/financial-express-hindi/media/media_files/UWHx9Yg8Lg1P0gHh1Lx9.png)
SSC CGL Admit Card 2024: जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था अब वे एसएससी की रीजनल आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. (Representative Photo/IE)
Admit cards released for SSC CGL 2024 Tier 1 exam: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा (SSC CGL Tier 1 Exams 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था अब वे एसएससी की रीजनल आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इन रीजन के उम्मीदवारों को करना होगा इंतजार
एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड रीजन के आधार पर उपलब्ध हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड रीजन के लिए अभी तक अभी तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किए गए हैं. जिन रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं उस लिंक जाने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की मुख्य आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति एसएससी की वेबसाइट से भी देख सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को अपने आवेदन की स्थिति की चेक करने और एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या जन्म तिथि और अन्य जरूरी डिटेल के साथ नाम का उपयोग करना होगा. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.
एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के जरूरी डिटेल जैसे नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, जाति, एग्जाम डेट और सेंटर, एग्जाम सेंटर का पता, रिपोर्टिंग टाइम जैसे कई शामिल होंगे.
SSC CGL 2024: 9 से 26 सितंबर के बीच कराई जाएगी परीक्षाएं
SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच और प्रत्येक दिन अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा का मकसद ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' कैटेगरी में कुल 17,727 पदों को भरना है. परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और सरकार द्वारा जारी वैलिड आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.