/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/16/Wg8rsnJpJckr33ATTBLl.jpg)
NIOS Result: इस साल कक्षा 10 की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 19 मई 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. Photograph: ((Image: AI Generated))
NIOS Class 10 2025 Result OUT at nios.ac.in: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल कक्षा 10 की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 19 मई 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.
NIOS देश के उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प है जो किसी कारणवश नियमित स्कूली शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. यह बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्डों के समकक्ष मान्यता प्राप्त है, और इसके सर्टिफिकेट से छात्र आगे की कक्षाओं में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में दाखिला ले सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले NIOS की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर "Result/Examination" टैब पर क्लिक करें.
"NIOS Class 10 Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
अपनी एनरोलमेंट नंबर जैसी लॉगिन डिटेल्स भरें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड और सेव कर लें.
SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें - NIOS10 और इसे भेज दें 5676750 पर.
जो छात्र परीक्षा पास कर लेते हैं, वे 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए CBSE, ICSE या किसी अन्य राज्य बोर्ड में ट्रांसफर ले सकते हैं.