New Update
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/10/PQTJQQACzwfyUs43r5Xa.jpg)
NEEt UG 2025 काउंसलिंग के लि शेड्यूल जारी. इस बार एंट्रेंस टेस्ट क्वॉलिफाई किए उम्मीदवार समय पर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर तैयारी पूरी करें. (Image: IE File)
NEET UG Counselling 2025 Round 1 deadline extends: NEET UG 2025 स्कोर के जरिए देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने छात्रों की मांगों को देखते हुए राउंड-1 काउंसलिंग का शेड्यूल बढ़ा दिया है. अब छात्र 31 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. पहले इसकी डेडलाइन 28 जुलाई तय थी.
MCC द्वारा जारी नए काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक
- रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई दोपहर 12 बजे तक और पेमेंट 3 बजे तक किया जा सकता है. जबकि इन दोनों प्रासेस के लिए आज अंतिम तारीख तय थी.
- वहीं, यदि किसी छात्र को रजिस्ट्रेशन रीसेट करना है, तो यह विकल्प 31 जुलाई सुबह 10 बजे तक ही उपलब्ध होगा.
- चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 31 जुलाई रात 11:55 बजे तक बढ़ा दी गई है. चॉइस लॉकिंग उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक की जा सकेगी.
- सीट प्रोसेसिंग की प्रक्रिया 1 से 2 अगस्त के बीच पूरी होगी, जबकि राउंड-1 का रिजल्ट 3 से 4 अगस्त 2025 के बीच घोषित किया जाएगा.
- सीट अलॉटमेंट मिलने के बाद उम्मीदवारों को 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
Advertisment
क्रम | प्रक्रिया | बढ़ी हुई डेडलाइन |
---|---|---|
1. | रजिस्ट्रेशन और पेमेंट | रजिस्ट्रेशन: 31 जुलाई दोपहर 12 बजे तक पेमेंट: 31 जुलाई दोपहर 3 बजे तक |
2. | रजिस्ट्रेशन रीसेट | 31 जुलाई सुबह 10 बजे तक |
3. | चॉइस फिलिंग | 31 जुलाई रात 11:55 बजे तक |
4. | चॉइस लॉकिंग | 31 जुलाई शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक |
5. | सीट प्रोसेसिंग | 1 से 2 अगस्त 2025 |
6. | राउंड-1 का रिजल्ट | 3 से 4 अगस्त 2025 |
7. | कॉलेज रिपोर्टिंग | 4 से 8 अगस्त 2025 |
ये है राउंड-1 काउंसलिंग का नया शेड्यूल
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/neet-ug-counselling-2025-round-1-extended-schedule-2025-07-28-18-08-57.png)
राउंड-1 काउंसलिंग का पुराना शेड्यूल
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/neet-ug-counselling-2025-round-1-old-schedule-2025-07-28-18-12-46.png)