/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/qdfVlbccYrEaKnxDCZjK.jpg)
Rural Demand : रूरल डिमांड बढ़ने का फायदा सीधे और इनडायरेक्ट तरीके से कई सेक्टर को होता है. (PTI)
Monsoon Stocks 2024 : आईएमडी ने 2024 में औसत से अधिक मानसून (एलटीए का 106%) की भविष्यवाणी की है, जो मानसून सीजन की दूसरी छमाही के दौरान ला नीना स्थितियों के संभावित डेवलपमेंट का संकेत देता है. इस साल सामान्य मानसून खेती किसानी (Indian Agriculture) के लिए फायदेमंद रहने की उम्मीद है और ऐसा रहता है तो रूरल डिमांड (Rural Income) में भी बढ़ोतरी होगी. जिससे एग्रोकेमिकल्स, फर्टिलाइजर्स, ट्रैक्टर और एफएमसीजी जैसे सेक्टर को लाभ होगा. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इन सेक्टर कुछ से ऐसे शेयरों (Monsoon Stocks) को सेलेक्ट किया है, जिन्हें अच्छे मानसून (Monsoon in India) का फायदा मिल सकता है. शॉर्ट टर्म के लिए इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है.
Budget Portfolio : मोदी 3.0 में पेश होगा ड्रीम बजट! ये स्टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म
मॉनसून का अर्थव्यवस्था में योगदान
भारत में खेती योग्य 60 फीसदी से ज्यादा जमीन ऐसी है, जहां सिंचाई का ठीक प्रबंध नहीं है. ऐसे में उन क्षेत्रों में किसान खेती के लिए बारिश पर निर्भर रहते हैं. इस सीजन में चावल, मक्का, दाल, कपास और गन्ना जैसी फसलें मॉनसून पर निर्भर हैं. बेहतर मॉनसून से पैदावार बढ़ने के साथ खाने-पीने की चीजों के दाम काबू में रहेंगे.
मॉनसून बास्केट : स्टॉक और वेटेज
चोलामंडलम फाइनेंस : 20 फीसदी
डाबर इंडिया : 20 फीसदी
Escorts : 20 फीसदी
ईमामी : 20 फीसदी
कोरोमंडल इंटरनेशनल : 20 फीसदी
मोदी चलाएंगे गठबंधन की सरकार, बदले हालात में कैसे बनाएं पोर्टफोलियो
चोलामंडलम फाइनेंस
यह नरम क्रेडिट कास्ट के साथ मजबूत एयूएम ग्रोथ प्रदान करने के लिए तैयार है, जो इकोनॉमिक साइकिल में 21-22% के स्थायी आरओई में परिवर्तित होता है. CIFC ने अगले दो साल में कंपनी स्तर पर अपने PBT-RoTA को 3.7% (FY24: 3.4%) तक बढ़ाने की योजना बनाई है. यह हायर प्रोडक्टिविटी बनाए रखने और ओपेक्स रेश्यो में सुधार करके नए बिजनेस में आरओए एक्सपेंशन की भी योजना बना रहा है.
डाबर इंडिया
इसने ओडिशा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में ओरल केयर मार्केट में लीडिंग प्लेयर बनने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, जो डाबर की मजबूत मार्केट प्रेजेंस को दर्शाता है. इसके अच्छी तरह से मैनेज वॉल्यूम ट्रैजेक्टरी और इफेक्टिव प्राइस एडजस्टमेंट ने रेवेन्यू ग्रोथ में योगदान दिया है. ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार की गुंजाइश है. डाबर के इंटरनेशनल कारोबार ने डबल डिजिट में प्रभावशाली ग्रोथ दिखाई है. डाबर ने अपने ग्रामीण कवरेज का विस्तार किया है, इससे कंपनी ग्रामीण कंज्यूमर्स तक पहुंचने में अग्रणी स्थिति में है, जो महत्वपूर्ण विकास क्षमता वाला क्षेत्र है.
Escorts
क्यूबोटा का पैरेंटेज एस्कॉर्ट्स को छोटे ट्रैक्टरों (30 एचपी से कम), निर्यात बाजारों (कुबोटा के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का लाभ उठाकर), एग्री इंप्लीमेंट्स बिजनेस, डी) कंपोनेंट सोर्सिंग, और ई) कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बिजनेस को प्रतिस्पर्धी स्थिति में सुधार करने में मदद करेगा. इस साझेदारी के माध्यम से, एस्कॉर्ट्स को वैश्विक उत्पाद जानकारी (ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट्स में), एक ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और एक ग्लोबल सप्लाई चेन तक पहुंच होगी.
Coromandel
क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस के परिचालन प्रदर्शन में 1QFY25 से सुधार होने की संभावना है. नए बिजनेस जैसे स्पेशलिटी न्यूट्रिशन डिवीजन (एसएनडी), जैव-उत्पाद और रिटेल स्टोर बिजनेस के आगे चलकर 10-15% बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा, समय के साथ इन बिजनेस की प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार होने की संभावना है.
Emami
कंपनी फेवरेबल आर्थिक परिदृश्य मसलन सामान्य मानसून के पूर्वानुमान, प्रत्याशित ग्रामीण बाजार सुधार और सरकारी पहलों द्वारा समर्थित भविष्य की ग्रोथ को लेकर आशावादी है. कंपनी को ग्रामीण क्षेत्र के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ बाजार में सुधार के संकेत दिख रहे हैं. कंपनी को FY25 के लिए मध्यम मूल्य वृद्धि की उम्मीद है, जो इसे 2-2.5% की सीमा तक सीमित कर देगी. मैनेजमेंट ने वॉल्यूम ग्रोथ को रिवाइव करने के लिए पिछले 3 से 4 साल में कई कदम उठाए हैं.
(नोट: हमने यहां ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर शेयरों की जानकारी दी है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)