New Update
/financial-express-hindi/media/media_files/WOExnAAtnbS6T1QHTNyt.jpg)
राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अपनी तैयारी की योजना बनाने के लिए अपडेट शेड्यूल देख सकते हैं.( Image: IE File)
RSMSSB Exam Calendar 2025-26 Released: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने नए वित्त वर्ष यानी 2025-26 में होने वाली भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अपनी तैयारी की योजना बनाने के लिए अपडेट शेड्यूल देख सकते हैं. कैलेंडर में एग्जाम डेट, परीक्षा के तरीकों के साथ-साथ मेरिट लिस्ट जारी किए जाने की संभावित तारीखों का भी ब्योरा शामिल है. पूरा शेड्यूल RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.
एग्जाम कैलेंडर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) और नॉन-CET दोनों परीक्षाएं शामिल हैं. कुछ एग्जाम डेट में बदलाव किया गया है, और कुछ नई भर्ती परीक्षाएं जोड़ी भी गई हैं. बोर्ड का लक्ष्य कानूनी, प्रशासनिक या अन्य अपरिहार्य कारणों को छोड़कर घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करना है.
Advertisment
नए वित्त वर्ष के लिए RSMSSB की भर्ती परीक्षा कैलेंडर
- भर्ती परीक्षा का नाम - तारीख
- लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) ग्रेड- II भर्ती परीक्षा 2024 - 19 से 20 मार्च 2025 के बीच
- जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2024 - 12 अप्रैल 2025
- पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 - 11 मई 2025
- जूनियर तकनीकी सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा 2024 - 18 मई 2025
- ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 2 जून 2025
- सामाजिक कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 2 जून 2025
- अस्पताल प्रशासक (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025- 3 जून 2025
- वरिष्ठ परामर्शदाता (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 3 जून 2025
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 4 जून 2025
- फार्मा सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 5 जून 2025
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 5 जून 2025
- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 6 जून 2025
- नर्स (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 -6 जून 2025
- पब्लिक हेल्थ केयर नर्स (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 8 जून 2025
- नर्सिंग ट्रेनर (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 - 8 जून 2025
ये भी जान लें
अभ्यर्थियों को लेटेस्ट अपडेट और अधिसूचनाओं के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट की जांच करनी चाहिए. यदि आवेदकों की संख्या कम होगी तो परीक्षा का तरीका ऑफलाइन से ऑनलाइन (सीबीटी) में परिवर्तित हो सकता है. बोर्ड अपरिहार्य परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित तिथि से पहले या उसी दिन मेरिट लिस्ट जारी करने का प्रयास करेगा.