/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/13/TDA4AC0RLKR7KB0nBAWh.jpg)
SSC CGL Final Result 2024 : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2024 के फाइनल रिजल्ट में कुल 18,174 उम्मीदवारों को क्वॉलिफाइड घोषित किया है. (Financial Express)
SSC CGL Final Result Out at ssc.gov.in How to Check SSC CGL Final Result Cut off Marks Direct Link: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 2024 के फाइनल रिजल्ट का एलान कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 18,174 उम्मीदवारों को क्वॉलिफाइड घोषित किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों को उनके भरे गए पदों की प्राथमिकता और मेरिट के आधार पर नियुक्ति के लिए रिकमेंड किया गया है.
SSC CGL Final Result 2024 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट देख सकते हैं:
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Combined Graduate Level Examination, 2024 – Final Result’ लिंक पर क्लिक करें.
एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें सेलेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट होगी.
अपने नाम या रोल नंबर की मदद से रिजल्ट खोजें.
आगे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए PDF डाउनलोड कर लें.
SSC CGL 2024: कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट
SSC ने फाइनल रिजल्ट के साथ कैटेगरी-वाइज और पोस्ट-वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. यह कट-ऑफ उम्मीदवारों के प्रदर्शन, परीक्षा की कठिनाई और उपलब्ध पदों की संख्या पर निर्भर करते हैं. उम्मीदवार SSC की वेबसाइट पर कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी चेक कर सकते हैं.
SSC CGL 2024: आगे की प्रॉसेस
फाइनल रिजल्ट में सेलेक्टेड उम्मीदवारों को दस्तावेज़ों के वेरिफिकेशन (Document Verification) की प्रॉसेस से गुजरना होगा, जिसे संबंधित विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें.
Also read : AIBE 19 Result 2025 : ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजे यहां चेक कर सकते हैं
SSC CGL 2024: टाई-ब्रेकिंग नियम
अगर दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक एक बराबर होते हैं, तो SSC टाई-ब्रेकिंग के लिए इस प्रॉसेस को फॉलो किया जाएगा :
पेपर 2 के अंक (JSO और Statistical Investigator के लिए).
पेपर 1, सेक्शन 1 के अंक (टियर 2 परीक्षा के).
जन्म की तारीख (जिनका जन्म पहले हुआ है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी).
नाम का अल्फाबेटिकल ऑर्डर (Alphabetical Order).
1,267 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया
SSC ने साफ किया है कि 1,267 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया है, जबकि 253 उम्मीदवारों का रिजल्ट खारिज कर दिया गया है. सेलेक्टेड उम्मीदवारों को अगर 6 महीने के भीतर कोई सूचना नहीं मिलती है, तो उन्हें संबंधित विभागों से संपर्क करना चाहिए.
SSC CGL Final Result 2024 का डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट इस वेब-एड्रेस से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.
https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/CGLE%20-24%20Final%20Result%20Writeup_12325.pdf