/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/14/CQXysd6H6br1dXDGJbGE.jpg)
पंजाब बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने मोहाली स्थित PSEB मुख्यालय में 12वीं के नतीजे जारी किए. Photograph: (Express photo)
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पंजाब बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी किए. मोहाली स्थित PSEB मुख्यालय से पंजाब बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने 12वीं के नतीजे जारी किए. अब इस साल 19 फरवरी से 4 मार्च के बीच सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दिए बच्चे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in रिजल्ट चेक और डाउनलोक कर सकते हैं.
PSEB Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट
यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे एक्विव रिजल्ट लिंक Senior Secondary (10+2) Examination Provisional Result March 2025 पर क्लिक करें
- अब बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें.
- अब Find Results बटन पर क्लिक करें.
- फिर अपना नाम, रोल नंबर, पिता और माता के नाम की पुष्टि करके Get बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 12वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी.
प्रॉविजनल मार्कशीट में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पिता और माता का नाम, स्कूल और जिले का नाम, स्ट्रीम, सेट, कैटेगरी जैसे रेगुलर या डिस्टेंस, जनरल फ्रेश या रीपिट, इसके अलावा सभी सब्जेक्ट के मार्क्स, ग्रेड, रिजल्ट और ओवर ऑल ग्रेड जैसे डिटेल नजर आएंगे. सभी को ध्यान पूर्वक चेक करें.
मैसेज के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 12वीं का रिज़ल्ट SMS से देखने के लिए, मोबाइल के मैसेज बॉक्स में PB12 (स्पेस) रोल नंबर या नाम टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें. कुछ ही समय में आपका रिज़ल्ट SMS के ज़रिए मिल जाएगा.
बरनाला की हरसिरत कौर ने किया टॉप
पंजाब बोर्ड (PSEB) 2025 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में हरसिरत कौर ने 100% अंक हासिल कर टॉप किया है. वह बरनाला जिले से हैं. दूसरे स्थान पर मनवीर कौर रही हैं, जो फिरोजपुर से हैं और उन्होंने 99.60% अंक हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर अर्श हैं, जो मानसा जिले से हैं. उन्होंने भी 99.60% अंक पाए हैं.
टॉप 3 में सिर्फ बच्चियां
पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मार ली है. टॉप 3 में सिर्फ और सिर्फ बच्चियों ने जगह बनाई है यानी इस बार मेरिट लिस्ट पर बेटियों का जलवा पूरी तरह छाया रहा. हरसिरत कौर ने 100% अंक के साथ टॉप किया, तो मनवीर कौर और अर्श ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
रैंक - नाम- डिस्ट्रिक्ट - परसेंटेज
रैंक 1- हरसिरत कौर - बरनाला - 100% अंक (साइंस स्ट्रीम)
रैंक 2 - मनवीर कौर - फिरोजपुर - 99.60% अंक (साइंस स्ट्रीम)
रैंक 3 - अर्श - मानसा - 99.60% अंक (ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम)
कौन हैं टॉपर
पंजाब कक्षा 12वीं के रिज़ल्ट में टॉप 3 रैंक लड़कियों ने ही हासिल की हैं. पहले दो टॉपर्स साइंस स्ट्रीम से हैं, जबकि तीसरा स्थान ह्यूमैनिटीज की एक छात्रा ने प्राप्त किया है. इस बार फिर से लड़कियों ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
बरनाला जिले की हरसीरत कौर ने पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर टॉप किया है. वह सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर (Sarvhitkari Senior Secondary Vidya Mandir) की छात्रा हैं. 100% अंक लाकर हरसीरत ने न सिर्फ अपने स्कूल, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है.
फिरोजपुर की मनवीर कौर ने S.S. Memorial Senior Secondary Public School से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर दूसरी रैंक हासिल की है. उनका कम उम्र में होना टाई-ब्रेक में उन्हें फायदा दिला गया, जिससे वह टॉप 3 में जगह बना पाईं.
पंजाब बोर्ड 12वीं में बच्चियों का दबदबा
पंजाब बोर्ड (PSEB) कक्षा 12वीं रिज़ल्ट 2025 के आंकड़ों के अनुसार कुल 2,65,388 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2,41,506 पास हुए. कुल पासिंग परसेंटेज 91% रहा. लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां 1,24,229 में से 1,17,175 पास हुईं और उनका पासिंग परसेंटेज 94.32% रहा. वहीं, 1,41,156 लड़कों में से 1,24,328 पास हुए और उनका पासिंग परसेंटेज 88.08% रहा. खास बात यह रही कि 3 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी और सभी पास हुए, जिससे उनका पासिंग परसेंटेज 100% रहा.
कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा और कितने हुए पास
एग्जाम में बैठे | कितने हुए पास | पासिंग परसेंटेज | |
कुल बच्चे | 2,65,388 | 2,41,506 | 91% |
लड़किया | 1,24,229 | 1,17,175 | 94.32% |
लड़के | 1,41,156 | 1,24,328 | 88.08% |
ट्रांसजेंडर | 3 | 3 | 100% |
कब कराई गई थी परीक्षाएं
PSEB मोहाली बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थीं, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 फरवरी से 4 मार्च तक हुईं. ये परीक्षाएं तीनों स्ट्रीम्स – साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स – के लिए आयोजित की गई थीं.
पिछले साल कमतर रिजल्ट
PSEB 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में इस बार 91 फीसदी बच्चे सफल हुए, जो पिछले साल से कम है. 2024 में 12वीं का पासिंग परसेंटेज 93.04% था.
पिछले साल कैसा था रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 में कुल 2,84,452 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,64,662 छात्र पास हुए थे और कुल पासिंग परसेंटेज 93.04% रहा. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, जहां लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 95.74% और लड़कों का 90.74% रहा. टॉपर्स की बात करें तो पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में लुधियाना के BCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एकमप्रीत सिंह ने 100% अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री मुक्तसर साहिब के रवि उदय सिंह ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
पिछले साल के टॉपर्स में एकमप्रीत सिंह ने लुधियाना से कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया था. दूसरे स्थान पर रवि उदय सिंह रहे, जिन्होंने मुक्तसर साहिब से नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में शानदार प्रदर्शन किया था. तीसरे स्थान पर अश्विनी रही, जिन्होंने बठिंडा से मेडिकल स्ट्रीम में अपनी सफलता का परचम लहराया था.
- May 14, 2025 19:49 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: टॉपर हरसीरत कौर ने 12वीं में कौन-कौन सब्जेक्ट पढ़े
12वीं में हरसीरत कौर के जनरल इंग्लिश, जनरल पंजाबी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी जैसे 5 कोर सब्जेक्ट थे. इसके अलावा एनवायरमेंट्ल और कंप्यूटर साइंस ऑप्शनल के तौर शामिल रहा. पंजाब के बरनाला स्थित सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर स्कूल की हरसीरत (साइंस स्ट्रीम, रेगुलर मोडस, फ्रेश कैंडिडेट) ने 500 में से 500 अंक हासिल कर राज्यभर में टॉप किया है.
- May 14, 2025 19:34 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: पंजाब बोर्ड ने जारी की मेरिट लिस्ट
12वीं के नतीजों के बाज अब पंजाब बोर्ड ने मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. 13 पेजों के इस लिस्ट में 14वीं रैंक तक कुल 290 लड़के-लड़कियों के नाम शामिल है. इनमें साइंस, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज और वोकेशनल स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दिए बच्चों के नाम शामिल हैं. मेरिट लिस्ट में क्रमवार स्ट्रीम, रोल नंबर, छात्र-छात्राओं के नाम, उनकी जन्म तिथि,स्कूल का नाम, रैंक, 12वीं की परीक्षा में मिले अंक, कुल अंक और परसेंटेज का जिक्र किया गया है.
- May 14, 2025 19:22 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्टेटस
एग्जाम में बैठे - 2,65,388
पास हुए - 2,41,506 (91.0011%)
कंपार्टमेंट - 17,844 (6.7237%)
फेल हुए - 5,950 (2.2420%)
रिजल्ट नहीं जारी किए - 88 (0.0332%)
- May 14, 2025 19:09 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, पंजाब शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजों में लड़कियों का दबदबा रहा. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 2,65,388 छात्र-छात्राएं बैठे और इनमें से 2,41,506 पास हुए. इस बार 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 91% रहा. 2025 की PSEB 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां 1,24,229 में से 1,17,175 पास हुईं और उनका पासिंग परसेंटेज 94.32% रहा. वहीं, 1,41,156 लड़कों में से 1,24,328 पास हुए और उनका पासिंग परसेंटेज 88.08% रहा. खास बात यह रही कि 3 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी और सभी पास हुए, जिससे उनका पासिंग परसेंटेज 100% रहा. परीक्षा में भाग लिए सभी बच्चों को पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उज्ज्वल भविष्य के लिए की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने एक बयान में कहा - 12वीं बोर्ड परीक्षा में नाम रोशन करने वाली लड़कियों को मुबारकबाद देता हूं और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकाएनाए भेजता हूं.
- May 14, 2025 18:42 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं में 91% बच्चे पास, पासिंंग परसेंटेज कम
इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 2,65,388 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 2,41,506 छात्र पास हुए, जिससे कुल पासिंग परसेंटेज 91% रहा. पिछले साल यह आंकड़ा 93.04% था. पंजाब बोर 12वीं परीक्षा 2024 में कुल 2,84,452 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,64,662 छात्र पास हुए थे.
- May 14, 2025 17:51 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: पासिंग परसेंटेज में अमृतसर बना टॉपर
पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजों में अमृतसर ने जिलेवार पास प्रतिशत में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. अमृतसर का पास प्रतिशत 96.29% रहा, जो इस बार के नतीजों में टॉपर रहा.
- May 14, 2025 17:49 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं में 5950 हुए फेल, लेकिन कई को मिला सुधार का भी मौका
इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजों में 2,41,506 छात्र पास हुए, लेकिन 5,950 छात्रों को इस बार फेल घोषित किया गया. हालांकि, चिंता की बात नहीं, क्योंकि 17,844 छात्रों को कंपार्टमेंट का मौका दिया गया है, जिससे वे अगले मौके पर अपनी मेहनत और सुधार से फिर से परीक्षा दे सकते हैं. इसके अलावा, 88 छात्रों के परिणाम फिलहाल रोक दिए गए हैं.
- May 14, 2025 17:47 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: मनवीर कौर ने अपनी कम उम्र से हासिल की दूसरी रैंक
फिरोजपुर की मनवीर कौर ने S.S. Memorial Senior Secondary Public School से कक्षा 12वीं की विज्ञान शाखा में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर दूसरी रैंक अपने नाम की. और खास बात यह रही कि उनका युवा आयु ही उन्हें टाई-ब्रेक में बढ़त दिला गई, जिससे वह दूसरे स्थान पर आईं.
- May 14, 2025 17:46 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: मानसा की Arsh को भी मिले 500 में से 498 अंक, बनी तीसरी टॉपर
मानसा के श्री तारा चंद विद्या मंदिर की छात्रा Arsh ने ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम में 500 में से 498 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. खास बात यह है कि उन्हें भी दूसरी टॉपर मनवीर कौर के जितने ही अंक मिले हैं, लेकिन उम्र के आधार पर उन्हें तीसरा स्थान दिया गया.
- May 14, 2025 17:23 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: मनवीर कौर ने 99.60% के साथ दूसरी रैंक हासिल की
फिरोजपुर की मनवीर कौर ने S.S. Memorial Senior Secondary Public School से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर दूसरी रैंक हासिल की है. उनका कम उम्र में होना टाई-ब्रेक में उन्हें फायदा दिला गया, जिससे वह टॉप 3 में जगह बना पाईं.
- May 14, 2025 17:21 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: लड़कियों का टॉप 3 मेरिट पर कब्ज़ा
पंजाब कक्षा 12वीं के रिज़ल्ट में टॉप 3 रैंक लड़कियों ने ही हासिल की हैं. पहले दो टॉपर्स साइंस स्ट्रीम से हैं, जबकि तीसरा स्थान ह्यूमैनिटीज की एक छात्रा ने प्राप्त किया है. इस बार फिर से लड़कियों ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
- May 14, 2025 17:19 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: हरसीरत कौर ने 100% अंक लेकर टॉप किया
बरनाला जिले की हरसीरत कौर ने पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर टॉप किया है. वह सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर (Sarvhitkari Senior Secondary Vidya Mandir) की छात्रा हैं. 100% अंक लाकर हरसीरत ने न सिर्फ अपने स्कूल, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है.
- May 14, 2025 17:13 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: यहां से चेक करें अपना रिजल्ट
यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे एक्विव रिजल्ट लिंक Senior Secondary (10+2) Examination Provisional Result March 2025 पर क्लिक करें
- अब बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें.
- अब Find Results बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 12वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी.
प्रॉविजनल मार्कशीट में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पिता और माता का नाम, स्कूल और जिले का नाम, स्ट्रीम, सेट, कैटेगरी जैसे रेगुलर या डिस्टेंस, जनरल फ्रेश या रीपिट, इसके अलावा सभी सब्जेक्ट के मार्क्स, ग्रेड, रिजल्ट और ओवर ऑल ग्रेड जैसे डिटेल नजर आएंगे. सभी को ध्यान पूर्वक चेक करें.
- May 14, 2025 16:55 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे 15 मई तक?
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 15 मई 2025 को कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट घोषित कर सकता है. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकेंगे. इस साल PSEB मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा में लगभग 2.81 लाख छात्र शामिल हुए हैं. रिजल्ट आने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.
- May 14, 2025 16:52 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: इस साल स्कूलों और बच्चों का परफार्मेंस
पंजाब बोर्ड 12वीं के रिज़ल्ट में स्कूल के हिसाब से देखा जाए तो सबसे बेहतर प्रदर्शन नॉन-गवर्नमेंट (प्राइवेट) स्कूलों का रहा है. इन स्कूलों से 70,763 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 65,437 पास हुए. यानी पासिंग परसेंटेज रहा 92.47%.
वहीं सरकारी स्कूलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां से 1,68,979 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1,53,794 पास हुए और पासिंग परसेंटेज 91.01% रहा.
बात करें एडेड (सरकारी सहायता प्राप्त) स्कूलों की तो इन स्कूलों से 25,646 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 22,275 ने सफलता हासिल की. इसका पासिंग परसेंटेज 86.86% रहा.
- May 14, 2025 16:50 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: पिछले साल स्कूलों और बच्चों का कैसा था परफार्मेंस
पिछले साल पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजों में भी स्कूलों और छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया था. सरकारी स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 92.57% रहा, जबकि नॉन-गवर्नमेंट (प्राइवेट) स्कूलों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 94.63% पासिंग परसेंटेज हासिल किया था. एडेड (सरकारी सहायता प्राप्त) स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 91.86% रहा. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. उनका पासिंग परसेंटेज लड़कों से 4% ज्यादा रहा.
- May 14, 2025 16:43 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: ऑनलाइन यहां से चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स का पालन करें
- सबसे पहले pseb.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
- "PSEB Class 12 Result" वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड और सेव कर लें.
- May 14, 2025 16:36 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: टॉप 3 पर सिर्फ लड़कियों का कब्जा
इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट में बेटियों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला है. टॉप 3 में सिर्फ लड़कियों ने ही जगह बनाई है और शानदार प्रदर्शन किया है.
पहला स्थान: बरनाला की हरसीरत कौर, जिन्होंने पूरे 100% अंक हासिल कर टॉप किया है.
दूसरा स्थान: फिरोजपुर की मनवीर कौर, जिन्होंने 99.60% अंक प्राप्त किए.
तीसरा स्थान: मानसा की अर्श, जिन्होंने भी 99.60% अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया.
इस बार मेरिट लिस्ट पर बेटियों का पूरा कब्ज़ा रहा
- May 14, 2025 16:35 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के नतीजे
पंजाब बोर्ड 12वीं के रिज़ल्ट में स्कूल के हिसाब से देखा जाए तो सबसे बेहतर प्रदर्शन नॉन-गवर्नमेंट (प्राइवेट) स्कूलों का रहा है. इन स्कूलों से 70,763 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 65,437 पास हुए. यानी पासिंग परसेंटेज रहा 92.47%. सरकारी स्कूलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां से 1,68,979 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1,53,794 पास हुए और पासिंग परसेंटेज 91.01% रहा. बात करें एडेड (सरकारी सहायता प्राप्त) स्कूलों की तो इन स्कूलों से 25,646 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 22,275 ने सफलता हासिल की. इसका पासिंग परसेंटेज 86.86% रहा.
- May 14, 2025 16:32 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: गावों के बच्चों का परफार्मेंस बेहतर
पंजाब बोर्ड 12वीं के रिज़ल्ट में गांवों ने शहरों को मामूली फर्क से पछाड़ दिया है! जहां शहरी इलाकों से 1,16,303 छात्र परीक्षा में बैठे और 1,05,537 पास हुए, वहीं पासिंग परसेंटेज 90.74% रहा. दूसरी ओर, गांवों से 1,49,085 छात्र मैदान में उतरे और 1,35,969 ने बाज़ी मार ली. गांवों का पासिंग परसेंटेज रहा 91.20% — यानी खेत-खलिहानों से आई मेहनत ने शहरी चकाचौंध को पीछे छोड़ दिया!
- May 14, 2025 16:29 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: कैसे रहे पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे
पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेटा
एग्जाम में बैठे कितने हुए पास पासिंग परसेंटेज कुल बच्चे 2,65,388 2,41,506 91% लड़किया 1,24,229 1,17,175 94.32% लड़के 1,41,156 1,24,328 88.08% ट्रांसजेंडर 3 3 100% - May 14, 2025 16:27 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं में बच्चियों का दबदबा
पंजाब बोर्ड (PSEB) कक्षा 12वीं रिज़ल्ट 2025 के आंकड़ों के अनुसार कुल 2,65,388 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2,41,506 पास हुए. कुल पासिंग परसेंटेज 91% रहा. लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां 1,24,229 में से 1,17,175 पास हुईं और उनका पासिंग परसेंटेज 94.32% रहा. वहीं, 1,41,156 लड़कों में से 1,24,328 पास हुए और उनका पासिंग परसेंटेज 88.08% रहा. खास बात यह रही कि 3 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी और सभी पास हुए, जिससे उनका पासिंग परसेंटेज 100% रहा.
- May 14, 2025 16:06 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए चाहिए होंगे ये डिटेल
रोल नंबर और नाम
- May 14, 2025 16:04 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: ये हैं पंजाब बोर्ड 12वीं की टॉपर
हरसिरत कौर (100%), मनवीर कौर (99.60%) और अर्श (99.60%)
- May 14, 2025 16:01 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: नहीं खुल रही वेबसाइट, अपनाएं ये विकल्प
पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in नहीं खुल रही है तो रिजल्ट जानने के लिए ये विकल्प अपना सकते हैं.
मैसेज के जरिए ट्राई करिए
पंजाब बोर्ड 12वीं का रिज़ल्ट SMS से देखने के लिए, मोबाइल के मैसेज बॉक्स में PB12 (स्पेस) रोल नंबर या नाम टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें. कुछ ही समय में आपका रिज़ल्ट SMS के ज़रिए मिल जाएगा.
- May 14, 2025 15:39 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: हरसिरत कौर बनीं पंजाब बोर्ड 12वीं टॉपर, ये है टॉप 3 लिस्ट
पंजाब बोर्ड (PSEB) 2025 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में हरसिरत कौर ने 100% अंक हासिल कर टॉप किया है. वह बरनाला जिले से हैं. दूसरे स्थान पर मनवीर कौर रही हैं, जो फिरोजपुर से हैं और उन्होंने 99.60% अंक हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर अर्श हैं, जो मानसा जिले से हैं. उन्होंने भी 99.60% अंक पाए हैं.
रैंक - नाम- डिस्ट्रिक्ट - परसेंटेज
रैंक 1- हरसिरत कौर - बरनाला - 100% अंक
रैंक 2 - मनवीर कौर - फिरोजपुर - 99.60% अंक
रैंक 3 - अर्श - मानसा - 99.60%
- May 14, 2025 15:35 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: ऐसे देखें रिजल्ट
यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट के ऊपर दिए गए ‘Results’ टैब पर क्लिक करें.
- अब ‘Click here to check result’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘Senior Secondary Examination Result’ पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर डालें और ‘Find Results’ पर क्लिक करें.
- May 14, 2025 15:33 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किए. अब इस 19 फरवरी से 4 मार्च के बीच सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दिए बच्चे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in रिजल्ट चेक और डाउनलोक कर सकते हैं.
- May 14, 2025 15:30 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं का पासिंग परसेंटेज पिछले साल से कम
पंजाब बोर्ड ने 12वीं परीक्षा 2025 के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 12वीं में 91% बच्चे सफल हुए, जो पिछले साल के 93.04% से कम है.
- May 14, 2025 15:28 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: क्या IE Education portal पर भी देख सकेंगे रिजल्ट?
IE एजुकेशन पोर्टल (education.indianexpress.com) पर PSEB कक्षा 12 का रिज़ल्ट जारी नहीं किया गया है. लेकिन पंजाब बोर्ड 12वीं के रिज़ल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी जैसे सप्लीमेंट्री एग्ज़ाम और री-वैल्यूएशन की तारीखें जानने के लिए छात्र इस पोर्टल पर जा सकते हैं.
- May 14, 2025 15:24 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: एडमिट खो गई, कैसे देखें रिजल्ट?
अगर कोई छात्र अपना PSEB कक्षा 12 का एडमिट कार्ड खो देता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में छात्र को अपने स्कूल से संपर्क करना चाहिए. स्कूल की मदद से वह अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है, जो PSEB कक्षा 12वीं मोहाली बोर्ड का रिज़ल्ट देखने के लिए जरूरी होती है.
- May 14, 2025 15:23 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
पंजाब बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025 की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. पासिंग परसेंटेज, डिस्ट्रिक्ट वाइज रिजल्ट और PSEB कक्षा 12 टॉपर्स लिस्ट जल्द ही घोषित की जाएगी.
- May 14, 2025 15:12 IST
Pseb.ac.in, Punjab Board Class 12th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस
पंजाब बोर्ड PSEB 12वीं क्लास का रिज़ल्ट घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही शुरू होगी.
- May 14, 2025 15:04 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पिछले साल कब आया था रिजल्ट
पिछले साल, पंजाब बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किए गए थे. छात्रों को 1 मई की सुबह जल्दी अपने मार्कशीट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने का मौका मिला था.
- May 14, 2025 15:02 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट
PSEB का रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स अपनाए
सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर एक्विव "Results" लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें.
अब मांगी गई डिटेल जैसे 12वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, नाम भरें
अपनी स्ट्रीम (जैसे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) चुनें.
आखिर में Submit" (सबमिट) पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.
- May 14, 2025 14:58 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए लिंक
रिजल्ट देखने के लिए यहां वेबसाइट्स देख सकते हैं.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in
रिजल्ट देखने के लिए एक वैकल्पिक पोर्टल indiaresults.com
छात्र-छात्राओं को सलाह है कि रिजल्ट देखने के लिए अपने पास 12वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी तैयार रखें.
- May 14, 2025 14:27 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पिछले सा कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 92.57% रहा, जबकि निजी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 94.63% का रिजल्ट दर्ज किया. सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 91.86% रहा. लड़कियों ने लड़कों से 4 प्रतिशत अंक ज्यादा हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे यह साबित हुआ कि वे शैक्षणिक रूप से लगातार आगे बढ़ रही हैं.
- May 14, 2025 14:26 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए कब एक्टिव होगा लिंक
पंजाब बोर्ड (PSEB) 12वीं रिजल्ट 2025 का लिंक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद एक्टिव कर दिया जाएगा. जैसे ही बोर्ड आधिकारिक रूप से रिजल्ट घोषित करेगा, छात्र pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसलिए सलाह दी जाती है कि छात्र अपना रोल नंबर या नाम पहले से तैयार रखें ताकि लिंक एक्टिव होते ही तुरंत रिजल्ट देखा जा सके.
- May 14, 2025 14:24 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: फेल हुए तो क्या मिलेगा मौका
अगर कोई छात्र पंजाब बोर्ड (PSEB) की 12वीं की परीक्षा में एक या अधिक विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा देने का मौका मिलेगा. ये परीक्षा उन्हें दोबारा पास होने का अवसर देती है. सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीखें रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएंगी. इसलिए फेल होने पर घबराने की ज़रूरत नहीं है — छात्र दोबारा तैयारी करके इस मौके का लाभ उठा सकते हैं.
- May 14, 2025 14:23 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पास होने के लिए चाहिए कितने अंक
पंजाब बोर्ड (PSEB) की 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कुल 33% अंक लाने जरूरी हैं. जिन विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों होते हैं, उनमें छात्रों को दोनों हिस्सों में अलग-अलग पास होना होता है. प्रैक्टिकल में न्यूनतम 20% और थ्योरी में कम से कम 33% अंक लाने होंगे, लेकिन कुल मिलाकर विषय में 33% अंक होना जरूरी है, तभी छात्र को पास माना जाएगा.
- May 14, 2025 14:22 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: आज आएगी प्रॉविजनल मार्कशीट
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने साफ किया है कि बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया 12वीं का ऑनलाइन रिजल्ट केवल छात्रों की तात्कालिक जानकारी के लिए है. यह अस्थायी (provisional) रिजल्ट होगा और किसी भी प्रकार की गलती या गड़बड़ी के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा. छात्रों को फाइनल मार्कशीट बाद में स्कूल से ही मिलेगी, जो कि सभी आधिकारिक कार्यों के लिए मान्य होगी.
- May 14, 2025 14:11 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: 2024 में कितने बच्चों ने थी परीक्षा और कितने हुए थे सफल
पिछले साल पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 12वीं की परीक्षा में कुल 2,84,452 छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से 2,64,662 छात्र पास हुए, जबकि 2,981 छात्र फेल हो गए, जो कुल छात्रों का केवल 1.04% थे. इस तरह बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 93.04% रहा, जो कि एक शानदार प्रदर्शन माना गया.
- May 14, 2025 14:08 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पिछले साल कितने छात्र फेल हुए थे?
पिछले साल पंजाब बोर्ड (PSEB) की 12वीं की परीक्षा में कुल 2,981 छात्र फेल हुए थे. यह संख्या कुल परीक्षार्थियों का सिर्फ 1.04% थी. यानी, ज़्यादातर छात्रों ने परीक्षा पास की थी और फेल होने वालों की संख्या बहुत कम रही.
- May 14, 2025 14:06 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: Digilocker पर कैसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in और डिजिलॉकर ऐप ओपन करें
स्क्रीन पर बायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर भरें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Punjab School Education Board चुनें. आप चाहें तो सर्च बॉक्स में टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
अब "PSEB Punjab Board Class 12 2025 Marksheet" विकल्प पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, ईयर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 14, 2025 13:07 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: ऑनलाइन पंजाब 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए विकल्प
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट अन्य लिंक भी नजर आ सकते हैं. रिजल्ट आने के बाद यहां बताए गए स्टेप्स की मदद भी ले सकते हैं.
सबसे पहले punjab.indiaresults.com पर जाएं
“Results” टैब पर क्लिक करें
रोल नंबर या नाम दर्ज करें
Submit पर क्लिक करें
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें
- May 14, 2025 13:03 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट्स
रिजल्ट देखने के लिए यहां वेबसाइट्स देख सकते हैं.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in
रिजल्ट देखने के लिए एक वैकल्पिक पोर्टल indiaresults.com
छात्र-छात्राओं को सलाह है कि रिजल्ट देखने के लिए अपने पास 12वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी तैयार रखें.
- May 14, 2025 12:59 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: कहां देख सकेंगे रिजल्ट
पंजाब बोर्ड अब से कुछ देर में 19 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित सीनियर सेकेंडरी 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध कराएगी.
Photograph: (PSEB Web) - May 14, 2025 12:49 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: DigiLocker से कैसे निकाल सकेंगे अपनी मार्कशीट
- सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप खोलें
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें
- 'Education' > 'Punjab' > 'PSEB' सिलेक्ट करें
- अपनी डिटेल डालें और मार्कशीट डाउनलोड करें
- May 14, 2025 12:48 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: वेबसाइट न खुलने पर रिजल्ट देखने के क्या हैं विकल्प?
पिछले सालों के ट्रेंड के हिसाब से वेबसाइट न खुलने या इंटरनेट न चलने की स्थिति में SMS के जरिए रिजल्ट देखने की सुविधा थी. बच्चे या उनके अभिभावक फोन के मैसेज बॉक्स में PB12<स्पेस>रोल नंबर जैसे PB12 1234567 टाइप करके 5676750 नंबर पर सेंड करते थे. इसके कुछ ही सेकंड बाद मोबाइल पर रिलज्ट से जुड़ी जानकारी आ जाती थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सिर्फ ऑनलाइन पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित किए जाने की बात सामने आ रही है.
- May 14, 2025 12:05 IST
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: सिर्फ ऑनलाइन मिलेगा पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली 2025 की कक्षा 12वीं का रिजल्ट 14 मई को दोपहर 3 बजे घोषित करेगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध होगा. इस बार प्रिंटेड गजट जारी नहीं किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट लिंक जल्द ही एक्टिव कर दिया जाएगा. रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे सप्लीमेंट्री परीक्षा और रीवैल्युएशन की तारीखें छात्र IE Education पोर्टल (education.indianexpress.com) पर देख सकते हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट केवल तात्कालिक संदर्भ के लिए होगी और उसमें किसी भी गलती के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा.