scorecardresearch

RBSE 10th Result OUT Live : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.60% बच्चे पास, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक करें मार्कशीट

RBSE 10th Result 2025 OUT at rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in : राजस्थान बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 93.60% बच्चे पास हुए हैं. जबकि पिछले साल 93.03% सफल रहे थे.

RBSE 10th Result 2025 OUT at rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in : राजस्थान बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 93.60% बच्चे पास हुए हैं. जबकि पिछले साल 93.03% सफल रहे थे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
RBSE 10th result link, RBSE 10th Result Date Live, Rajasthan Board Result 2025 Class 10th

RBSE Board 10th Result OUT Live: राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव. (Image : RBSE Web)

rajeduboard.rajasthan.gov.in, RBSE 10th Result 2025 Live Date Time OUT Rajasthan Board Class 10th Result Kab aayega Download Pass percentage Marksheet Direct Link rajresults.nic.in : राजस्थान बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 93.60% बच्चे पास हुए हैं. जबकि पिछले साल 93.03% सफल रहे थे.RBSE 10वीं की परीक्षा में सफल छात्रों को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बधाई दी है. इस बार 10वीं क्लास के नतीजों में मामूली सुधार हुआ है. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. RBSE 10वी की परीक्षा 2025 में बैठे बच्चे अब अपने रोल नंबर की मदद से मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Also read : राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे, मार्कशीट देखने का ये है आसान स्टेप्स?

Advertisment

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कोटा से RBSE 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए. इस अवसर पर राजस्थान बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा सहित अजमेर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

10वीं में सफल छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासित अध्ययन का परिणाम है. मंत्री ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इसी तरह लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएं.

उन्होंने अपने संदेश में सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ छात्रों बल्कि उनके परिवारों और शिक्षकों के लिए भी गर्व का क्षण है.

RBSE 10th Result 2025 Live Updates: इन वेबसाइट पर देखें रिजल्‍ट 

– rajeduboard.rajasthan.gov.in

– rajresults.nic.in

– results.digilocker.gov.in

RBSE 10th Result 2025 Live Updates: 10वीं का रिजल्‍ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर “आरबीएसई 10वीं परिणाम 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें.

दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

आपका आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.

आप यह रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकालकर रख लें.

Also Read : RBSE 10th Result 2025 : डिजिलॉकर और मोबाइल से भी देख सकते हैं राजस्‍थान बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट, ये है आसान तरीका

RBSE 10th Result 2025 Live Updates : बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें रिजल्ट

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो कोई बात नहीं. आप  SMS का इस्तेमाल करके भी अपना RBSE  का 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

मैसेज लिखें : RJ10 [space] रोल नंबर 

56263 पर भेजें

आपको जल्द ही अपने रिजल्ट की जानकारी वाला एसएमएस मिल जाएगा.

  • May 28, 2025 17:35 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: DigiLocker पर ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

    12वीं की तरह राजस्थान बोर्ड की 10वीं क्लास की मार्कशीट भी डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराई जाएगी. छात्र DigiLocker ऐप में लॉगिन कर Raj-eVault सेक्शन से अपनी मार्कशीट सुरक्षित तरीके से देख और डाउनलोड कर सकेंगे. यहां स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस देखें

    DigiLocker ऐप डाउनलोड करें

    अपने मोबाइल में DigiLocker ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इंस्टॉल करें.

    साइन इन करें

    मोबाइल नंबर, आधार या यूजरनेम से लॉगिन करें. पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन करें.

    Raj-eVault सर्च करें

    सर्च बॉक्स में “Raj-eVault, Department of Information Technology & Communication, Govt. of Rajasthan” टाइप करें.

    Class XII Marksheet चुनें

    विकल्पों में से “Class X Marksheet” को सिलेक्ट करें.

    जरूरी जानकारी भरें

    रोल नंबर, परीक्षा वर्ष आदि जरूरी जानकारी भरें.

    Get Document पर क्लिक करें

    सबमिट करने के बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड या सेव कर सकते हैं.



  • May 28, 2025 17:34 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव, रोलनंबर से देखें मार्कशीट

    राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है.

    RBSE 10th result link, RBSE 10th Result Date Live, Rajasthan Board Result 2025 Class 10th
    RBSE Board 10th Result OUT Live: कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा. Photograph: (Image : RBSE Web)

    RBSE 10वी की परीक्षा 2025 में बैठे बच्चे अब अपने रोल नंबर की मदद से मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

    ऑनलाइन सिर्फ इन 4 स्टेप में देखें रिजल्ट 

    • सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
    • होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
    • सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior & Vocational 2025 Result पर क्लिक करे
    • नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
    • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 28, 2025 17:21 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए लिंक

    • rajeduboard.rajasthan.gov.in
    • education.indianexpress.com



  • May 28, 2025 17:16 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: पास होने के लिए चाहिए कितने अंक

    राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी या कक्षा 10 की परीक्षा में पास होने के लिए, छात्र को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक या ग्रेड D प्राप्त करना अनिवार्य है.



  • May 28, 2025 17:10 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चे परीक्षा में बैठे और कितने हुए पास

    इस साल आरबीएसई 10वीं का कुल पास परसेंटेज 93.60% रहा. परीक्षा के लिए कुल 10,94,186 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,71,460 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल छात्रों में 5,75,554 लड़के और 5,18,632 लड़कियां थीं. सफल छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 10,01,460 रही. जेंडर के हिसाब से नतीजों की बात करें तो, लड़कों का पास परसेंटेज 93.16% रहा, जबकि लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 94.08% पास परसेंटेज हासिल किया.



  • May 28, 2025 16:55 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: लड़कियों ने फिर से मारी बाजी

    आरबीएसई कक्षा 10 में लड़कों का पास परसेंटेज 93.16% रहा, जबकि लड़कियों ने 94.08% के साथ एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया. पिछले साल कक्षा 10 का कुल पास परसेंटेज 93.03% रहा. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का पास परसेंटेज 93.46% था, जबकि लड़कों का 92.64%.

    पास परसेंटेज
    साललड़कियां लड़के
    202594.08%93.16%
    202493.46%92.64%.

     

     



  • May 28, 2025 16:51 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: 10.71 लाख से ज्यादा बच्चे पास, पास परसेंटेज 93.60%

    राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा में इस साल कुल 10,71,460 छात्र पास हुए हैं. इस बार का कुल पास परसेंटेज 93.60% दर्ज किया गया है, जो छात्रों के शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है.



  • May 28, 2025 16:46 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: सफल छात्रों को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी बधाई

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासित अध्ययन का परिणाम है. मंत्री ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इसी तरह लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएं.

    उन्होंने अपने संदेश में सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ छात्रों बल्कि उनके परिवारों और शिक्षकों के लिए भी गर्व का क्षण है.



  • May 28, 2025 16:42 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: इस साल कितने बच्चों ने दी है 10वीं की परीक्षा

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 10,16,963 छात्र शामिल हुए.



  • May 28, 2025 16:41 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: ये हैं 10वीं के नतीजों का पास परसेंटेज का पैटर्न

    • 2025: 93.60%
    • 2024: 93.03%
    • 2023: 90.49%
    • 2022: 82.89%
    • 2021: 99.56%
    • 2020: 80.63%
    • 2019: 79.9%



  • May 28, 2025 16:37 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: एक या दो सब्जेक्ट में फेल बच्चे दे सकेंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम

    जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यह परीक्षाएं इसी साल कुछ दिन बाद में कराई जाएंगी. इनकी तारीखें जल्द ही बोर्ड द्वारा बताई जाएंगी.



  • May 28, 2025 16:20 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.60% बच्चे पास

    राजस्थान बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 93.60% बच्चे पास हुए हैं. जबकि पिछले साल 93.03% सफल रहे थे. इस बार 10वीं क्लास के नतीजों में मामूली सुधार हुआ है. कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा. इस बार परीक्षा में बैठे बच्चे रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.



  • May 28, 2025 16:19 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

    आरबीएसई कक्षा 10 के परिणाम घोषित करने के लिए कोटा कलेक्ट्रेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है. इस अवसर पर राजस्थान बोर्ड के प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा सहित अजमेर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हैं.



  • May 28, 2025 16:18 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: DigiLocker पर ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

    DigiLocker ऐप डाउनलोड करें

    अपने मोबाइल में DigiLocker ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इंस्टॉल करें.

    साइन इन करें

    मोबाइल नंबर, आधार या यूजरनेम से लॉगिन करें. पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन करें.

    Raj-eVault सर्च करें

    सर्च बॉक्स में “Raj-eVault, Department of Information Technology & Communication, Govt. of Rajasthan” टाइप करें.

    Class XII Marksheet चुनें

    विकल्पों में से “Class X Marksheet” को सिलेक्ट करें.

    जरूरी जानकारी भरें

    रोल नंबर, परीक्षा वर्ष आदि जरूरी जानकारी भरें.

    Get Document पर क्लिक करें

    सबमिट करने के बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड या सेव कर सकते हैं.



  • May 28, 2025 16:17 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: ऑनलाइन सिर्फ इन 4 स्टेप में देखें रिजल्ट 

    ऑनलाइन सिर्फ इन 4 स्टेप में देखें रिजल्ट 

    • सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
    • होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
    • सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior & Vocational 2025 Result पर क्लिक करे
    • नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
    • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 28, 2025 16:16 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए विकल्प

    • आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in
    • डिजीलॉकर
    • SMS



  • May 28, 2025 16:15 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट के लिए किन डिटेल की पड़ेगी जरूरत

    रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑनलाइन जारी की जाने वाली मार्कशीट सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होगी. असली मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.



  • May 28, 2025 16:14 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,95,488 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.



  • May 28, 2025 16:12 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

    आरबीएसई कक्षा 10 के परिणाम घोषित करने के लिए कोटा कलेक्ट्रेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. इस अवसर पर राजस्थान बोर्ड के प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा सहित अजमेर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हैं.



  • May 28, 2025 16:10 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट जल्द होगा जारी

    RBSE प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं के नतीजे जारी करेगा. इस दौरान कुल पास परसेंटेज, लड़के-लड़कियों का प्रदर्शन और जिलेवार रिजल्ट जैसी अहम जानकारी दी जाएगी, जिससे पूरे राज्य में छात्रों के प्रदर्शन का पता चलेगा.



  • May 28, 2025 16:07 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: कोटा से जल्द रिजल्ट होगा जारी

    राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 के नतीजे जल्द ही घोषित होने वाले हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शाम 4 बजे कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणामों की घोषणा करेंगे. इस खास मौके पर बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मार्कशीट देखने के लिए रोल नंबर लेकर हो जाइए तैयार क्योंकि कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट आ रहा है.



  • May 28, 2025 16:04 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: फर्स्ट डिवीजन से पिछले साल कितने बच्चे हुए थे पास

    2024 में RBSE 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 1039895 बच्चे थे और 967392 पास हुए. जिनमें - 

    • फर्स्ट डिवीजन - 545653
    • सेकेंड डिवीजन - 349873
    • छर्ड डिवीजन - 71422
    • पास - 444
    • सप्लिमेंटरी - 27797 



  • May 28, 2025 15:53 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: पिछले साल कितने बच्चे हुए थे पास

    • कुल पंजीकृत बच्चे - 1060751
    • एग्जाम में बैठे थे - 1039895
    • पास हुए - 967392
    • पास परसेंटेज - 93.03%



  • May 28, 2025 15:48 IST

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चे पिछले साल एग्जाम दिए थे

    • प्राइवेट और रेगुलर मिलाकर कुल कितने बच्चे थे रजिस्टर - 1060751
    • लड़के - 562686 और लड़कियां - 498065
    • कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा - 1039895
    • लड़के - 550050 और लड़कियां - 489845



  • May 28, 2025 15:43 IST

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025 Live Updates: कहां जारी किए जाएंगे रिजल्ट

    राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.



  • May 28, 2025 15:34 IST

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चे एग्जाम में पिछले साल बैठे और कितने हुए थे पास

    पिछले साल RBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 29 मई 2024 को जारी किए थे. परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 छात्र-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 7 से 30 मार्च 2024 के बीच कराई गई 10वीं की परीक्षा में 10,39,895 बच्चे बैठे और 9,67,392 छात्र पास हुए थे. 2024 में कुल 10वीं का कुल पास परसेंटेज 93.03% रहा था. इस साल बेहतर नतीजों की उम्मीद है.



  • May 28, 2025 15:22 IST

    RBSE Result 2025 Live Updates: पिछले साल का पास परसेंटेज

    पिछले साल कक्षा 10 का कुल पास परसेंटेज 93.03% रहा. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का पास परसेंटेज 93.46% था, जबकि लड़कों का 92.64%.



  • May 28, 2025 14:08 IST

    RBSE Result 2025 Live Updates : 2024 में कितने छात्र फर्स्ट डिविजन में हुए थे पास?

    2024 में, बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की थी. ​​लड़कों में, 5,62,686 में से 2,74,522 ने यह उपलब्धि हासिल की. ​​लड़कियों के लिए, 4,98,065 में से 2,71,131 ने फर्स्ट डिविजन हासिल किया. 



  • May 28, 2025 14:07 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates : पिछले 5 साल का पास पर्सेंटेज

    2024: 93.03%

    2023: 90.49%

    2022: 82.89%

    2021: 99.56% 

    2020: 80.63%



  • May 28, 2025 12:40 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: मोबाइल पर कैसे देखें रिजल्ट?

    मोबाइल एसएमएस पर आरबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए भी रोल नंबर की जरूरत होगी.

    कंपोज या राइट मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RJ10 रोल नंबर. जैसे कि अगर आपका रोल नंबर 1019319 है, तो ये मैसेज लिखना होगा- RJ10 1019319

    फिर इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें.



  • May 28, 2025 12:40 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: 10वीं का रिजल्‍ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

    सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
    होमपेज पर “आरबीएसई 10वीं परिणाम 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें.
    दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
    आपका आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
    आप यह रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकालकर रख लें.



  • May 28, 2025 11:38 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates : कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट? 

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होगा. इसके अलारवा डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.



  • May 28, 2025 10:57 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates : Digilocker पर ऐसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट

    डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
    स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login बटन पर क्लिक करें.
    सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें.
    नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
    आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    अब Class X Marksheet पर क्लिक करें.



  • May 28, 2025 10:56 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: मोबाइल पर कैसे देखें रिजल्ट?

    मोबाइल एसएमएस पर आरबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए भी रोल नंबर की जरूरत होगी.

    कंपोज या राइट मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RJ10 रोल नंबर. जैसे कि अगर आपका रोल नंबर 1019319 है, तो ये मैसेज लिखना होगा- RJ10 1019319

    फिर इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें.



  • May 28, 2025 10:06 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates : रिजल्ट के साथ ये जानकारियां भी

    राजस्थान बोर्ड नतीजों को जारी करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. इस दौरान कुल पास पर्सेंटेज, लड़के और लड़कियों का अलग अलग पास पर्सेंटेज, जिले-वार प्रदर्शन जैसे महत्वपूर्ण डेटा साझा किए जाएंगे. रिजल्ट के साथ टॉपर्स और मेरिट लिस्ट भी जारी हो सकती है.



  • May 28, 2025 09:33 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: इन वेबसाइट पर देखें रिजल्‍ट 

    – rajeduboard.rajasthan.gov.in

    – rajresults.nic.in

    – results.digilocker.gov.in



  • May 28, 2025 09:23 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates : आज कितने बजे आएगा रिजल्‍ट

    RBSE 10वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे तक जारी हो जाएगा. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट उपलब्ध होगा. छात्र रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.



  • May 28, 2025 09:11 IST

    RBSE Class 10th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों को नतीजों का इंतजार

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,95,488 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.



  • May 28, 2025 09:11 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: मोबाइल पर कैसे देखें रिजल्ट?

    मोबाइल एसएमएस पर आरबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए भी रोल नंबर की जरूरत होगी.

    कंपोज या राइट मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RJ10 रोल नंबर. जैसे कि अगर आपका रोल नंबर 1019319 है, तो ये मैसेज लिखना होगा- RJ10 1019319

    फिर इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें.



  • May 28, 2025 08:45 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates : Digilocker पर ऐसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट

    डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
    स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login बटन पर क्लिक करें.
    सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें.
    नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
    आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    अब Class X Marksheet पर क्लिक करें.
    मांगी गई डिटेल जैसे नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
    कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
    ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.



  • May 28, 2025 08:39 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: ऑनलाइन 4 स्टेप में देखें रिजल्ट 

    राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.

    होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें.

    सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior & Vocational 2025 Result पर क्लिक करें.

    नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.

    कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

    रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.

    भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 28, 2025 08:38 IST

    RBSE 10th Result 2025 Live Updates: मोबाइल पर कैसे देखें रिजल्ट?

    मोबाइल एसएमएस पर आरबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए भी रोल नंबर की जरूरत होगी.

    कंपोज या राइट मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RJ10 रोल नंबर. जैसे कि अगर आपका रोल नंबर 1019319 है, तो ये मैसेज लिखना होगा- RJ10 1019319

    फिर इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें.

    उसी नंबर पर वापस रिजल्ट डिटेल के साथ एक मैसेज रिसीव होगा.



  • May 28, 2025 08:36 IST

    RBSE Class 10th Result 2025 Live Updates: पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?

    राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी (10वीं) और वोकेशनल परीक्षा में कुल 10,60,751 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,39,895 परीक्षा में शामिल हुए और 9,67,392 ने सफलता हासिल की, जिससे कुल पास परसेंटेज 93.03% रहा.



  • May 28, 2025 08:35 IST

    RBSE Class 10th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों को नतीजों का इंतजार

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,95,488 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.



  • May 28, 2025 08:35 IST

    RBSE Class 10th Result 2025 Live Updates: कब हुई थी परीक्षा?

    इस साल 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक कुल 9 दिनों में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक एक शिफ्ट में संपन्न हुई थी.



  • May 28, 2025 08:34 IST

    RBSE Class 10th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए किन डिटेल की जरूरत

    रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑनलाइन जारी की जाने वाली मार्कशीट सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होगी. असली मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.



Rajasthan Board