scorecardresearch

PSEB 10th Result 2024 Updates: पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 97.24% बच्चे सफल, यहां से चेक करें रिजल्ट

Punjab Board 10th Result 2024 Live Updates: इस साल सफल हुए बच्चे अपने मैट्रिक के नतीजे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in या pseb.ac.in/resultsया indiaresults.com पर कल यानी 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से देख सकते हैं.

Punjab Board 10th Result 2024 Live Updates: इस साल सफल हुए बच्चे अपने मैट्रिक के नतीजे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in या pseb.ac.in/resultsया indiaresults.com पर कल यानी 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PSEB 10th results

PSEB 10th Result 2024 Live Updates: नतीजे आने के बाद पंजाब में जश्न का दौर जारी है. अदिति (बाएं) और अलीशा (दाएं), दोनों राज्य टॉपर्स अपनी कड़ी मेहनत के फल का आनंद लेते हुए. (Image: Gurmeet Singh)

PSEB Class 10th Result 2024 Live Updates: इस साल 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित 10वीं के नतीजों का एलान पंजाब बोर्ड ने कर दिया है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से नतीजों के साथ टॉपर्स के नाम का भी एलान किया गया. लुधियाना की अदिती ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया. दूसरे स्थान लुधियाना की ही अलीशा हैं. नतीजे आने के बाद पंजाब में जश्न का दौर जारी है. 

बच्चियों का दबदबा कायम, पासिंग परसेंटेज घटा

पिछले वर्ष की तरह, इस बार भी बच्चियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पॉसिंग परसेंटेज 98.11 और लड़कों का पासिंग परसेंटेज 96.47% है. हालांकि दसवीं का पासिंग परसेंटेज इस बार घटा है. मैट्रिक में 97.24 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 97.54 फीसदी बच्चे पास हुए थे.

Advertisment

Also Read: UPSC CSE Toppers 2023: टॉप 10 कैंडिडेट्स ने कहां से की है पढ़ाई? यूपीएससी टॉपर्स ने परीक्षा के लिए क्या चुने थे सब्जेक्ट

10वीं की परीक्षा के लिए इतने लाख बच्चे हैं पंजीकृत

पंजाब बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए इस साल 2,97,048 बच्चे पंजीकृत थे. जिनमें 2,81,098 बच्चे मैट्रिक की परीक्षा शामिल हुए. नतीजों के एलान के बाद बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस बार दसवीं में 2,73,348 बच्चे पास हुए हैं. वहीं कुल 394 बच्चे 10वीं की परीक्षा में असफल भी रहे, जो कुल बच्चों के परसेंटेज का 0.14 फीसदी हिस्सा हैं.

इस साल सफल हुए बच्चे अपने मैट्रिक के नतीजे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in या pseb.ac.in/resultsया  indiaresults.com पर कल यानी 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से देख सकते हैं.

PSEB 10th Result 2024 Live Updates: ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in या indiaresults.com पर जाएं.

होम पेज पर नजर आ रहे रिजल्ट (Results) सेक्शन पर क्लिक करें.

अगर पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक (Punjab Board Class 10th Result 2024 link) एक्टिव हो गया हो तो इस पर क्लिर करें. एक नया विंडो खुलेगा.

अब मांगी गई डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्मतिथि भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

ऐसा करते हीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे स्क्रीन पर नजर आएगा.

रिजल्ट यानी अपने स्कोरकार्ड को सेव या डाउनलोड कर लें. भविष्य में उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.

Punjab