/financial-express-hindi/media/media_files/H8m2UJaTFtcuyVwVZ35Y.jpg)
NTA NEET 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) और यूनिवर्सिटी के साथ बातचीत के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने NEET-PG 2025 परीक्षा के लिए यह तारीख तय की है.(Representative Image/IE)
NEET PG 2025 Exam Dates: देशभर के मेडिकल कालेजों में संचालित पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट यानी नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2025) के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने तारीखों का एलान कर दिया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक NEET PG 2025 परीक्षा अगले साल 15 जून को आयोजित की जाएगी. यह एग्जाम डेट अस्थायी है. यानी इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.
NEET PG 2025 के लिए 31 जुलाई 2025 है कट ऑफ डेट
मेडिकल कमीशन ने जारी नोटिस के जरिए बताया कि NEET PG 2025 मामले में और इस परीक्षा की एलिजिबिलिटी के लिए इंटर्नशिप कंपलिशन डेट को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के साथ चर्चा की गई. मेडिकल यूनिवर्सिटी के इनपुट के आधार पर, यह तय किया गया कि इंटर्नशिप कंपलिशन डेट इस बार 31 जुलाई, 2025 होगी और NEET PG 2025 परीक्षा अस्थायी रूप से 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी. जारी नोटिस के मुताबिक 31 जुलाई 2025 कट ऑफ डेट है. यानी NEET PG 2025 परीक्षा के लिए वे मेडिकोज पात्र होंगे जिनकी इंटर्नशिप 31 जुलाई 2025 तक पूरी हो जाएगी. बता दें कि MBBS, BDS जैसे यूजी मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप करनी होती है. जिसकी अवधि अलग-अलग मेडिकल कालेजों में अलग होती है. इंटर्नशिप पूरी कर लेने के बाद ही मेडिकल छात्रों को डिग्री दी जाती है.
NEET PG 2025 एक प्रवेश परीक्षा है, जो देशभर के सरकारी और प्राइवेट, दोनो मेडिकल कालेजों में संचालित पीजी मेडिकल कोर्स के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित कराई जाती है. यह विभिन्न पीजी मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, डीएनबी, डॉएनबी और एनबीईएमएस डिप्लोमा शामिल हैं.
NEET PG 2025 परीक्षा से पहले देशभर के मेडिकल कालेजों में संचालित पीजी मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (AIPGMEE) आयोजित की जाती थी. काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट को डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज (DGHS) द्वारा संभाला जाता है.
NBEMS PG 2025 पीजी कोर्स में दाखिला पाने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी डेट्स
इससे पहले, एनबीईएमएस ने बोर्ड द्वारा आयोजित सभी मेडिकल एग्जाम के लिए प्रॉविजनल डेटशीट जारी की थी. एनबीईएमएस ने दिसंबर 2024 में FMGE और एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल थ्योरी एग्जाम (NBEMS Diploma Final Theory Examination) के लिए बुलेटिन और अनुसूची भी जारी की है.
एनबीईएमएस के विस्तृत कैलेंडर में Foreign Dental Screening Test (FDST), फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (एफएटी), DNB (Broad Specialty) फाइनल प्रैक्टिकल टेस्ट, NEET MDS 2025, NEET SS 2024, फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2024 और अन्य की एग्जाम डेट्स शामिल हैं. एनबीई परीक्षा कैलेंडर 2025 की मुख्य विशेषताओं में NEET MDS 2025 शामिल है, जो 31 जनवरी, 2025 को निर्धारित की गई है, और NEET SS 2024 एग्जाम 29 और 30 मार्च, 2025 दो दिनों में आयोजित की जाएगी.
| Exam Name | Tentative Exam Date |
| NEET MDS 2025 | January 31, 2025 |
| NBEMS Diploma Final Practical Examination (Dec 2024) | February/March 2025 |
| DNB (Broad Specialty) Final Practical Examinations (Oct 2024) | January/February 2025 |
| DrNB (Superspecialty) Final Theory Examinations | January 17, 18, and 19, 2025 |
| Formative Assessment Test (FAT) for FNB Courses (2023 session) | January 12, 2025 |
| FDST 2024 for BDS Graduates | January 12, 2025 |
| Fellowship Entrance Test 2024 | February 16, 2025 |
| FDST 2024 for MDS and PG Diploma Graduates | February 9, 2025 |
| FNB Exit Examination 2024 | March/April 2025 |
| DNB-Post Diploma Centralized Entrance Test (PDCET) 2025 | February 23, 2025 |
| NEET SS 2024 | March 29 and 30, 2025 |
| DrNB (Superspecialty) Final Practical Examinations | March/April/May 2025 |
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us