/financial-express-hindi/media/media_files/OhF7SMIMChzwRnShjeJj.jpg)
ब्याज से बचने का सबसे अच्छा तरीका कैश भुगतान कर कार खरीदे. इसके अलावा फाइनेंस विकल्प के तहत आपको भुगतान में फेक्सिबिलिटी मिल सकती है और आपकी लिक्विडिटी बरकरार रह सकती है. (Image: Freepik)
Tips to buy new car: नई कार खरीदना पूरे परिवार के लिए खुशी की बात होती है. फैमिली में हर कोई आरामदायक सफर के लिए एक अच्छी गाड़ी की अपेक्षा रखता है लेकिन इस खुशी के बीच विचार करने योग्य एक अहम पहलू सामने आती है, वह है गाड़ी पर खर्च. हालांकि ऐसी स्थिति सबके साथ नहीं है. जिन परिवारों में पैसे की कोई कमी नहीं है, वहां गाड़ी की कीमत कितनी भी चिंता करने की कोई बात नहीं होती, लेकिन जिन परिवारों में बजट को ध्यान में रखते हुए नई कार खरीदना है उनके लिए उसकी कीमत मायने रखती है. जब कोई पहली बार कार खरीदने के लिए एक साथ भारी पैसे खर्च करता है या लंबी अवधि में किसी गाड़ी का मालिकाना हक हासिल करने के लिए डील करता है यानी कार लोन की मदद लेता है, तो ऐसे में उसके सामने पैसे की बचत एक अहम मसला होता है.
भारतीय कार बाजार में तमाम बजट रेंज और ब्रांड्स के विकल्प उपलब्ध हैं, इनमें से अपने लिए किसी एक को बेहतर विकल्प बनाने के लिए समझदारी से कार का चयन करना और खरीदारी के वक्त कुशलता से बातचीत करना जरूरी होता है. अगरआप गुणवत्ता से बिना समझौता किए नई कार खरीदते वक्त उसकी कीमतों में कटौती करना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ अहम सुझाव दिए गए हैं.
कार लेने से पहले रिसर्च करें
नई कार खरीदने से पहले उसके रिसर्च शुरू करें. इस दौरान तमाम प्लेटफार्म्स को खंगाले और शोरूम पर कार की कीमत, खूबियों और ग्राहकों का रिव्यू पढ़कर उनकी आपस में तुलना करें. ऑटोमोटिव वेबसाइट्स, फोरम्स, और सोशल मीडिया ग्रुप्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर और अपने आसपास कार मालिकों से विभिन्न कार मॉडल्स के बारे में जानने का कोशिश करें. मेंटनेंस, माइलेज व फ्यूल एफिशियंसी और इंश्योरेंस प्रीमियम सहित लंबी अवधि में मालिकाना हक हासिल करने वाले विकल्पों के तहत कार के लिए आने वाले खर्च पर के बारे में जानने की कोशिश करें.
बजट का इंतजाम करें
अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए नई कार के लिए बजट तय कर लें. उसके बाद कार पर खर्च अलावा, लोन पर ब्याज, इंश्योरेंस, फ्यूल खर्च, मेंटनेंस जैसे तमाम खर्चों का भी ध्यान रखें. अपनी जरूरतों के हिसाब से महत्वपूर्ण खूबियों को प्राथमिकता देकर बजट और बाकी लोगों से मदद लेने के बीच संतुलन बनाएं.
फाइनेंस कराने से पहले उपलब्ध विकल्पों के बीच तुलना करें
ब्याज से बचने का सबसे अच्छा तरीका कैश भुगतान कर कार खरीदे. अगर आप फाइनेंस विकल्प की मदद से कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो इसके तहत आपको भुगतान में फेक्सिबिलिटी मिल सकती है और ऐसे में नकदी पैसे की रक्षा की जा सकती है यानी लिक्विडिटी बरकरार रह सकती है. फाइनेंस विकल्प पर आगे बढ़ने से पहले तमाम बैंकों के नियमों और शर्तों के बारे में अच्छी तरीके से समझ लें. बैंक के साथ-साथ क्रेडिट यूनियन और कार फाइनेंस कंपनियों द्वारा ऑफर की जाने वाली लोन और उसके ब्याज दर, साथ ही नियमों व शर्तों को अच्छी तरीके से समझकर आपस में तुलना करें. किसी भी प्रोमोशनल ऑफर या इनाम जैसे कि शून्य या कम डाउन पेमेंट स्कीम जैसे अनुदानों को भी अपने वित्तीय खर्च को अनुकूलित करने के लिए शामिल करें.
Also read : लाइफ इंश्योरेंस और मतदान, सुरक्षित भविष्य के लिए आप कितने हैं तैयार
डीलर से समझने के बाद लें फैसला
बाजार की कीमतों के बारे में जानकारी से खुद को अवेयर रखें और शोरूम पर बातचीत के दौरान इस जानकारी का लाभ उठाएं. अगर डील आपकी अपेक्षाओं को पूरा नहीं करता है, तो दूरी बना लें. बचत के अवसरों को भुनाने के लिए साल के अंत की सेल, फेस्टिव डिस्काउंट और शोरूम की ओर से दिए जाने वाले ऑफर का पता लगाएं. ऑफ-पीक सीजन के दौरान जब डीलर सेल टार्गेट को पूरा करने के लिए डिस्काउंट देने की पेशकश करें, तो ऐसे में नई कार खरीदने पर विचार करें.
पुरानी कारों को खरीदने का कर सकते हैं विचार
गुणवत्ता से बिना समझौता किए पैसे बचाने के लिए प्रतिष्ठित शोरूम से पुरानी कारों का पता लगाएं. पुरानी कारों का निरीक्षण बहुत बारिकी किया जाता है और अक्सर इस तरह की गाड़ियां एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आती हैं, जो नई कार खरीदने के समान एक तरह भरोसा दिलाती हैं. कार समय के साथ वैल्यू घटता है. ऐसे में विभिन्न कार मॉडल्स के डेप्रिसिएशन दर का विश्लेषण करके उनकी दीर्घकालिक मूल्य प्रतिधारण क्षमता का निर्धारण करें.
कार के लिए उचित इंश्योरेंस खरीदें
विभिन्न कंपनियों के बीमा प्रीमियम की तुलना करें और अपनी गाड़ी के लिए अधिकतम कवरेज देने वाली एक स्कीम को चुनें. अधिकतम वाहन के बारे में अधिकांश जानकारी प्रदान करते हैं. उचित फैसला करने के लिए डिडक्टिबल्स, ऐड-ऑन कवर और क्लेम सेटलमेंट रेशियो जैसे कारकों पर विचार करें. अलार्म, इम्मोबिलाइज़र और ट्रैकिंग डिवाइस जैसी सेफ्टी फीचर को स्थापित करने से बीमा प्रीमियम भी कम हो सकता है.
क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाए रखें
एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपकी सौदेबाजी की शक्ति और अनुकूल लोन शर्तों और ब्याज दरों के लिए पात्रता को बढ़ाता है. बैंकबाजार कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी बताते हैं कि समय पर अपने बिलों का भुगतान करें, क्रेडिट कार्ड की शेष राशि कम रखें, और एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए कई लोन लेने से बचें. रिपेमेंट में किसी प्रकार की चूक या देरी से बचने के लिए नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी करें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर संबधित संस्था को सूचित करें.
इन बातों का ध्यान रख चुनें ऐसी कारें
नई कारें शुरुआती कुछ सालों में काफी हद तक मूल्यह्रास यानी डेप्रिसिएट करती हैं. ऐसे मॉडल चुनें जो अपना मूल्य बनाये रखने के लिए जाने जाते हैं या अगर आप लंबी अवधि तक मालिकाना हक अपने पास रखने की बजाय कुछ समय के अंतराल के नई गाड़ियां चलाना पसंद करते हैं तो लीजिंग पर विचार करें. उचित मेंटनेंस, नियमित सर्विसिंग और कॉस्मेटिक देखभाल के जरिए रिसेल बैल्यू को बनाए रखने से डेप्रिसिएट के नुकसान को कम किया जा सकता है.
सब्सिडी, टैक्स में छूट जैसे ऑफर का उठाएं लाभ
इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को बढ़ावा देने के लिए कुछ सरकार स्कीम, सब्सिडी और टैक्स में छूट दिए जाते हैं इनके बारे में खुद को अवेयर रखें. ये स्कीम या ऑफर पैसे बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
कार चुनते समय फ्यूल एफिशियंसी, माइलेज जैसे पहलुओं पर करें विचार
कार मॉडल चुनते समय, विशेष रूप से अधिक माइलेज वाली कारों की फ्यूल एफिशियंसी रेटिंग को ध्यान में रखें. समय के साथ फ्यूल लागत में इजाफा हो रही है. ऐसे में पैसे की बचत करने के लिए हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक या अधिक माइलेज वाली पेट्रोल या डीजल वेरिएंट चुनें. फ्यूल की खपत को कम करने के लिए स्थिर गति बनाए रखना, टायरों में उचित हवा भरना और नियमित वाहन सेवा जैसे पर्यावरण के अनुकूल ड्राइविंग आदतों का पालन करें.
यहा रहे, इन बातों को ध्यान में रखतें हुए अगर आप एक कार खरीदते हैं, तो सही आप सस्ती और अच्छी कार का मालिक हो सकते हैं.