/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/07/D7fIJwq3JjwC6s9op32P.jpg)
Vande Bharat Special: दिल्ली से पटना के बीच चलाई जा रही सेमी हाई स्पीड ट्रेन 12 घंटे में 1000 किमी की दूरी तय करेगी. (Image: RRB web)
New Delhi-Patna Vande Bharat Special Ticket Booking: त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में दिल्ली से कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, आरा और पटना तक जाने वालों के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. होली के खास मौके पर दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. आईआरसीटीसी ऐप पर 8 मार्च से 20 मार्च तक के लिए टिकट उपलब्ध है. नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन किस रूट से होकर गुजरेगी और कहां-कहां रुकेगी. दिल्ली से पटना के लिए कितना किराया है. दिल्ली से कब खुलेगी और पटना कब पहुंचेगी यहां पूरी डिटेल देख सकते हैं.
क्या है ट्रेन नंबर
भारतीय रेलवे ने आधिकारिक तौर पर नई दिल्ली और पटना जंक्शन को जोड़ने वाली एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की है. यह नई सेमी-हाई-स्पीड सेवा होली स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित होगी, जिसे त्यौहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का नंबर 02436 है. यह ट्रेन कल से शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि पटना से नई दिल्ली के लिए वापसी सेवा ट्रेन संख्या 02435 के रूप में संचालित होगी.
रूट और स्टॉपेज
रूट की बात करें तो वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से खुलने के बाद गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय यानी मुगलसराय, बक्सर, आरा होते हुए पटना तक जाएगी. दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली इस ट्रेन का पहला स्टॉपेज गाजियाबाद, उसके कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय यानी मुगलसराय, बक्सर, आरा और अंतिम पटना होगा. इन स्टॉपेज के आसपास रहने वाले लोग होली पर घर जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
क्या है टाइमिंग
दिल्ली पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन हर रोजदिल्ली से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और रात 8 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंच जाएगी. यानी सिर्फ 12 घंटे में यह ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच 1000 किमी की दूरी तय कर लेगी. दिल्ली से पटना के लिए खुली ट्रेन सुबह 9 बजे गाजियाबाद, दोपहर 13:12 बजे कानपुर सेंट्रल, दोपहर 15:15 बजे प्रयागराज जंक्शन और शाम 5 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, शाम 6:25 बजे बक्सर, रात 7:18 बजे आरा और रात 8 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 02435 पटना जंक्शन से सुबह 05:30 बजे खुलेगी और 20:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
दिल्ली से पटना पहुंचने में कितना लगेगा समय
होली से शुरू हो रही वंदे भारत स्पेशल दिल्ली से सुबह खुलेगी और शाम तक पहुंच जाएगी. यह ट्रेन 12 घंटे में 1000 किमी की दूरी तय कर लेगी.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/07/4HRaDH82K4dUw58RUQIV.jpg)
कितना है किराया
यात्री दो श्रेणियों में से यात्रा का विकल्प चुन सकते हैं: एसी चेयर कार - जिसकी कीमत 2,560 रुपये प्लस लागू टैक्स व अन्य चार्ज है और एक्जीक्यूटिव चेयर कार - जिसकी कीमत 4,645 रुपये प्लस लागू टैक्स और अन्य चार्ज है.