/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/Hjmy61F08xTaRBFXyvEg.jpg)
राजस्थान बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के 6187 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई थी. इस परीक्षा में बैठे 19 लाख से ज्यादा बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. Photograph: (Image: Jansatta)
Rajasthan Board 10th 12th Result Kab Aayega Date Time Live Updates RBSE Result Marksheet Direct Link out anytime at rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in : राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच राज्यभर के 6187 केंद्रों पर आयोजित हुई. इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए. परीक्षा समाप्त हुए 42 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
पिछले साल 12वीं की परीक्षा 9 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी और उसके 45 दिन बाद, 20 मई को रिजल्ट आया था. इस बार परीक्षा 7 अप्रैल को खत्म हुई थी और अब 42 दिन बीत चुके हैं. हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. पिछले साल रिजल्ट डे से एक दिन पहले राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी दी थी. पिछले साल जैसे ही, इस बार भी संभव है कि रिजल्ट से एक दिन पहले कोई जानकारी सामने आए.
Rajasthan Board Result 2025 Live : कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,98,509 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के 10,95,488 और 12वीं के 8,90,664 बच्चे थे. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
कहां जारी किए जाएंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड द्वारा जैसे ही नतीजों घोषित कर दिए जाएंगे बच्चे यहां बताए गए 4 आसान स्टेप्स में अपने रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे
- सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
- होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
- सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Digilocker पर ऐसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट
- अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
- यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
- लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- क्लास 10 या 12 का परिणाम लिंक चुनें.
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 20, 2025 16:54 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: सिर्फ इन 4 आसान स्टेप में देख सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड द्वारा जैसे ही नतीजों घोषित कर दिए जाएंगे बच्चे यहां बताए गए 4 आसान स्टेप्स में अपने रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे
- सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
- होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
- सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 20, 2025 15:57 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए कहां मिलेगा लिंक
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.
- May 20, 2025 14:51 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे चेक करें
- अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
- यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
- लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- क्लास 10 या 12 का परिणाम लिंक चुनें.
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
- May 20, 2025 14:41 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: कब कराई गई थी RBSE बोर्ड परीक्षा
इस साल राजस्थान बोर्ड द्वारा 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा कराई गई थी. 10वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल तक चली. परीक्षा खत्म हुए करीब 43 दिन हो चुके हैं. लेकिन अब तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
- May 20, 2025 14:22 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड 12वीं क रिजल्ट कब?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों की तारीख और सम. को लेकर अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इस बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 25 से 28 मई 2025 के बीच आ सकते हैं, लेकिन यह तारीख शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद ही तय होगी. फिलहाल रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. जैसे ही बोर्ड इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा करेगा, हम आपको सूचित करेंगे.
- May 20, 2025 14:16 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: पिछले साल कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट?
पिछले साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 8 लाख 65 हजार 194 छात्र-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 8 लाख 54 हजार 64 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में औसतन 97.85 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
- May 20, 2025 13:58 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: राजस्थान शिक्षा विभाग के लेटस्ट पोस्ट में रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट
म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (https://x.com/rajeduofficial) से 12वीं के नतीजों की तारीख को लेकर कोई अबतक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
- May 20, 2025 13:54 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजों को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास का रिजल्ट अगले हफ्ते आ सकता है. इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही एक ट्विट पोस्ट में दावा किया गया है कि RBSE 12वीं का रिजल्ट 25 से 28 मई 2025 के बीच घोषित होने की संभावना है. हालांकि शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद ही रिजल्ट की फाइनल डेट तय की जाएगी.
बता दें कि पिछले साल नतीजों से ठीक एक दिन पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी दी थी. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 के विज्ञान (Science), कला (Arts) एवं वाणिज्य (Commerce) विषयों का परिणाम 20 मई (कल) 12.15 pm को जारी किया जायेगा।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 19, 2024
मैं प्रभु से आप सभी विद्यार्थियों के सफलतम परिणामों की प्रार्थना करता हूं।रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इस बार बोर्ड परीक्षा दिए बच्चे रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
- May 20, 2025 13:36 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: पिछले साल 10वीं में कितने बच्चे हुए थे पास
राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी (10वीं) और वोकेशनल परीक्षा में कुल 10,60,751 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,39,895 परीक्षा में शामिल हुए और 9,67,392 ने सफलता हासिल की, जिससे कुल पास परसेंटेज 93.03% रहा.
- May 20, 2025 13:07 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: पिछले साल किस दिन आए थे 12वीं के नतीजे
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी किया था और इसका पास परसेंटेज 98.95 रहा था. नतीजों से एक दिन पहले राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी दी थी.
- May 20, 2025 12:40 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: Digilocker पर ऐसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे दो विकल्प - Class X Marksheet और Class XII Marksheet - में से किसी एक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 20, 2025 11:55 IST
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों ने दी है 12वीं की परीक्षा
इस बार RBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 8,90,664 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. राजस्थान बोर्ड ने यह परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की थी. परीक्षा में बैठे बच्चे और उनके पैरेंट्स अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
- May 20, 2025 11:19 IST
RBSE 10th 12th Result 2025 Live Updates: ऑनलाइन कैसे देख सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड द्वारा जैसे ही नतीजों घोषित कर दिए जाएंगे बच्चे यहां बताए गए 4 आसान स्टेप्स में अपने रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे
- सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
- होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
- सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 20, 2025 10:17 IST
RBSE 10th 12th Result 2025 Live Updates: कहां देख सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजस्ट देखने के लिए बोर्ड परीक्षा रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बताया जा रहा है कि रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिलेगा.
- May 20, 2025 09:28 IST
RBSE 10th 12th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,98,509 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के 10,95,488 और 12वीं के 8,90,664 बच्चे थे. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
- May 20, 2025 09:27 IST
RBSE 10th 12th Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कब होगा जारी?
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच राज्यभर के 6187 केंद्रों पर आयोजित हुई. इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए. परीक्षा समाप्त हुए 42 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.