/financial-express-hindi/media/post_banners/ZvGAFPjkSr9IPKHHe2lt.jpg)
SBI Clerk Prelims Result 2025: रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबासाइट sbi.co.in/web/careers पर भी उपलब्ध होगा.
SBI Clerk Prelims Result 2025 when OUT: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस साल फरवरी-मार्च में कराई गई एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजों का एलान अभी तक नहीं किया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की ओर से जैसे ही जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे, इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबासाइट sbi.co.in/web/careers पर भी उपलब्ध होगा.
कब कराई जाएगी मेन्स परीक्षा
जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजों की घोषणा के लिए डेट और टाइम अभी तक नहीं बताया गया है. आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार, मेन्स परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी. प्रीलिमिनरी परीक्षा के नतीजों की घोषणा मुख्य परीक्षा के शुरू होने से पहले की उम्मीद है.
कब हुई प्रीलिम्स परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा इस साल 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंक के थे और यह परीक्षा एक घंटे की थी. प्रश्न पत्र में तीन अनुभाग थे: इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी. अगर उत्तर गलत होता है, तो प्रश्न के अंक का एक चौथाई यानी 25 फीसदी अंक काट लिया जाएगा.
कितने पदों पर होनी है भर्ती
SBI इस भर्ती अभियान के जरिए 13,735 जूनियर एसोसिएट पदों को भरने जा रहा है. पंजीकरण प्रक्रिया 17 दिसंबर को शुरू हुई थी और 7 जनवरी 2025 को समाप्त हुई.