scorecardresearch

pseb.ac.in, PSEB 12th Result 2025 Date time: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट दोपहर 3 बजे बाद, इन 4 तरीकों से कर सकेंगे चेक

PSEB 12th Result 2025 Date Time sarkari result at pseb.ac.in: पंजाब बोर्ड सीनियर सेकेंडरी 12वीं क्लास के नतीजे आज दोपहर 3 बजे बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे इन 4 तरीकों से अपने देख सकेंगे.

PSEB 12th Result 2025 Date Time sarkari result at pseb.ac.in: पंजाब बोर्ड सीनियर सेकेंडरी 12वीं क्लास के नतीजे आज दोपहर 3 बजे बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे इन 4 तरीकों से अपने देख सकेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PSEB Class 12th Result 2025, PSEB Result 2025, Punjab Board Senior Secondary 12th Class Result

पंजाब बोर्ड 14 मई, बुधवार दोपहर 3 बजे सीनियर सेकेंडरी 12वीं क्लास के नतीजों का एलान करेगी.(Sreengrab/pseb.ac.in)

PSEB 12th result on May 14, pseb.ac.in, PSEB Result 2025, Exam Results, sarkari result: पंजाब बोर्ड के लाखों बच्चों का इंतजार अब से कुछ घंटे बाद खत्म होने वाला है. बोर्ड आज दोपहर 3 बजे सीनियर सेकेंडरी 12वीं क्लास के नतीजों का एलान करेगी. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से अपनी मार्कशीट चेक और डाउलोड कर सकेंगे. वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए कई और विकल्प होंगे. यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां मिलेगा?

पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे.

PSEB 12th Result 2025: कैसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

Advertisment

रिजल्ट आने के बाद बच्चे यहां बताए गए तरीकों से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

आधिकारिक वेबसाइट से कैसे देख सकेंगे रिजल्ट

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

  • सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के ऊपर दिए गए ‘Results’ टैब पर क्लिक करें.
  • अब ‘Click here to check result’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘Senior Secondary Examination Result’ पर क्लिक करें.
  • अब अपना रोल नंबर डालें और ‘Find Results’ पर क्लिक करें.

Also read : hpbose.org, HPBOSE 10th Result 2025 Date Kab Aayega: रोल नंबर लेकर रहें तैयार, आने वाला है हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Punjab Board 12th Result 2025 Digilocker के जरिए ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट डिजिलॉकर के माध्यम से भी बच्चे अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें.

  • सबसे पहले DigiLocker की वेबसाइट या अपने मोबाइल डिवाइस पर ऐप खोलें.
  • अगर पहला बार विजिट कर रहे हैं, तो मोबाइल नंबर मदद से अकाउंट क्लिएट करें. फिर अकाउंट एक्विव करने के लिए आधार लिंक करें.
  • इसके बाद, अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • Education सेक्शन में Punjab ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब यहां बोर्ड और यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट नजर आएगी – इनमें से पंजाब स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड यानी ‘PSEB’ चुनें.
  • या चाहें तो सीधे सर्च बॉक्स में PSEB टॉइप करके यहां पहुंच सकते हैं.
  • अब जिस भी क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं उसे चुनें. ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर नाम आ जाएगा. इसके बार बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें और साल चुनें. फिर Get Document बटन पर क्लिक करें.
  • कुछ ही देर में स्क्रीन पर PSEB 12वीं का रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा सकें इसके लिए पंजाब बोर्ड 2025 द्वारा जारी डिजिटल मार्कशीट की प्रति डाउनलोड और सेव कर सकते हैं.

Also read : HBSE 12th Result Out Live Updates : हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 85.66% स्टूडेंट पास, bseh.org.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

UMANG ऐप के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट

सबसे पहले UMANG ऐप डाउनलोड करें (मोबाइल में).

ऐप खोलकर अपना अकाउंट बनाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.

होमपेज पर PSEB Senior Secondar 12th Class Result 2025 वाला लिंक सर्च करें और उस पर क्लिक करें.

अब अपना रोल नंबर और बाकी जरूरी जानकारी डालें और सबमिट करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा - आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इंटरनेट न चलने या वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र अपना पीएसईबी पंजाब बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं, जिसकी पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है.

  • अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें.
  • नया मैसेज टाइप करें PB12 स्पेस देकर रोल नंबर दर्ज करें.
  • इस मैसेज को 5676750 पर भेजें.
  • थोड़ी देर में आपका पंजाब बोर्ड रिजल्ट आपके फोन के इनबॉक्स में आ जाएगा.

कब कराई गई थी परीक्षाएं

इस साल मैट्रिक और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 4 मार्च 2024 तक पूरी करा ली गई थी. एग्जाम खत्म हुए करीब 70 दिन बीत चुके हैं. अब पंजाब बोर्ड की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया है कि कल दोपहर 3 बजे सीनियर सेकेंडरी (10+2) यानी 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए जाएंगे.

कितने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो करीब 2.84 लाख बच्चों ने पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल 19 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच कराई गई बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2024 में प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 98.01%, सरकारी स्कूलों का 97.32% और एडेड स्कूलों का 93.71% रहा. इस साल कुल 2,81,098 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 2,73,348 बच्चे परीक्षा में पास हुए थे. अमृतसर जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 99.24% पासिंग परसेंटेज हासिल किया, जबकि फतेहगढ़ साहिब सबसे कम 94.51% के साथ रहा. 

कुल 2,81,098 छात्रों में से 2,73,348 पास हुए थे, जिससे कुल पास प्रतिशत 97.24% रहा. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.11% और लड़कों का 96.47% रहा. टॉपर्स में लुधियाना की अदिति ने 100% अंक लाकर पहला स्थान पाया, जबकि अलीशा शर्मा (लुधियाना) और कर्मनप्रीत कौर (अमृतसर) ने 99.23% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया था.

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 में कुल 2,84,452 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,64,662 छात्र पास हुए थे और कुल पासिंग परसेंटेज 93.04% रहा. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, जहां लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 95.74% और लड़कों का 90.74% रहा. टॉपर्स की बात करें तो एकमप्रीत सिंह और रवि उदय सिंह ने 100% अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि अश्विनी ने 99.8% अंक प्राप्त किए और दूसरे स्थान पर रहीं थी.

PSEB Result 2025 Exam Results sarkari result