/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/14/G9zuBIJ7E5VEeqgD9NYu.jpg)
RRB Technician Exam: रेलवे जूनियर इंजीनियर की भर्ती परीक्षा 90 मिनट तक चलेगी और इसमें 100 सवाल होंगे.
RRB JE Admit Card 2024 for CBT1: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार CBT 1 परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे अपनी हॉल टिकट को संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के हॉल टिकट जोन के हिसाब से जारी किए गए हैं.
कब से शुरू हो रही है भर्ती परीक्षा
जूनियर इंजीनियर भर्ती की लिखित परीक्षा (RRB JE CBT 1 written exam) देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 16, 17 और 18 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी. रेलवे जूनियर इंजीनियर की भर्ती परीक्षा 90 मिनट तक चलेगी और इसमें 100 सवाल होंगे. इस भर्ती प्रक्रिया में तीन स्टेज शामिल होंगे. जिनमें पहला स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-I), दूसरा स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-II) और तीसरे स्टेज में डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट कराई जाएगी. इन तीनों चरणों को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
यहां से डाउनलोड करें अपना एडमिड कार्ड
सबसे पहले जोन के हिसाब से RRB की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं.
स्क्रीन पर नजर आ रहे JE एडमिट कार्ड 2024 या Download Admit Card एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि जैसे डिटेल की मदद से लॉग-इन करना होगा.
ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन इसकी हार्ड कॉपी साथ लाना न भूलें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैलिड आईडी लेकर जाएं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कितने पदों पर होनी है भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7,951 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 17 पद केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च (Chemical Supervisor / Research) और मैटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च (Metallurgical Supervisor / Research) के लिए हैं, जबकि 7,934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपॉच मैटेरियल सुपरींटेंडेंट और केमिकल एंड मैटलर्जिकल असिस्टेंट (Junior Engineer, Depot Material Superintendent and Chemical & Metallurgical Assistant) के लिए हैं. इस साल 30 जुलाई से 29 अगस्त के बीच रेलवे भर्ती ने इस जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन मंगाएं थे.