/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/19/HSIlihgiy7pKPICOkd1O.jpg)
पिछले साल ठीक आज ही दिन राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान किया था. Photograph: (Altered by FE)
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) से परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए आज का दिन खास हो सकता है. 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की तारीख का ऐलान आज किया जा सकता है. पिछले साल ठीक इसी दिन, 19 मई को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के रिजल्ट की तारीखें बताई थीं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी आज ही के दिन रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा हो सकती है.
कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,98,509 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के 10,95,488 और 12वीं के 8,90,664 बच्चे थे. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
कहां जारी किए जाएंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड द्वारा जैसे ही नतीजों घोषित कर दिए जाएंगे बच्चे यहां बताए गए 4 आसान स्टेप्स में अपने रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे
- सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
- होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
- सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Digilocker पर ऐसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे दो विकल्प - Class X Marksheet और Class XII Marksheet - में से किसी एक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 20, 2025 08:52 IST
RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2025 Date LIVE: कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,98,509 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के 10,95,488 और 12वीं के 8,90,664 बच्चे थे. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
- May 20, 2025 08:51 IST
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Date LIVE: लाखों बच्चों के लिए रिजल्ट डे?
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच राज्यभर के 6187 केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए. परीक्षा समाप्त हुए 42 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पिछले साल की तरह इस बार भी नतीजे जल्द जारी होने की उम्मीद है, संभव है कि इसकी जानकारी एक दिन पहले ही सामने आए.
पिछले साल 12वीं की परीक्षा 9 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी और उसके 45 दिन बाद, 20 मई को रिजल्ट आया था. इस बार परीक्षा 7 अप्रैल को खत्म हुई थी और अब 42 दिन बीत चुके हैं. हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. पिछले साल रिजल्ट डे से एक दिन पहले राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी दी थी. पिछले साल जैसे ही, इस बार भी संभव है कि रिजल्ट से एक दिन पहले कोई जानकारी सामने आए.
- May 19, 2025 18:51 IST
RBSE Result 2025 Date LIVE: राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने बच्चों की दी शुभकामनाएं
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य के बच्चों को गर्मी की छुट्टियों की शुभकामनाएं दी हैं. अपने ताज़ा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने बच्चों से अपील की है कि वे इस अवकाश का उपयोग पढ़ाई, योग, रचनात्मक सोच और जल संरक्षण जैसे सकारात्मक कार्यों में करें. शिक्षा मंत्री ने चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए बच्चों को लू से सावधान रहने और मोबाइल का अधिक इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी है.
राजस्थान के विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश की शुभकामनाएं।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 19, 2025
इस अवकाश को पढ़ाई, योग, रचनात्मकता व जल संरक्षण जैसे अच्छे कार्यों में लगाएं।
लू व मोबाइल से सावधान रहें।
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।#ग्रीष्मावकाश#RajasthanStudents#MadanDilawar#EducationMatters#StaySafe#HealthySummer… pic.twitter.com/cVrxuPvZOf - May 19, 2025 16:49 IST
RBSE Result 2025 Date LIVE: अलवर की बेटी ने पिछले साल किया था टॉप
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पिछले साल अलवर की बेटी प्राची सोनी ने टॉप किया था. उन्हें 500 में से 500 अंक मिले थे. प्राची ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी. उनकी इस कामयाबी पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने भी सराहा था.
अपनी मेधा व ज्ञान के बल पर अलवर की लाडली प्राची सोनी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप कर हम सभी को गौरवान्वित किया है।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 21, 2024
इसी स्वर्णिम उपलब्धि को लेकर आज दूरभाष के माध्यम से बिटिया प्राची से… pic.twitter.com/p3J3pbQiqE - May 19, 2025 16:19 IST
RBSE Result 2025 Date LIVE: ऑनलाइन कैसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट
राजस्थान बोर्ड द्वारा जैसे ही नतीजों घोषित कर दिए जाएंगे बच्चे यहां बताए गए 4 आसान स्टेप्स में अपने रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे
- सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
- होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
- सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
- May 19, 2025 16:17 IST
RBSE Result 2025 Date LIVE: कहां जारी किए जाएंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.
- May 19, 2025 16:15 IST
RBSE Result 2025 Date LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं के बच्चों के लिए आज का खास, जानिए क्यों?
राजस्थान बोर्ड (RBSE) से परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास हो सकता है क्योंकि ठीक एक साल पहले आज ही के दिन राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान किया था. ऐसे में 2025 की बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर आज बड़े ऐलान की उम्मीद है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 के विज्ञान (Science), कला (Arts) एवं वाणिज्य (Commerce) विषयों का परिणाम 20 मई (कल) 12.15 pm को जारी किया जायेगा।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 19, 2024
मैं प्रभु से आप सभी विद्यार्थियों के सफलतम परिणामों की प्रार्थना करता हूं। - May 19, 2025 16:05 IST
RBSE Result 2025 Date LIVE: रिजल्ट डेट को लेकर नोटिफिकेशन जल्द
राजस्थान बोर्ड ने इस साल 6 से 9 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई थीं. परीक्षा हुए अब 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी करने का कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है. राजस्थान से सटे पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, यूपी और गुजरात जैसे राज्यों के बोर्ड अपने नतीजे जारी कर चुके हैं. साथ ही, सीबीएसई बोर्ड ने भी देशभर के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ऐसे में राजस्थान बोर्ड के बच्चों में अपने नतीजे जानने को लेकर काफी उत्साह है. पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 20 मई को 12वीं के नतीजे दिए थे. उम्मीद है कि इस बार भी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर नोटिफेकशन जारी करेगा.
- May 19, 2025 14:13 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कितने बच्चे हुए हैं शामिल?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,98,509 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के 10,95,488 और 12वीं के 8,90,664 बच्चे थे. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
- May 19, 2025 14:08 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: पिछले साल कब आया था रिजल्ट
RBSE 12वीं साइंस रिजल्ट - 20 मई 2024
RBSE 12वीं कॉमर्स रिजल्ट - 20 मई 2024
RBSE 12वीं आर्ट्स रिजल्ट - 20 मई 2024
RBSE 10वीं क्लास रिजल्ट - 29 मई 2024
- May 19, 2025 14:05 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: 2022 में कब आया था रिजल्ट
RBSE 12वीं साइंस रिजल्ट - 01 जून 2022
RBSE 12वीं कॉमर्स रिजल्ट - 01 जून 2022
RBSE 12वीं आर्ट्स रिजल्ट - 06 जून 2022
RBSE 10वीं क्लास रिजल्ट - 13 जून 2022
- May 19, 2025 14:01 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: 2023 में कब जारी हुआ था रिजल्ट
RBSE 12वीं साइंस रिजल्ट - 18 मई 2023
RBSE 12वीं कॉमर्स रिजल्ट - 18 मई 2023
RBSE 12वीं आर्ट्स रिजल्ट - 25 मई 2025
RBSE 10वीं क्लास रिजल्ट - 2 जून 2023
- May 19, 2025 13:51 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: 10वीं में लड़कियों ने मारी थी बाजी
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी. 2024 में RBSE सेकेंडरी क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5,62,686 लड़कों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 5,50,050 परीक्षा में बैठे और 5,09,580 पास हुए, जिससे उनका पास परसेंटेज 92.64% रहा.
वहीं 4,98,065 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 4,89,845 परीक्षा में शामिल हुईं और 4,57,812 पास हुईं, जिससे उनका पास परसेंटेज 93.46% रहा, जो लड़कों की तुलना में बेहतर रहा.
- May 19, 2025 13:48 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: पिछले साल 10वीं में 93.03% बच्चे हुए थे पास
राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी (10वीं) और वोकेशनल परीक्षा में कुल 10,60,751 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,39,895 परीक्षा में शामिल हुए और 9,67,392 ने सफलता हासिल की, जिससे कुल पास परसेंटेज 93.03% रहा.
- May 19, 2025 13:40 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: 12वीं आर्ट्स में भी लड़कियों का रहा दबदबा
RBSE 12वीं कला वर्ग में साल 2024 में कुल 2,77,762 लड़कों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2,72,059 परीक्षा में बैठे और 2,60,629 पास हुए, जिससे उनका पास प्रतिशत 95.80% रहा. वहीं 3,00,732 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,97,516 परीक्षा में शामिल हुईं और 2,91,160 ने सफलता हासिल की. इस तरह लड़कियों का पास प्रतिशत 97.86% रहा, जो लड़कों की तुलना में बेहतर रहा.
- May 19, 2025 13:36 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: 12वीं कॉमर्स में भी लड़कियों का परफार्मेंस रहा बेहतर
राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में साल 2024 में कुल 17,429 लड़कों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 17,271 ने परीक्षा दी और 17,039 सफल हुए, जिससे उनका पास प्रतिशत 98.66% रहा. वहीं, 9,193 लड़कियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 9,147 परीक्षा में शामिल हुईं और 9,102 ने सफलता प्राप्त की, जिससे उनका पास प्रतिशत 99.51% रहा. आंकड़ों से साफ है कि कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.
- May 19, 2025 13:30 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: 12वीं आर्ट्स में इतने बच्चे हुए थे पास
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा के लिए साल 2024 में कुल 5,78,494 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 5,69,575 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 5,51,789 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की, जिसके आधार पर इस स्ट्रीम का कुल पास परसेंटेज 96.88% रहा.
- May 19, 2025 13:26 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: पिछले साल 26141 बच्चे 12वीं कॉमर्स में हुए थे पास
पिछले साल RBSE 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 26622 छात्र-छात्राओं ने नाम लिखावाया था. जिसमें से 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच कराई गई परीक्षा में 26418 बैठे. कुल 26141 बच्चों ने 12वीं कॉमर्स की परीक्षा पास की. इस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 98.95 फीसदी रहा.
- May 19, 2025 13:21 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: 12वीं साइंस में लड़कियों का परफार्मेंस रहा बेहतर
पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था.
लड़कियों में कुल 92,721 ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 92,207 ने परीक्षा दी और 91,191 पास हुईं.
लड़कियों का पास परसेंटेज रहा 98.90%लड़कों में कुल 1,67,357 पंजीकृत हुए, जिनमें से 1,65,864 ने परीक्षा दी और 1,61,014 सफल रहे.
लड़कों का पास परसेंटेज रहा 97.08%इस तरह लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 1.82% बेहतर रहा.
- May 19, 2025 13:12 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: पिछले साल 12वीं साइस का 97.73% रहा था पास परसेंटेज
पिछले साल 167357 लड़के और 92721 लड़कियों को मिलाकर RBSE 12वीं साइंस की बोर्ड परीक्षा के लिए 260078 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 258071 ने परीक्षा दी और 252205 पास हुए थे. 12वीं साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 97.73 फीसदी रहा था.
- May 19, 2025 12:56 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: पिछले साल कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट?
पिछले साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 8 लाख 65 हजार 194 छात्र-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 8 लाख 54 हजार 64 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में औसतन 97.85 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
- May 19, 2025 12:53 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: पिछले साल कब आया था रिजल्ट
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई 2024 को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर घोषित किया गया था. इसके बाद 29 मई 2024 को 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए गए थे.
RBSE सीनियर सेकेंडरी क्लास यानी 12वीं का रिजल्ट - 20 मई 2024
RBSE सेकेंडरी क्लास यानी 10वीं का रिजल्ट - 29 मई 2024
- May 19, 2025 12:30 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: कब आएगा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए करीब 20 लाख छात्रों को अब बस रिजल्ट का इंतजार है. सभी की नजरें राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर टिकी हैं. संभावना है कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान करेगा. पिछले वर्षों की तरह इस बार भी पहले 12वीं का रिजल्ट आएगा और फिर 10वीं का. जैसे ही रिजल्ट की तारीखों की आधिकारिक घोषणा होगी, हम आपको यहां तुरंत अपडेट देंगे. नतीजे आने के बाद राजस्थान बोर्ड के बच्चे अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन रिजल्ट देख सकेंगे.
- May 19, 2025 12:21 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: सिर्फ 4 आसान स्टेप में डाउनलोड कर सकेंगे अपनी मार्कशीट
राजस्थान बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद
- सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
- होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
- सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
- नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- May 19, 2025 12:21 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: रिजल्ट के लिए क्या है लिंक
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ये है लिंक - rajeduboard.rajasthan.gov.in. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.
- May 19, 2025 12:18 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,98,509 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के 10,95,488 और 12वीं के 8,90,664 बच्चे थे. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
- May 19, 2025 12:14 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए क्या चाहिए डिटेल
बोर्ड परीक्षा रोल नंबर
- May 19, 2025 12:13 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: कब कराई गई थी RBSE बोर्ड परीक्षा
इस साल राजस्थान बोर्ड द्वारा 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच 10वीं और 120वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा कराई गई थी. 10वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल तक चलीं. परीक्षा खत्म हुए करीब 40 दिन हो चुके हैं. लेकिन अब तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
- May 19, 2025 12:12 IST
RBSE Rajasthan Board Result 2025 Live Updates: UMANG ऐप के जरिए रिजल्ट देखने के स्टेप्स
- UMANG ऐप पर अकाउंट बनाएं
- यहां मोबाइल नंबर और अपने स्टेट की मदद से रजिस्टर करें. ध्यान रहे मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा.
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- MPIN बनाएं. ध्यान रहे इसमें ऐसे डिजिट का चुनाव करें जो आपको याद रहे.
- एकाउंट एक्विव होने पर दोबारा वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगइन करें. आचाहें तो मोबाइल बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं.
- अब होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Document विकल्प करें. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Search Documents बॉक्स में टाइप करें Rajasthan Board of Secondary Education करें. कई विकल्प नजर आएंगे.
- इनमें - Class X Marksheet और Class XII Marksheet से कोई एक विकल्प को चुनें. नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा साल भरें.
- नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमित दें कि मैं डिजिलॉकर को अपनी सहमति देता या देती हूं कि वह मेरा आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो मेरी आधार ई-केवाईसी जानकारी से लेकर संबंधित संस्था के साथ साझा करे, ताकि मेरी प्रमाणपत्र की कॉपी डिजिलॉकर में मंगाई जा सके.
- आखिर में Get Document बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही कुछ देर में स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा.
- May 19, 2025 11:30 IST
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों ने दी है 12वीं की परीक्षा
इस बार RBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 8,90,664 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. राजस्थान बोर्ड ने यह परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की थी. परीक्षा में बैठे बच्चे और उनके पैरेंट्स अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
- May 19, 2025 11:03 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों ने दी है 10वीं की परीक्षा
इस बार RBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 10,95,488 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. राजस्थान बोर्ड ने यह परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की थी. परीक्षा में बैठे बच्चे और उनके पैरेंट्स अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
- May 19, 2025 10:44 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: Digilocker पर ऐसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे दो विकल्प - Class X Marksheet और Class XII Marksheet - में से किसी एक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 19, 2025 10:21 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड द्वारा जैसे ही नतीजों घोषित कर दिए जाएंगे बच्चे यहां बताए गए 4 आसान स्टेप्स में अपने रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे
- 1. सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
- 2. होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
- 3. सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
- 4. नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 19, 2025 10:03 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: कितने बच्चों ने दी है परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,98,509 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के 10,95,488 और 12वीं के 8,90,664 बच्चे थे. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
- May 19, 2025 09:46 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: कब कराई गई थी RBSE बोर्ड परीक्षा
इस साल राजस्थान बोर्ड द्वारा 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच 10वीं और 120वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा कराई गई थी. 10वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल तक चलीं. परीक्षा खत्म हुए करीब 40 दिन हो चुके हैं. इस बार परीक्षा में बैठे बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं 6 मार्च से।
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) March 4, 2025
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच की जाएंगी आयोजित।
सभी परीक्षार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।… pic.twitter.com/3wPcj7B87k - May 19, 2025 09:24 IST
RBSE Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड के लाखों छात्रों को आज मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
राजस्थान बोर्ड (RBSE) से परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास हो सकता है क्योंकि ठीक एक साल पहले आज ही के दिन राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान किया था. ऐसे में 2025 की बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर आज बड़े ऐलान की उम्मीद है.