scorecardresearch

RRB RPF SI 2024 results : आरपीएफ एसआई भर्ती का रिजल्ट घोषित, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी किए नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड

RRB RPF SI 2024 results: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB RPF SI 2024 results: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
AIBE 19 result 2025, AIBE result 2025, All India Bar Exam result

RRB ने RPF SI 2024 की परीक्षा दिसंबर 2024 में कराई थी, जिसके नतीजे घोषित हो गए हैं. (Image : Freepik)

RRB RPF SI 2024 results: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. यह रिजल्ट CEN RPF 01/2024 के तहत जारी किया गया है और उम्मीदवार इसे अपने संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

RPF SI रिजल्ट 2024 कैसे करें डाउनलोड?

आरपीएफ एसआई 2024 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Advertisment
  1. सबसे पहले जिस आरआरबी के तहत आवेदन किया था, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  2. होमपेज पर 'RPF SI Result 2024 CEN RPF (SI) 01/2024' के लिंक पर क्लिक करें.

  3. अपने लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) डालें और सबमिट करें.

  4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

  5. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट रखें.

Also read : SSC Constable GD Answer Key 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कब जारी होगा ऑन्सर-की, ये है लेटेस्ट अपडेट

कट-ऑफ और आगे की प्रक्रिया

रिजल्ट के साथ ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर रिजल्ट डॉक्यूमेंट में मौजूद है, वे फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT) में शामिल होने के लिए प्रोविजनली एलिजिबल माने जाएंगे. इन परीक्षाओं की तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट, एसएमएस या ईमेल के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित की जाएंगी. फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए कुल 4527 उम्मीदवार चुने गए हैं. 

किसका कितना है कट-ऑफ 

  • General (पुरुष)- 75.96054
  • OBC (पुरुष)- 73.71054
  • SC (पुरुष)- 68.99502
  • ST (पुरुष)- 67.27301
  • EWS (पुरुष)- 72.72547
  • General (महिला )-69.18114
  • OBC (महिला)- 70.94694
  • SC (महिला)- 67.77992
  • ST (महिला )-62.43095
  • EWS (महिला)-71.11401

Also read : Ola Electric layoff: ओला इलेक्ट्रिक में 1000 से अधिक कर्मचारियों की होगी छंटनी

दिसंबर 2024 में हुई थी परीक्षा 

आरआरबी ने आरपीएफ एसआई 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 13 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की थी. इसके बाद 17 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिस पर आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 तक थी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी के लिए अपने संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

Railways Indian Railways Recruitment