scorecardresearch

rajpsp.nic.in, RBSE Class 5th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं क्लास का रिजल्ट rajpsp.nic.in पर करें चेक, ये हैं स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

RBSE Rajasthan Board Shala Darpan Class 5th Result 2025 Roll Number Wise Link at rajshaladarpan.nic.in, rajpsp.nic.in, rajshaladarpan.rajasthan.gov.in: 5वीं क्लास के नतीजे आज आ सकते हैं.

RBSE Rajasthan Board Shala Darpan Class 5th Result 2025 Roll Number Wise Link at rajshaladarpan.nic.in, rajpsp.nic.in, rajshaladarpan.rajasthan.gov.in: 5वीं क्लास के नतीजे आज आ सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RBSE 5th Class Result 2025, Rajasthan Board Class 5 Result 2025, RBSE 5th Result 2025 Link, Shala Darpan 5th Result Download, rajshaladarpan.rajasthan.gov.in Result, How to check Class 5 RBSE Result 2025, RBSE 5th Marksheet PDF, Rajasthan Board Result 2025 Class 5, RajPSP 5th Result Live Link, Class 5 Board Result Rajasthan Today, RBSE 5th Class Result Name Wise, राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2025, कक्षा 5 का रिजल्ट कब आएगा, शाला दर्पण 5वीं बोर्ड परिणाम, rajshaladarpan 5वीं कक्षा रिजल्ट लिंक, राजस्थान बोर्ड 5वीं मार्कशीट डाउनलोड, 5वीं क्लास रिजल्ट 2025 राजस्थान, RBSE Class 5 परिणाम ताजा अपडेट, राजस्थान 5वीं रिजल्ट चेक कैसे करें, आज आएगा 5वीं कक्षा का रिजल्ट, rajpsp.nic.in रिजल्ट चेक करें

RBSE Class 5th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन ऐसे करें चेक.(Screengrab/rajpsp.nic.in)

RBSE Rajasthan Board 5th Result 2025 Link at rajshaladarpan.nic.in, rajpsp.nic.in, rajshaladarpan.rajasthan.gov.in:राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 12 बजकर 30 मिनट पर 5वीं क्लास के नतीजे जारी करेगी. जैसे ही रिजल्ट घोषित होंगे आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in या rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट लिंक तुरंत एक्टिवेट कर दिया जाएगा. इस बार परीक्षा में बैठे बच्चे अपने रोल नंबर समेत तमाम जरूरी डिटेल की मदद से ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

भीलवाड़ा से शिक्षा मंत्री जारी करेंगे 5वीं क्लास का रिलल्ट

शुक्रवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने लेटेस्ट एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि 5वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. वह रिजल्ट की घोषणा भीलवाड़ा के जहाजपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.

Advertisment

कब हुई थी परीक्षा

इस साल राजस्थान बोर्ड की 5वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.

Also read : RBSE 10th Result OUT Live : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.60% बच्चे पास, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक करें मार्कशीट

पिछले साल कब आए थे नतीजे

पिछले साल यह परीक्षा 30 अप्रैल से 4 मई के बीच लगभग 18,954 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी और रिजल्ट 29 मई को घोषित किया गया था. 2024 में पास परसेंटेज 97.06% रहा था, जिसमें प्राइवेट स्कूलों का पास परसेंटेज 97.04% और सरकारी स्कूलों का 96.79% था.

RBSE Rajasthan Board 5th Result Live: ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए ये हैं आसान स्टेप्स

  • 5वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in या rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • स्क्रीन पर नजर आ रहे परीक्षा परिणाम 2025 प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 वीं (Class 5th Result 2024) लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रिजल्ट देखने के लिए दिए गए 3 में से किसी एक विकल्प को चुनें और रोल नंबर समेत जरूरी डिटेल भरें. और सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Also read : RBSE 8th Result 2025 OUT: राजस्थान बोर्ड 8वीं में 12.22 लाख से ज्यादा बच्चे पास, rajshaladarpan.nic.in से डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

पिछले साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कियों का पास परसेंटेज 97.23% था, जबकि लड़कों का 96.89% था. कुल 14.35 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 13.93 लाख सफल रहे. जिन छात्रों को ‘E’ ग्रेड मिला था, उन्हें फेल नहीं माना गया था, बल्कि उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी थी. जिला स्तर पर सिकर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उसके बाद दौसा, अलवर, अजमेर और नागौर का स्थान रहा. निजी स्कूलों का पास परसेंटेज 97.04% और सरकारी स्कूलों का 96.79% था.

Rajasthan Board