस के साथ सही जवाब के लिए अपना क्लेम पेश करें.
ध्यान रहे ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए दौरान हर सवाल के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
इसी तरह ओएमआर रिस्पांस शीट को भी देख सकते हैं और इसे भी चैलेंज कर सकते हैं. इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 5 जून रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी.
कब आएगी फाइनल आंसर की?
NTA द्वारा दर्ज आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञ समिति द्वारा की जाएगी. इसके आधार पर कुछ ही दिनों में अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. हालांकि, उम्मीदवारों को यह व्यक्तिगत रूप से नहीं बताया जाएगा कि उनकी चुनौती स्वीकृत हुई या नहीं . उन्हें फाइनल आंसर की में खुद देखकर समझना होगा कि संबंधित प्रश्न हटाया गया है या उत्तर बदला गया है.
4 मई को हुई थी परीक्षा, देशभर में 557 शहरों में बनाए गए थे केंद्र
NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को देशभर के 557 शहरों में स्थित 4,750 केंद्रों और विदेशों के 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BSMS, BUMS जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है.