scorecardresearch

SSC Recruitment 2025: 10वीं-12वीं, बैचलर पास के लिए 2423 पदों पर निकली भर्ती, ssc.gov.in और My SSC ऐप के जरिए कर सकते हैं अप्लाई

SSC Selection Posts Phase 13th: इस भर्ती में शामिल होने के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार मिनिमम 18 साल और अधिकतम 37 वर्ष तक तय की गई है. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी गई है.

SSC Selection Posts Phase 13th: इस भर्ती में शामिल होने के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार मिनिमम 18 साल और अधिकतम 37 वर्ष तक तय की गई है. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BPSC AE Admit Card 2025

विभिन्न विभागों में कई पदों पर 2423 वैकेंसी के लिए एसएससी ये प्रतियोगी परीक्षा करा रहा है. (IE)

SSC Phase XIII 2423 Selection Posts Vacany 2025: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एक बार फिर युवाओं के लिए सुनहरा मौका पेश किया है. आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती के तहत विभिन्न केंद्रीय विभागों में कुल 2423 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी की है. खास बात यह है कि यह भर्तियां 10वीं, 12वीं और बैचलर लेवल के लिए निकाली गई हैं, यानी अलग-अलग योग्यता स्तर के अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

23 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 23 जून रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 है. आयोग द्वारा आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 28 जून से 30 जून रात 11 बजे तक खोली जाएगी.

Advertisment

Also read : NFO Review : निप्पॉन इंडिया के नए हाइब्रिड फंड में क्या है खास, इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव FoF में क्यों करें निवेश

कब होगी भर्ती परीक्षा

SSC ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित तारीखें 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 के बीच तय की हैं. परीक्षा तीन स्टेज पर आयोजित की जाएगी – मैट्रिक, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन लेवल.

आयु सीमा और योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में शामिल होने के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार मिनिमम 18 साल और अधिकतम 37 वर्ष तक तय की गई है. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी गई है. विस्तृत योग्यता और पदों की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है.

Also read : Dividend Income : लगातार डिविडेंड देने वाले 10 स्‍टॉक, 1 साल में हर शेयर पर 259% तक एक्स्ट्रा इनकम

किस कैटेगरी के लिए कितनी है वैकेंसी

विभिन्न विभागों में कई पदों पर 2423 वैकेंसी के लिए एसएससी ये प्रतियोगी परीक्षा करा रहा है. कैटेगरी के हिसाब से भर्तियों की डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

  • अनरिजर्व (UR) - 1169
  • एससी (SC) - 314
  • एसटी (ST)  - 148
  • ओबीसी (OBC) - 561
  • ईडब्लूएस (EWS) - 231 

किन-किन पदों पर होनी है भर्ती

विज्ञापन संख्या फेज 13 सेलेक्शन पोस्ट्स (Phase-XIII/2025/Selection Posts) के तहत निकली 2423 अलग-अलग पदों पर भर्ती होनी है. इनमें कैंटिन अटेंडेंट, फ्युमिगेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल प्रासेसिंग सुपरीटेंडेंट, असिस्टेंट कैट ऑफिस, एडमिन एंड एचआर असिस्टेंट, विलेज इंडस्ट्रीज असिस्टेंट, एडमिन एंड एचआर जूनियर एग्जीक्यूटिव, एफबीएए जूनियर एग्जीक्यूटिव, कुक, असिस्टेंट स्टोर कीपर, खादी एग्जीक्यूटिव, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेंशन असिस्टेंट, टेक्निशियन, ड्राइवर कम मैकेनिक, टेक्स्टटाइल डिजाइनर, फील्डमैन, डिप्टी रेंजर,गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट, मरीन इलेक्ट्रिशियन, फर्टीलाइजर इंस्पेक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट, लैबोरेटरी असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टॉफ, स्टॉक मैन, स्टॉफ कार ड्राइवर, टेलीकॉम असिस्टेंट, टेक्निकल ऑपरेटर, जूनियर केमिस्ट, स्टॉफ कार ड्राइवर, ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीनियर रेडियो टेक्निशियन जैसे पोस्ट शामिल हैं. विभिन्न पोस्ट के लिए एलिजिबिलिटी क्राइेटिया, एज लिमिट और पे स्केल भी अलग-अलग है. पूरी डिटेल एसएससी की वेबसाइट पर 2 जून को जारी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 

Also read : SBI Clerk Mains Result 2025 : एसबीआई क्लर्क भर्ती मेन्स परीक्षा के नतीजे जल्द, sbi.co.in पर कर सकेंगे चेक

कितनी है एप्लिकेशन फीस

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये

महिला, SC, ST, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं

ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?

  • SSC की वेबसाइट पर जाएं
  • नए उम्मीदवार पंजीकरण करें (One Time Registration)
  • लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें
  • जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
  • शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें
  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट सेव करें

मोबाइल ऐप से भी आवेदन संभव

SSC ने अपने "My SSC" मोबाइल ऐप को भी अपडेट किया है, जिससे Android 11 या उससे ऊपर के वर्जन वाले मोबाइल फोन्स पर उम्मीदवार सीधे आवेदन कर सकते हैं. यह सुविधा खासकर ग्रामीण या सीमित संसाधन वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है.

Also read : PM Kisan: पीएम किसान किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है? कब आएंगे पैसे और किसे मिलेगा लाभ?

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में कुल चार सेक्शन होंगे –

  • सामान्य बुद्धिमत्ता
  • सामान्य ज्ञान
  • गणित (मूल अंकगणित)
  • अंग्रेजी भाषा (मूल ज्ञान)

हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी.

Recruitment SSC