scorecardresearch

NEET UG 2023: MBBS, BDS मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए होगी कॉमन काउंसलिंग, NMC ने दिया प्रस्ताव

NEET UG Counselling 2023: नेशनल मेडिकल कमीशन ने अपने नए रेगुलेशन में नीट-यूजी (NEET UG) परीक्षा की मेरिट के आधार पर देश के सभी मेडिकल कालेजों के यूजी प्रोग्राम (जैसे MBBS/BDS) में दाखिले के लिए कॉमन काउंसलिंग का प्रस्ताव दिया है.

NEET UG Counselling 2023: नेशनल मेडिकल कमीशन ने अपने नए रेगुलेशन में नीट-यूजी (NEET UG) परीक्षा की मेरिट के आधार पर देश के सभी मेडिकल कालेजों के यूजी प्रोग्राम (जैसे MBBS/BDS) में दाखिले के लिए कॉमन काउंसलिंग का प्रस्ताव दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET counselling

NEET UG 2023 Counselling:

NEET UG 2023 Common Counselling: नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी ने अपने नए रेगुलेशन में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एडमिशन टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट यानी नीट-यूजी (NEET UG) मेरिट लिस्ट के आधार पर देश के सभी मेडिकल कालेजों के यूजी प्रोग्राम (जैसे MBBS/BDS) में दाखिले के लिए कॉमन काउंसलिंग का प्रस्ताव दिया है. इस नए रेगुलेशन को ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2023 यानी जीएमईआर-23 (GMER-23) कहा गया है. 

NEET UG 2023 की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एमबीबीएस, बीडीएस में दाखिला

Advertisment

नेशनल मेडिकल कमीशन ने 2 जून 2023 के एक नोटिफिकेशन में कहा है कि नीट-यूजी (NEET UG 2023) की मेरिट लिस्ट के आधार पर देश के सभी मेडिकल कालेजों में संचालित एमबीबीएस, बीडीएस जैसे यूजी कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन काउंसलिंग होगी. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक काउंसलिंग पूरी तरह से नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा प्रदान की गई सीट ढांचे पर आधारित होगी. जरूरत होने पर कई फेज में कॉमन काउंसलिंग आयोजित हो सकती है. 

Also Read: CTET July 2023 एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी, इस तारीख को ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

UGMEB गाइडलाइन के तहत होगी कॉमन काउंसलिंग

अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) कॉमन काउंसलिंग के संचालन के लिए गाइडलाइन पब्लिश करेगा. धारा 17 के तहत नामित अथॉरिटी प्रकाशित गाइडलाइन के अनुरूप काउंसलिंग का आयोजन करेगा. सरकार कॉमन काउंसलिंग के लिए एक नामित अथॉरिटी नियुक्त करेगी और सभी मेडिकल प्रोग्राम की सीटों के लिए अपनी एजेंसी और मेथड तय करेगी. साथ ही अधिसूचित यानी नोटिफाई भी करेगी. इस रेगुलेशन में कहा गया है कि कोई भी मेडिकल कालेज इन नियमों का उल्लंघन कर किसी भी उम्मीदवार को अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन कोर्स में दाखिला नहीं देगा.

MBBS, BDS में नीट यूजी के जरिए होता है दाखिला

देशभर के सभी मेडिकल कालेजों में संचालित एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी का हर साल आयोजन होता है. नेशनल लेवल के इस कॉमन टेस्ट के स्कोर के आधार पर अच्छी मेरिट वाले उम्मीदवारों को देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों के अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन कोर्स में एडमिशन मिलता है. कई राज्यों में नीट यूजी परीक्षा की मेरिट के आधार पर BAMS, B. Pharma, BUMS, B.Sc. Nursing, BVSc AH जैसे अन्य मेडिकल प्रोग्राम में भी उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाता है.

Neet Counselling Medical Colleges Neet