scorecardresearch

RBSE 10th Result 2025 : डिजिलॉकर और मोबाइल से भी देख सकते हैं राजस्‍थान बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट, ये है आसान तरीका

RBSE 10th Result Check : रिजल्‍ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक बढ़ने से कुछ देरी के लिए यह वेबसाइट ठप पड़ सकती है या बहुत स्‍लो हो सकती है, यहां तक कि क्रैश भी हो सकती है. ऐसी स्थिति आए तो परेशान न हों.

RBSE 10th Result Check : रिजल्‍ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक बढ़ने से कुछ देरी के लिए यह वेबसाइट ठप पड़ सकती है या बहुत स्‍लो हो सकती है, यहां तक कि क्रैश भी हो सकती है. ऐसी स्थिति आए तो परेशान न हों.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
RBSE 10th Result, Rajasthan Board 10th Result, how can you check rbse 10th result via digilocker, how can you check rbse 10th result through sms, RBSE Result 2025 Class 10th

Rajasthan Board 10th Result : अगर आप पहली बार डिजिलॉकर पोर्टल पर आए हैं तो आधार नंबर या मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. Photograph: (RBSE)

RBSE Rajasthan Board Class 10th Result, How can you check via Digilocker, SMS : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर 10वीं कक्षा का रिजल्ट 28 मई 2025 को यानी आज जारी होने जा रहा है. परीक्षा परिणाम आरबीएसई रिजल्ट वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in 2025 पर डाउनलोड किया जा चुका है. हालांकि रिजल्‍ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक बढ़ने से कुछ देरी के लिए यह वेबसाइट ठप पड़ सकती है या बहुत स्‍लो हो सकती है, यहां तक कि क्रैश भी हो सकती है. ऐसी स्थिति आए तो परेशान न हों. डिजिलॉकर और मोबाइल एसएमएस के जरिए भी आप अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. डिजिलॉकर पर आप अपनी मार्कशीट भी देख सकते हैं. 

RBSE 10th Result 2025 : Digilocker पर ऐसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट

पहले अकाउंट जेनरेट करें 

  • डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
  • स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
  • अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
  • ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे भरें.
  • अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कन्‍फर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरें.
  • इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
Advertisment

अब रिजल्ट चेक करें 

  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
  • सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें.
  • नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
  • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
  • अब Class X Marksheet पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल जैसे नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
  • कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
  • ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.

Also Read : RBSE 10th Result Date Time Live : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर करें चेक, कुछ ही देर में होगा जारी

RBSE 10th Result 2025: मोबाइल पर कैसे देखें रिजल्ट?

मोबाइल एसएमएस पर आरबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए भी रोल नंबर की जरूरत होगी.

कंपोज या राइट मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RJ10 रोल नंबर. जैसे कि अगर आपका रोल नंबर 1019319 है, तो ये मैसेज लिखना होगा- RJ10 1019319

फिर इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें.

उसी नंबर पर वापस रिजल्ट डिटेल के साथ एक मैसेज रिसीव होगा.

RBSE 10th Result 2025 : ऑनलाइन 4 स्टेप में देखें रिजल्ट 

राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.

होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें.

सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior & Vocational 2025 Result पर क्लिक करें.

नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.

कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.

भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Rajasthan Board