/financial-express-hindi/media/media_files/8EFzwtsXmxXluxXhuyyI.jpg)
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस साल लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में देशभर में टॉप किया. (Image: Express Photo/ File)
UPSC CSE Toppers 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस साल लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में देशभर में टॉप किया. उड़ीसा के अनिमेष प्रधान को दूसरी रैंक और तीसरी रैंक तेलंगाना की डोनुरु अनन्या रेड्डी को मिली. इस परीक्षा में सफल ज्यादातर उम्मीदवार देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से हैं. पहली रैंक हासिल करने वाले आदित्य आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं. सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले पहले दस उम्मीदवारों ने किस संस्थान से पढ़ाई की है? इस परीक्षा के यूपीएससी टॉपर्स का ऑप्शनल सब्जेक्ट क्या रहा; आइए जानते हैं इसके बारे में..
UPSC Topper AIR 1: आदित्य श्रीवास्तव (IIT Kanpur)
आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल की. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य ने अपनी शुरूआती शिक्षा सीएमएस लखनऊ की अलीगंज शाखा से पूरी की. आईआईटी कानपुर से उन्होंने बीटेक-एमटेक डुअल डिग्री हासिल की. लेटेस्ट नेशनल इंस्टीट्यूट रैकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF 2023 ranking) में कानपुर आईआईटी चौथे स्थान पर है.
पूढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य बेंगलुरू स्थित मल्टीनेशनल कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) में 15 महीने काम किया. नौकरी छोड़ने से पहले साल 2020 से ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. यह उनका तीसरा अटेंप्ट था. अपने पहले प्रयास में आदित्य इंटरव्यू चरण तक नहीं पहुंच पाए थे. दूसरे प्रयास (2022 UPSC CSE) में उन्हें 236वीं रैंक हासिल की थी. जिसके बाद आदित्य का चयन आईपीएस के लिए हुआ. हैदराबाद स्थित सरदार बल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में फिलहाल बतौर ट्रेनी प्रशिक्षण हासिल कर रहे थे.
इस ट्रेनिंग के साथ-साथ वह सिविल सेवा परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर आईएएस बनने के लिए तैयारी भी कर रहे थे. कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क की बदौलत आदित्य अब सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर बन गए हैं. आदित्य ने एएनआई से बताया कि अच्छी रैंक हासिल करने के लिए उन्होंने लगातार काफी मेहनत की. अपनी खामियों को पहचानकर उसको सुधारने का प्रयास किया. कमियों को दूर करने के लिए मेहनत के साथ वह सही दिशा में काम .करने के लिए स्ट्रैटेजी बनाई. आदित्य को उम्मीद नहीं थी वह टॉप कर जाएंगे लेकिन वह चाहते थे कि पहले 70 में उन्हें जगह मिल जाए ताकि उनका चयन आईएएस के लिए हो जाए. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर उम्मीदवारों के लिए उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प के कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क के साथ तैयारी करने से जरूर कामयाबी सकती है.
UPSC Topper AIR 2: अनिमेष प्रधान (NIT, Rourkela)
सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक करने वाले अनिमेष ओडिशा के मूल निवासी हैं. उन्होंने इस परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में समाजशास्त्र (sociology) चुना था. अपने पहले ही प्रयास में अनिमेष ने सिविल सेवा परीक्षा पास की. उन्होंने राउरकेला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी (NIT, Rourkela) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की थी. लेटेस्ट एनआईआरएफ 2023 में एनआईटी राउरकेला 16वें स्थान पर है.
उन्होंने अपनी खुशी अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ साझा की लेकिन उन्हें अपनी मां की याद आई जिनका पिछले महीने कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था. बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिमष ने एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया. वह वर्तमान में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सूचना प्रणाली अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. दुर्भाग्य से कुछ साल पहले टॉपर ने अपने पिता को भी खो दिया. प्रधान ने अपनी स्कूली शिक्षा कलिंगा डीएवी स्कूल से पूरी की. अनिमेष की बहन वर्तमान में बागवानी विभाग में कार्यरत हैं.
UPSC Topper AIR 3: दोनुरू अनन्या रेड्डी (Delhi University)
दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से जिओग्राफी में बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल करने वाली अनन्या रेड्डी ने सिविल सेवा परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की. लेटेस्ट NIRF रैंकिंग में ये कॉलेज टॉप स्थान पर रहा. अनन्ना मूल रूप से तेलंगाना के महबूबनगर जिले की रहने वाली हैं. 2021 में बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने हैदराबाद में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने शुरूआती शिक्षा अपने गृह जिले में पूरी की. उसके बाद हैदराबाद में आगे की पढ़ाई की.
अनन्या ने प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द इडियन एक्सप्रेस को बताया कि मिरांडा हाउस से पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर की तलाश शुरू की. इस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि सिविल सेवा उनके लिए बेहतर विकल्प है. इसमें देश सेवा के साथ-साथ प्रशासनिक पदों पर रहकर काम करने भी मौका मिलेगा. अनन्या ने कहा कि इस मिश्रण ने यूपीएससी की ओर उन्हें आकर्षित किया. सिविल सेवा परीक्षा के लिए अनन्या ने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में मानव विज्ञान यानी एंथ्रोपॉलॉजी (Anthropology) को चुना था. बिना कोचिंग के उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा में कामयाबी हासिल की. रेड्डी के पिता एक छोटे बिजनेसमैन हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. अनन्या क्रिकेट काफी पसंद करती हैं. तैयारी के दौरान वह दिन में 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी हालंकि इसके लिए वह किसी स्पेशल पैटर्न का पालन नहीं करती थी.
UPSC Topper AIR 4: पीके सिद्धार्थ रामकुमार (University of Kerala)
केरल के रहने वाले सिद्धार्थ को सिविल सेवा परीक्षा में चौथी रैंक मिली. उन्होंने इस परीक्षा के लिए एंथ्रोपोलॉजी को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर रखा था. अपने पांच प्रयासों में इस बार सिद्धार्थ को सबसे अधिक अंक मिले हैं. सिद्धार्थ ने केरल यूनिवर्सिटी से ऑर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन की. फिलहाल वह हैदराबाद आईपीएस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे थे.
2019 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 2020 सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए थे. अपने पहले प्रयास में सिद्धार्थ ने इस परीक्षा में 181वीं रैंक हासिल की थी और उन्हें भारतीय डाक और दूरसंचार लेखा और वित्त सेवा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. अगले प्रयास में उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ. तीसरे प्रयास में सिद्धार्थ ने 121वीं रैंक हासिल की.
UPSC Topper AIR 5: रुहानी (Delhi University)
रुहानी को इस बार सिविल सेवा परीक्षा में 5वीं रैंक मिली है. रुहानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. डिग्री हासिल करने के बाद रुहानी ने अपने छठे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से इसी विषय में पीजी की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी के रूप में नीति आयोग में दो साल तक काम किया है. वह वर्तमान में हैदराबाद में आईपीएस अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं.
अखिल भारतीय स्तर पर पांचवीं रैंक हासिल करने वाली रुहानी ओल्ड गुरुग्राम (Old Gurugram) की रहने वाली हैं. वह एक सरकारी टीचर की बेटी हैं. अपने पांचवें प्रयास में उन्होंने 159वीं रैंक हासिल की थी. अच्छी रैंक की बदौलत रुहानी का पिछले साल आईपीएस के चयन हुआ था. वह हैदराबाद आईपीएस अकादमी में बतौर ट्रेनी प्रशिक्षण ले रहीं थीं. अपनी ट्रेनिंग के साथ-साथ आईएएस बनने के लिए रुहानी सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी भी कर रही थी. उनकी छोटी बहन एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करती हैं.
इस बार पहले टॉप 5 में जगह पाने वाले तीन उम्मीदवार आदित्य श्रीवास्तव, सिद्धार्थ और रुहानी हैदराबाद आईपीएस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं. हालांकि इस कामयाबी के बाद अब वह इस्तीफा देकर आईएएस की ट्रेनिंग लेने मसूरी स्थित लाल बहादुर शात्री अकादमी पहुंचेंगे.
UPSC Topper AIR 6: सृष्टि डबास (Delhi University)
दिल्ली की रहने वाली सृष्टि डबास ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. वह वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय में मानव संसाधन अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ भी काम किया है. उनके पिता भी दिल्ली पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक के रूप में कार्यरत थे. पहले प्रयास में डबास को सिविल सेवा परीक्षा में 6वीं रैंक मिली है.
UPSC Topper AIR 7: अनमोल राठौर (National Law University Gujarat)
अपने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास करने वाली अनमोल ने जम्मू-कश्मीर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने इस परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में लॉ चुना था. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) की लड़की ने पिछले साल जेकेएएस परीक्षा (JKAS examination) में भी टॉप किया था. वह जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के सदस्य के रूप में ट्रेनिंग ले रही हैं.
UPSC Topper AIR 8: आशीष कुमार (IIT Kharagpur)
सिविल सेवा परीक्षा में आठवीं रैंक हासिल करने वाले आशीष कुमार ने खड़गपुर आईआईटी से बीटेक-एमटेक की पढ़ाई की है. कुमार ने इस परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में समाजशास्त्र (sociology) को चुना था. कुमार ने अपने पांचवें प्रयास में यह परीक्षा पास की. वह खाना पकाने को अपनी ताकत में से एक मानते हैं.
UPSC Topper AIR 9: नौशीन (Delhi University)
नौशीन को अपने चौथे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में नौवीं रैंक मिली. इस परीक्षा के लिए नौशीन ने इतिहास को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना था. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली नौशीन दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं. नौशीन के पिता प्रसार भारती में निदेशक हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. उनके बड़े भाई और बहन पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों (PSU) में काम करते हैं.
2019 में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौशीन 2020 और 2021 में सिविल सेवा परीक्षाओं में शामिल हुईं और प्रीलिम्स और मेन्स क्लियर कीं. वह 2022 का प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाईं. नौशीन ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अगर इस साल भी वह सिविल सेवा परीक्षा में असफल हो जाती तो उन्हें एक गैप लेना पड़ता. उसके बाद अगले साल वह प्रयास करती. डीयू की इस छात्रा ने अपने शुरुआती प्रयासों में कोचिंग मैटेरियल पर भरोसा किया. इस बार उन्होंने अखबारों की मदद से तैयारी करने का फैसला किया था.
UPSC Topper AIR 10: ऐश्वर्यम प्रजापति (NIT Uttarakhand)
ऐश्वर्यम् प्रजापति ने उत्तराखंड एनआईटी से बीटेक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल की. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली ऐश्वर्यम् ने इस परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में समाजशास्त्र (sociology) को चुना था. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Rani Lakshmibai Senior Secondary School) से पूरी की.