/financial-express-hindi/media/media_files/O3k5CfyvhR6ZdkVYbdrA.jpg)
RRB: रेलवे भर्ती बोर्ड की रीजनल वेबसाइट से उम्मीदवार रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की ऑन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB Technician Grade 3 Answer Key out: रेलवे ने टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा की ऑन्सर-की जारी कर दी है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट से ऑन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से लॉग-इन करके टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा की ऑन्सर-की चेक कर सकते हैं.
RRB Answer Key : ऐसे डाउनलोड करें ऑन्सर-की
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की रीजनल वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर नीचे की ओर CEN 02/2024 Update कॉलम में नजर आ रहे Notice:CLICK HERE - Link for Viewing of Computer Based Test (Technician-III) Question Papers, Responses & Keys and Raising of Objection,if any, to Questions/Options/Keys एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर लॉग-इन करें.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे ऑन्सर-की देखें.
- ऑन्सर-की डाउनलोड करें और भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
- अगर जरूरी हो, तो दिए गए प्रक्रिया का पालन करते हुए आपत्तियां उठाएं.
RRB टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों के पास जारी ऑन्सर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन उठाने के लिए 11 जनवरी, 2025 को सुबह 9:00 बजे तक का समय है. आधिकारिक वेबसाइट पर पहले के नोटिस में कहा गया था कि योग्य उम्मीदवारों के लिए लॉगिन 6 से 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा.