scorecardresearch

neet.nta.nic.in, NEET UG Result OUT Live: नीट यूजी रिजल्ट जारी, राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप, यहां से चेक करें स्कोरकार्ड

NEET UG Result OUT 2025, NTA UG Result Direct Link @neet.nta.nic.in: नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की के बाद अब रिजल्ट भी जारी हो चुकी है. इस साल 4 मई को परीक्षा में बैठे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

NEET UG Result OUT 2025, NTA UG Result Direct Link @neet.nta.nic.in: नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की के बाद अब रिजल्ट भी जारी हो चुकी है. इस साल 4 मई को परीक्षा में बैठे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NEET UG

NEET UG Result OUT 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. (Image: NTA)

NEET Result 2025 Final Answer Key OUT Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 4 मई को परीक्षा में बैठे उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर देख सकते हैं या एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने एक्स हैंडल से किए लेटेस्ट पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है.

NEET UG 2025 Final Answer Key OUT: फाइनल आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज कॉलम में नजर आ रहे Final Answer Keys for NEET(UG)-2025 is LIVE! एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की दिखाई देगी.
  • इसे सेव और डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो प्रिंट भी निकलवा सकते हैं
Advertisment

Also read : NEET Result 2025 LIVE Updates: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जल्द, फाइनल आंसर-की ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

NEET Result 2025 neet.nta.nic.in Live Updates: कब और कहां आएगा रिजल्ट?

एनटीए ने नीट परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है. टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. जारी प्रास्पेक्टस के मुताबिक आज रिजल्ट आने की संभावना है. एनटीए NEET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी करेगा. यहां छात्र अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके एनटीए स्कोर और फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे.

2025 की नीट यूजी परीक्षा का एनटीए स्कोर देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS, BHMS और अन्य कोर्सों में दाखिले के लिए जरूरी होता है. रिजल्ट के बाद छात्रों की रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.

NTA NEET UG Result 2025 Date Time Live updates Check NEET UG Scorecard, Cut off Direct link at neet.nta.nic.in

  • Jun 14, 2025 14:23 IST

    NEET UG Result OUT LIVE : महेश कुमार बने नीट यूजी टॉपर, टॉप 10 में 3 छात्र दिल्ली से

    नीट (UG) 2025 के नतीजों में राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 परसेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा जारी टॉप 100 उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, टॉप 10 रैंक में दिल्ली (NCT) के तीन छात्र शामिल हैं. टॉप 10 में दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया हैं, जिन्होंने 99.9999095 परसेंटाइल हासिल की. वहीं तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के कृषांग जोशी और चौथे स्थान पर दिल्ली के मृणाल किशोर झा ने समान 99.9998189 परसेंटाइल स्कोर किया है. दिल्ली की अविका अग्रवाल टॉप 5 में पहुंचने वाली पहली महिला उम्मीदवार हैं. उन्हें 99.9996832 परसेंटाइल के साथ पांचवां स्थान मिला है. यह रहे टॉप 10 उम्मीदवारों की पूरी सूची:

    रैंक - छात्र का नाम   -  राज्य

    • 1 - महेश कुमार  - राजस्थान
    • 2 - उत्कर्ष अवधिया - मध्य प्रदेश
    • 3 - कृषांग जोशी - महाराष्ट्र
    • 4 - मृणाल किशोर झा - दिल्ली (NCT)
    • 5 - अविका अग्रवाल - दिल्ली (NCT)
    • 6 - जेनिल विनोदभाई भायानी - गुजरात
    • 7 - केशव मित्तल - पंजाब
    • 8 - झा भव्य चिराग - गुजरात
    • 9 - हर्ष केड़ावत - दिल्ली (NCT)
    • 10 - आरव अग्रवाल - महाराष्ट्र

    नीट 2025 में टॉप रैंकर्स में पुरुषों का दबदबा रहा, लेकिन अविका अग्रवाल और कुछ अन्य छात्राओं ने भी उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किए हैं.



  • Jun 14, 2025 14:15 IST

    टॉप में दिल्ली के 3, महाराष्ट्र-गुजरात के 2-2 उम्मीदवार शामिल

    नीट यूजी परीक्षा में इस बार दिल्ली के 3, महाराष्ट्र-गुजरात के 2, राजस्थान, एमपी और पंजाब के एक-एक उम्मीदवार शामिल है. राजस्थान के महेश कुमार ने इस परीक्षा में देशभर में टॉप किया है.



  • Jun 14, 2025 14:09 IST

    NEET UG Result OUT LIVE : महेश कुमार ने नीट यूजी परीक्षा में किया टॉप, ये हैं टॉप 10 लिस्ट

    Sr. no.Roll numberCandidate nameGenderCategoryPercentileNEET rankState
    13923210013MAHESH KUMARMaleGeneral99.99995471RAJASTHAN
    23003211526UTKARSH AWADHIYAMaleGeneral99.99990952MADHYA PRADESH
    33115101159KRISHANG JOSHIMaleGeneral99.99981893MAHARASHTRA
    42313103182MRINAL KISHORE JHAMaleGeneral99.99981894DELHI (NCT)
    52301113256AVIKA AGGARWALFemaleGeneral99.99968325DELHI (NCT)
    62208206152JENIL VINODBHAI BHAYANIMaleGeneral99.99968326GUJARAT
    73802101056KESHAV MITTALMaleGeneral99.99968327PUNJAB
    82201115100JHA BHAVYA CHIRAGMaleGeneral99.99963798GUJARAT
    94409201097HARSH KEDAWATMaleGeneral99.99954749DELHI (NCT)
    103114101176AARAV AGRAWALMaleGeneral99.999547410MAHARASHTRA

     



  • Jun 14, 2025 14:06 IST

    NEET UG Result OUT LIVE : दिल्ली की अविका अग्रवाल बनी नीट यूजी महिला टॉपर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के नतीजे घोषित किए. राजस्थान के महेश कुमार ने NEET UG 2025 में टॉप किया है. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. वहीं फीमेल में दिल्ली की अविका अग्रवाल ने टॉप किया है.



  • Jun 14, 2025 13:47 IST

    NEET UG Result OUT LIVE : डायरेक्ट लिंक neet.nta.nic.in पर ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

    • सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
    • होम पेज पर नीचे बायीं तरफ Candidate Activity सेक्शन में नजर आ रहे दो रिजल्ट लिंक NEET(UG)-2025 Result या NEET(UG)-2025 Result (Alternate Link) में से किसी एक पर क्लिक करें.
    • नए पेज पर  एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें. इसके बाद सही जगर कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
    • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

     



  • Jun 14, 2025 13:31 IST

    NEET UG Result OUT LIVE : रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्कोर कार्ड देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक भी एक्टिव हो चुका है.



  • Jun 14, 2025 13:25 IST

    NEET UG Result OUT LIVE : राजस्थान के महेश कुमार बने नीट यूजी टॉपर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के नतीजे घोषित किए. राजस्थान के महेश कुमार ने NEET UG 2025 में टॉप किया है. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है.



  • Jun 14, 2025 13:13 IST

    NEET UG Result OUT LIVE : नीट यूजी रिजल्ट जारी

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 4 मई को परीक्षा में बैठे उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर देख सकते हैं या एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने एक्स हैंडल से किए लेटेस्ट पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है.



  • Jun 14, 2025 12:49 IST

    NEET UG Result 2025 Live Updates: गुजरात का पहला मेडिकल कॉलेज कौन सा है?

    गुजरात का पहला मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद का बी जे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) है. यह एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जो गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत आता है. इसकी स्थापना साल 1871 में "अहमदाबाद मेडिकल स्कूल" के रूप में हुई थी. यह न सिर्फ गुजरात का सबसे पुराना, बल्कि देश के पुराने मेडिकल कॉलेजों में से एक है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट bjmcabd.edu.in है.



  • Jun 14, 2025 11:43 IST

    NEET UG Result 2025 Live Updates: जल्द आने वाला है नीट यूजी रिजल्ट

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी प्रास्पेक्टस के मुताबिक NEET UG 2025 का रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, किस समय रिजल्ट आएगा. इस पर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज किसी भी समय एजेंसी की ओर से रिजल्ट की घोषणा भी की जा सकती है. 



  • Jun 14, 2025 10:58 IST

    NEET UG Result 2025 Live Updates: कब क्या हुआ, नीट यूजी आंसर की से जुड़ी तारीखें

    NEET UG 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की आज, 14 जून को जारी कर दी गई है. इससे पहले NTA ने प्रोविजनल आंसर की 3 जून को जारी की थी, जिस पर आपत्तियां दर्ज करने की आखिरी तारीख 5 जून थी. अब फाइनल आंसर की के साथ जल्द रिजदिल्ट भी आएगा.



  • Jun 14, 2025 10:10 IST

    NEET UG Result 2025 Live Updates: नीट यूजी रिजल्ट कैसे करें चेक

    • सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
    • अब स्क्रीन पर नजर आ रहे NEET UG रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
    • नए पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉगइन करें.
    • सभी जरूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
    • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • Jun 14, 2025 09:53 IST

    NEET UG Result 2025 Live Updates: कब और कहां आएगा रिजल्ट?

    एनटीए ने नीट परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है. टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. जारी प्रास्पेक्टस के मुताबिक आज रिजल्ट आने की संभावना है. एनटीए NEET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी करेगा. यहां छात्र अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके एनटीए स्कोर और फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे.



  • Jun 14, 2025 09:43 IST

    NEET UG 2025 Final Answer Key OUT Live: जल्द जारी होगी नीट यूजी रिजल्ट

    NEET UG 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिजल्ट की घोषणा भी की जाएगी. इस साल 4 मई को आयोजित हुई इस परीक्षा में 22 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. अब सभी अभ्यर्थी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.



  • Jun 14, 2025 09:30 IST

    NEET UG Final Answer Key OUT Live: फाइनल आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

    • सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
    • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज कॉलम में नजर आ रहे Final Answer Keys for NEET(UG)-2025 is LIVE! एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही स्क्रीन पर नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की दिखाई देगी.
    • इसे सेव और डाउनलोड कर लें.
    • आप चाहें तो प्रिंट भी निकलवा सकते हैं



  • Jun 14, 2025 09:24 IST

    NEET UG Final Answer Key OUT Live: नीट यूजी फाइनल आंसर की जारी

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET UG 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. अब जल्द ही रिजल्ट की घोषणा भी की जाएगी. इससे पहले, 3 जून 2025 को प्रॉविजनल आंसर-की जारी की गई थी. बता दें कि इस साल 4 मई को आयोजित हुई इस परीक्षा में 22 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. अब सभी अभ्यर्थी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.



  • Jun 14, 2025 09:10 IST

    NEET Result 2025 Live Updates: नीट यूजी का कट-ऑफ कब जारी होगा?

    NEET UG का रिजल्ट और फाइनल आंसर की के साथ-साथ, NTA MBBS और दूसरे मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए कट-ऑफ भी जारी करेगा. पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ परसेंटाइल 50 था, जबकि OBC, SC और ST वर्ग के लिए 40 परसेंटाइल रखा गया था. इस साल NEET UG 2025 का कट-ऑफ तय करने के लिए, NTA उस स्टूडेंट के सबसे ज़्यादा मार्क्स को आधार बनाएगा जिसने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में टॉप किया होगा.



  • Jun 14, 2025 08:39 IST

    NEET Result 2025 Live Updates: आज आ सकता है नीट यूजी रिजल्ट

    NEET UG 2025 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. जारी प्रास्पेक्टस के मुताबिक NTA आज परिणाम घोषित कर सकती है. हालांकि, रिजल्ट किस समय आएगा, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. छात्र nta.ac.in या neet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें.



  • Jun 14, 2025 07:59 IST

    NEET Result 2025 Live Updates: कितने कैंडिडेट पिछले साल परीक्षा में हुए थे क्वॉलिफाई?

    पिछले साल NEET UG परीक्षा 5 मई को हुई थी और इसका रिजल्ट 4 जून को आया था. इस परीक्षा में कुल 23,33,162 छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से 13,34,940 छात्राएं, 9,98,205 छात्र और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल रहे. कुल मिलाकर 13,15,853 कैंडिडेट्स NEET UG परीक्षा में क्वॉलिफाई हुए थे.



  • Jun 14, 2025 07:49 IST

    NTA NEET Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार?

    इस साल 4 मई को देशभर के करीब 500 शहरों के 5,453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित नीट परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार नीट यूजी परीक्षा के लिए 22.7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 4 मई को इस पराक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.



  • Jun 14, 2025 07:33 IST

    NEET Result 2025 Live Updates: कब आएगा नीट रिजल्ट?

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस साल 4 मई को आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा के नतीजे कब आएंगे? यह सवाल लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स के मन में है. इस बार नीट यूजी परीक्षा के लिए जारी प्रास्पेक्टस के मुताबिक आज 14 जून 2025 को रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी होने की उम्मीद है. हालांकि यह तारीख टेंटेटिव है. यानी इसमें बंदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.



NEET UG NTA