/financial-express-hindi/media/media_files/UEowep70fRasvdlQMo5b.jpg)
RBSE Rajasthan Board Result 2024: रिजल्ट की घोषणा के बाद स्कोरकार्ड राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे. (Representative image/ Express photo)
RBSE 10th, 12th Result 2024 Dates and more: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी आरबीएसई (RBSE) के 20 लाख से अधिक बच्चों को अपने फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. राजस्थान बोर्ड इस साल फरवरी से अप्रैल के बीच आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान अगले हफ्ते की शुरूआत में कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुईं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 20 मई तक आ सकते हैं. वहीं इस साल 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में आने की उम्मीद है.
जल्द आएंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे
राजस्थान बोर्ड ने इसी मंगलवार 14 मई को अपने एक पोस्ट में बताया था कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाने हैं. नतीजो को लेकर समिति की बैठक होने की जानकारी दी थी. उससे पहले सोमवार 6 मई को राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की लगभग 94 फीसदी कॉपियां चेक हो चुकी हैं. बोर्ड की ओर से जल्द ही नतीजे जारी किए जाने की उम्मीद है.
राजस्थान बोर्ड :- 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द, परिणाम को लेकर समिति की बैठक की जाएगी ll @Rajasthanboard
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 14, 2024
राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए इतने बच्चों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
आरबीएसई रिकॉर्ड के मुताबिक इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड पराक्षा के लिए 20 लाख से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए करीब 11 लाख बच्चे और 9 बच्चे लाख राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए लगभग 9 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 9 लाख बच्चों में से 6 लाख बच्चे आर्ट्स स्ट्रीम, साइंस स्ट्रीम के लिए 2.31 लाख और कॉमर्स के लिए 27,338 बच्चे पंजीकृत रहे.