scorecardresearch

SIP Super Stars : बच्चों के नाम पर एसआईपी के लिए बेस्ट 3 स्‍कीम, सभी में 5000 रुपये महीना जमा करने पर मिला 1 करोड़

Child Mutual Funds SIP Return : कुछ म्‍यूचुअल फंड हाउस बच्‍चों के नाम पर इक्विटी सेग्‍मेंट में चाइल्‍ड म्‍यूचुअल फंड ऑफर करते हैं, जिनमें लॉक इन पीरियड 5 साल को होता है.  इनमें से ज्‍यादातर में इक्विटी फंडों की तरह रिटर्न मिल रहा है.

Child Mutual Funds SIP Return : कुछ म्‍यूचुअल फंड हाउस बच्‍चों के नाम पर इक्विटी सेग्‍मेंट में चाइल्‍ड म्‍यूचुअल फंड ऑफर करते हैं, जिनमें लॉक इन पीरियड 5 साल को होता है.  इनमें से ज्‍यादातर में इक्विटी फंडों की तरह रिटर्न मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP Super Stars, Child Plan, Child Mutual Fund, Best Investment Schemes for Children, SIP Return, चाइल्ड प्लान, चाइल्ड म्यूचुअल फंड, बच्चों के लिए एसआईपी

Financial Planning : एक स्‍मार्ट पैरेंट्स के लिए समझदारी है कि वे बच्‍चों के नाम पर लंबी अवधि का लक्ष्‍य लेकर फाइनेंशियल प्‍लानिंग करें. (Freepik)

SIP Highest Return : एक स्‍मार्ट पैरेंट्स के लिए समझदारी यह है कि वे अपने बच्‍चों के नाम पर लंबी अवधि का लक्ष्‍य लेकर फाइनेंशियल प्‍लानिंग (Financial Planning) करें. बच्‍चे जब कम उम्र के हों, तभी से उनके नाम पर बचत करना एक बेहतर प्रैक्टिस है, क्‍योंकि ऐसा करने पर आपको समय अधिक मिल जाता है. बच्‍चों की जरूरतें तब शुरू होती हैं, जब उनके हायर एजुकेशन या करियर बनाने का दौर शुरू होता है. ज्‍यादा समय मिलने का मतलब है कि आप रेगुलर बेसिस पर उनके लिए छोटी छोटी बचत कर सकते हैं, जो लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस बन जाए. इसके लिए बेस्‍ट है कि SIP का विकल्‍प चुनें, जिसमें एक साथ नहीं बल्कि मंथली बेसिस पर निवेश करना होता है. 

SIP for Retirement : रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड 17 से 22% दे रहे एनुअलाइज्ड रिटर्न, मंथली 10 हजार करें एसआईपी तो 25 साल में कितना मिलेगा

Advertisment

अब आप सोच रहे होंगे कि बच्‍चों के नाम पर SIP किन स्‍कीम में करें. इसका भी आसान उपाय है. कुछ म्‍यूचुअल फंड हाउस बच्‍चों के नाम पर इक्विटी सेग्‍मेंट में चाइल्‍ड म्‍यूचुअल फंड (Child Mutual Fund) ऑफर करते हैं, जिनमें कम से कम लॉक इन पीरियड 5 साल को होता है.  इनमें से ज्‍यादातर में इक्विटी फंडों की तरह हाई रिटर्न मिल रहा है. इन स्‍कीम में छोटा छोटा अमाउंट जमाकर लॉन्‍ग टर्म में आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. हमने यहां ऐसी ही 3 स्‍कीम के बारे में जानकारी दी है, जिनका प्रदर्शन देखकर आप इनका महत्‍व समझ सकते हैं. 

1. ICICI Prudential Child Care Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्‍ड केयर फंड के रेगुलर प्‍लान को 23 साल पहले 31 अगस्‍त 2001 को शुरू किया गया था. इस दौरान फंड का लम्‍प सम निवेश पर रिटर्न 15.94 फीसदी सालाना रहा है. जबकि SIP करने पर 14.76 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है. फंड का लेटेस्‍ट AUM 1314.85 करोड़ रुपये है. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.20 फीसदी है. अगर कम से कम 5 साल के लिए निवेश बनाए रखना है तो ये स्‍कीम बेहतर विकल्‍प है. इसके पोर्टफोलियो में टॉप होल्डिंग्‍स में Bharti Airtel, Ultratech Cement, Interglobe Aviation, JSW Steel और Ambuja Cements के स्‍टॉक शामिल हैं. 

Investment : 5 साल की FD या 5 साल के लिए ELSS, 10 लाख करना है लॉक तो क्या चुनें विकल्प

5000 रुपये की SIP को बनाया 1 करोड़ रुपये 

23 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 14.76%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये 
23 साल में कुल निवेश : 13,80,000 रुपये 
23 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 99,53,989 रुपये 

लम्‍प सम : 1 लाख के बन गए 31 लाख 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्‍ड केयर फंड 31 अगस्‍त 2001 को शुरू किया गया था और तब से अब तक लम्‍प सम निवेश पर 15.94 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिला है. यानी जिसने इस फंड के शुरू होने पर इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया था, अब उसका पैसा बढ़कर 30,84,200 रुपये हो गया होगा. यानी 30 गुना रिटर्न. फंड न 1 साल में लम्‍प सम निवेश पर 37 फीसदी, 3 साल में 16.57 फीसदी और 5 साल में 17.13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. 

2. HDFC Children's Fund Regular Plan

एचडीएफसी चिल्‍ड्रेंस फंड के रेगुलर प्‍लान को 2 मार्च 2021 को शुरू किया गया था. शुरू होने के बाद से इस फंड ने लम्‍प सम निवेश पर 16.76 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. जबकि एसआईपी करने वालों को 23 साल में 16.2 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है.  30 नवंबर 2024 तक इस फंड का कुल एयूएम 9937.45 करोड़ रुपये है. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.73 फीसदी है. अगर कम से कम 5 साल के लिए निवेश बनाए रखना है तो ये स्‍कीम बेहतर विकल्‍प है. इसके पोर्टफोलियो में टॉप होल्डिंग्‍स में HDFC Bank, ICICI Bank, Larsen and Toubro, Reliance Industries, Infosys Limited के स्‍टॉक शामिल हैं. 

Highest SIP Return : HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम ने 5000 रुपये की SIP को बनाया पूरे 4 करोड़, रिटर्न देने में बनी लार्जकैप कैटेगरी की नंबर 1

5000 रुपये की SIP को बनाया 1.3 करोड़ रुपये 

23 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16.2%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये 
23 साल में कुल निवेश : 13,80,000 रुपये 
23 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1,22,99,207 रुपये 

लम्‍प सम : 1 लाख के बन गए 39 लाख 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्‍ड केयर फंड 2 मार्च 2021 को शुरू किया गया था और तब से अब तक लम्‍प सम निवेश पर 16.76 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिला है. यानी जिसने इस फंड के शुरू होने पर इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया था, अब उसका पैसा बढ़कर 38,63,717 रुपये हो गया होगा. यानी करीब 39 गुना रिटर्न. फंड न 1 साल में लम्‍प सम निवेश पर 29.45 फीसदी, 3 साल में 17.29 फीसदी, 5 साल में 19.67 फीसदी और 10 साल में 14.56 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. 

SIP Winner : दिग्गज शेयरों के दम पर एसआईपी विनर बनी HDFC MF की बिगेस्ट स्कीम, 10 करोड़ फंड के लिए कितना करना पड़ा मंथली निवेश

3. Tata Young Citizens Fund

टाटा यंग सिटीजेंस फंड के रेगुलर प्‍लान को 14 अक्‍टूबर 1995 को शुरू किया गया था. शुरू होने के बाद से इस फंड ने लम्‍प सम निवेश पर 13.24 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. जबकि एसआईपी करने वालों को 29 साल में 13.17 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है.  31 अक्‍टूबर 2024 तक इस फंड का कुल एयूएम 367 करोड़ रुपये है. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.56 फीसदी है. अगर कम से कम 5 साल के लिए निवेश बनाए रखना है तो ये स्‍कीम बेहतर विकल्‍प है. इसके पोर्टफोलियो में टॉप होल्डिंग्‍स में HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Industries, Infosys, Tata Consultancy Services के स्‍टॉक शामिल हैं. 

5000 रुपये की SIP को बनाया 1.7 करोड़ रुपये 

23 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 13.17%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये 
29 साल में कुल निवेश : 17,40,000 रुपये 
29 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1,71,20,621 रुपये 

लम्‍प सम : 1 लाख के बन गए 37 लाख 

टाटा यंग सिटीजेंस फंड के रेगुलर प्‍लान को 14 अक्‍टूबर 1995  को शुरू किया गया था और तब से अब तक लम्‍प सम निवेश पर 13.24 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिला है. यानी जिसने इस फंड के शुरू होने पर इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया था, अब उसका पैसा बढ़कर 36,81,255 रुपये हो गया होगा. यानी करीब 37 गुना रिटर्न. फंड ने 1 साल में लम्‍प सम निवेश पर 21.27 फीसदी, 3 साल में 14.86 फीसदी, 5 साल में 19.24 फीसदी और 10 साल में 12.09 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. 

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Child Plans SIP Return Investment Mutual Fund