/financial-express-hindi/media/post_attachments/p2Cbp1ZwoUPF3DycDyD2.jpg)
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इस साल 2 मार्च से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जानी है. (FE File)
RPF Constable Exam Date 2024: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडवांस सिटी स्लिप जारी हो चुकी है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. ये स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल मांगे जाएंगे. इनकी मदद से वे परीक्षा के लिए जारी एडवांस सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को स्लिप पर एग्जाम सिटी और पाली की जानकारी दी गई होगी. आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इस साल 2 मार्च से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जानी है.
RPF Constable Exam 2025: कैसे करें डाउनलोड?
सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर 'CEN 02/2024 कांस्टेबल' पर क्लिक करें.
'एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए लिंक' का चयन करें.
लॉगिन सेक्शन में एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें.
एडवांस सिटी स्लिप देखने के लिए 'लॉगिन' पर क्लिक करें.
अपनी एग्जाम सिटी स्लिप पर छपी जानकारी चेक करें और डाउनलोड करें. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें और हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
4208 पदों पर होनी है भर्ती
4208 आरपीएफ कांस्टेबलों की भर्ती के लिए रेलवे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापन होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rpf.indianrailways.gov.in या rrbapply.gov.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
90 मिनट की होगी परीक्षा
ये परीक्षाएं हर दिन 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी और परीक्षा की अवधि 1.5 घंटे यानी 90 मिनट होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1.5 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और 10:30 बजे समाप्त होगी, दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच होगा जबकि तीसरी शिफ्ट का समय शाम 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा.