/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/15/dpzGubBaFKU4zoMPWJKf.jpg)
PSEB Punjab Board 10th Result 2025 Date Time : इस साल 10 मार्च से 4 अप्रैल के बीच मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा दिए बच्चे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.(Image: Web/PSEB)
pseb.ac.in, indiaresults.com, punjab 10th result.indiaresults.com, PSEB Punjab Board 10th Result 2025 Date Time, PSEB Result 2025, Matric Exam Results, PSEB 10th sarkari result 2025: पंजाब के लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB), मोहाली कल यानी 16 मई 2025, शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे के बाद कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है. यह जानकारी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी की है.
इस साल मार्च-अप्रैल 2025 में आयोजित मैट्रिक 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल बच्चों को अपने नतीजों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें बोर्ड परीक्षा रोल नंबर जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी.
PSEB Result 2025: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट आने के बाद बच्चे यहां बताए गए तरीकों से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट
यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी मैट्रिक 10वीं बोर्ड परीक्षा की प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे एक्विव रिजल्ट लिंक Matric (10th Class) Examination Provisional Result March 2025 पर क्लिक करें
- अब बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें.
- अब Find Results बटन पर क्लिक करें.
- फिर अपना नाम, रोल नंबर, पिता और माता के नाम की पुष्टि करके Get बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी.
इंटरनेट न काम करने, बेवसाइट न खुलने पर SMS के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट
इंटरनेट न काम करने, बेवसाइट न खुलने पर पंजाब बोर्ड मैट्रिक 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकेंगे. यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में कुछ इस फार्मेट में टाइप करें - PB10 (स्पेस) रोल नंबर (उदाहरण के लिए PB10 123456789).
- और इसे 5676750 पर भेज दें.
- कुछ ही समय में आपका PSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट SMS के जरिए मिल जाएगा.
डिजिलॉकर पर ऐसे देख पाएंगे अपनी मार्कशीट
सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in और डिजिलॉकर ऐप ओपन करें
स्क्रीन पर बायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर भरें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Punjab School Education Board चुनें. आप चाहें तो सर्च बॉक्स में टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
अब "PSEB Punjab Board Matric 10th Class 2025 Marksheet" विकल्प पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, ईयर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
कब हुई बोर्ड परीक्षा
इस साल जनवरी की शुरूआत में जारी एग्जाम डेटशीट के मुताबिक पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने मैट्रिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच कराई थी.
पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां मिलेगा?
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे.
पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2024 में प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 98.01%, सरकारी स्कूलों का 97.32% और एडेड स्कूलों का 93.71% रहा. इस साल कुल 2,81,098 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 2,73,348 बच्चे परीक्षा में पास हुए थे. अमृतसर जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 99.24% पासिंग परसेंटेज हासिल किया, जबकि फतेहगढ़ साहिब सबसे कम 94.51% के साथ रहा.
कुल 2,81,098 छात्रों में से 2,73,348 पास हुए थे, जिससे कुल पास प्रतिशत 97.24% रहा. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.11% और लड़कों का 96.47% रहा. टॉपर्स में लुधियाना की अदिति ने 100% अंक लाकर पहला स्थान पाया, जबकि अलीशा शर्मा (लुधियाना) और कर्मनप्रीत कौर (अमृतसर) ने 99.23% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया था.