New Update
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/05/21Slw5DZTcr9QMM2vU34.jpg)
RSSB Jail Prahari Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. (IE File)
Jail Prahari Admit Card:राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) जल्द ही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. इसके लिए अप्लाई किए उम्मीदवार एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट के लिए RSSB की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर नजर रखें. भर्ती बोर्ड की ओर से जैसे ही एडमिट कार्ड लिंक किया जाएगा, उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल की मदद से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
Jail Prahari Admit Card : कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे Get Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें और जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड के लिए एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सही बॉक्स में भरें.
- स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें और Get Admit Card पर क्लिक करें.
- आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड और सेव कर लें. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी उसके लिए कार्ड की प्रति का प्रिंट निकलवा लें.
Advertisment
Jail Prahari Vacancy: कब होनी है जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा?
- राजस्थान जेल प्रहरी की लिखित परीक्षा शनिवार 12 अप्रैल 2025 को दो पालियों में कराई जानी है.
- पहली पाली - सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी पाली - दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक - उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचना जरूरी है. ध्यान रहे परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्र पर एंट्री बंद हो जाएगी, इसलिए वक्त पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
Jail Prahari Recruitment: परीक्षा केंद्र पर किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
- ई-एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र)
- एक वैलिड फोटो आईडी - आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से कोई एक जिस पर स्पष्ट रूप से जन्मतिथि लिखी हो.
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
ध्यान रहे बिना इन दस्तावेजों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा