/financial-express-hindi/media/media_files/sikXEebHnxCs2mhSrIYp.jpg)
इस साल 4 से 20 फरवरी के बीच हुई परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती के तहत कुल 53,690 पदों को भरा जाएगा. Photograph: ((Image: IE))
SSC GD Result 2025 at ssc.gov.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है. यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट भी आने की उम्मीद है. परीक्षा 4 से 20 फरवरी 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी. इसमें सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 53,690 पदों को भरा जाएगा.
रिजल्ट के साथ जारी होंगे मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ
SSC रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी एक साथ जारी करेगा. रिजल्ट PDF में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे, जो परीक्षा में पास हुए हैं. इसके अलावा, PDF में राज्यवार कट-ऑफ मार्क्स भी दिए जाएंगे, जिससे उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि उनके राज्य में चयन के लिए कितने अंक जरूरी थे.
इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड 2025 संभालकर रखें, क्योंकि रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी.
SSC GD Constable Result 2025: ऐसे कर सकेंगे चेक
सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
"SSC GD Constable Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
जो PDF खुलेगी, उसमें रोल नंबर और कट-ऑफ की जानकारी होगी.
उस PDF को डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर खोजें.
जल्द मिलेगा डायरेक्ट लिंक
रिजल्ट जारी होते ही हम यहां SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 का डायरेक्ट लिंक भी साझा करेंगे, जिससे अभ्यर्थी आसानी से:
अपना रिजल्ट चेक कर सकें
मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकें
स्टेट के हिसाब से कट-ऑफ देख सकें
जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया जैसे फिजिकल टेस्ट (PET), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
कितनी है वैकेंसी
SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत इस बार कुल 53,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां CBE (Computer Based Exam) के नॉर्मलाइज़ स्कोर के आधार पर होंगी और इसके बाद फिजिकल टेस्ट, मेडिकल और दस्तावेज़ सत्यापन होंगे.
कहां-कहां होनी है भर्ती? (बलों और संस्थानों का विवरण)
SSC GD 2025 के तहत भर्ती निम्नलिखित सुरक्षा बलों और संगठनों में की जा रही है:
बल - संस्था का नाम - भर्ती का विवरण
BSF (Border Security Force) सीमा सुरक्षा बल
CISF (Central Industrial Security Force) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
CRPF (Central Reserve Police Force) केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल
SSB (Sashastra Seema Bal) सशस्त्र सीमा बल
ITBP (Indo-Tibetan Border Police) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
AR (Assam Rifles) असम राइफल्स (Rifleman पद)
SSF (Secretariat Security Force) सचिवालय सुरक्षा बल
NCB (Narcotics Control Bureau) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (यहां GD पद सीमित संख्या में हैं)