scorecardresearch

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 की डेडलाइन बढ़ी, अब 31 जुलाई तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और चॉइस फिलिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने छात्रों की मांगों को देखते हुए राउंड-1 काउंसलिंग का शेड्यूल बढ़ा दिया है. अब छात्र 31 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने छात्रों की मांगों को देखते हुए राउंड-1 काउंसलिंग का शेड्यूल बढ़ा दिया है. अब छात्र 31 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET UG 2025 Counselling Schedule Released For All Rounds

NEEt UG 2025 काउंसलिंग के लि शेड्यूल जारी. इस बार एंट्रेंस टेस्ट क्वॉलिफाई किए उम्मीदवार समय पर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर तैयारी पूरी करें. (Image: IE File)

NEET UG Counselling 2025 Round 1 deadline extends: NEET UG 2025 स्कोर के जरिए देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने छात्रों की मांगों को देखते हुए राउंड-1 काउंसलिंग का शेड्यूल बढ़ा दिया है. अब छात्र 31 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. पहले इसकी डेडलाइन 28 जुलाई तय थी. 

MCC द्वारा जारी नए काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक

  • रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई दोपहर 12 बजे तक और पेमेंट 3 बजे तक किया जा सकता है. जबकि इन दोनों प्रासेस के लिए आज अंतिम तारीख तय थी.
  • वहीं, यदि किसी छात्र को रजिस्ट्रेशन रीसेट करना है, तो यह विकल्प 31 जुलाई सुबह 10 बजे तक ही उपलब्ध होगा.
  • चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 31 जुलाई रात 11:55 बजे तक बढ़ा दी गई है. चॉइस लॉकिंग उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक की जा सकेगी.
  • सीट प्रोसेसिंग की प्रक्रिया 1 से 2 अगस्त के बीच पूरी होगी, जबकि राउंड-1 का रिजल्ट 3 से 4 अगस्त 2025 के बीच घोषित किया जाएगा.
  • सीट अलॉटमेंट मिलने के बाद उम्मीदवारों को 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
Advertisment
क्रमप्रक्रियाबढ़ी हुई डेडलाइन
1.रजिस्ट्रेशन और पेमेंट

रजिस्ट्रेशन: 31 जुलाई दोपहर 12 बजे तक

पेमेंट: 31 जुलाई दोपहर 3 बजे तक

2.रजिस्ट्रेशन रीसेट31 जुलाई सुबह 10 बजे तक
3.चॉइस फिलिंग31 जुलाई रात 11:55 बजे तक
4.चॉइस लॉकिंग31 जुलाई शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
5.सीट प्रोसेसिंग1 से 2 अगस्त 2025
6.राउंड-1 का रिजल्ट3 से 4 अगस्त 2025
7.कॉलेज रिपोर्टिंग4 से 8 अगस्त 2025

ये है राउंड-1 काउंसलिंग का नया शेड्यूल

NEET UG Counselling 2025 Round 1 extended Schedule
Photograph: (Image: MCC Web)

Also read : Bihar SIR: बिहार में ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - रिविजन में आधार-वोटर कार्ड पर करें विचार

राउंड-1 काउंसलिंग का पुराना शेड्यूल

NEET UG Counselling 2025 Round 1 Old Schedule
Photograph: (Image: MCC Web)

Neet Counselling NEET UG