/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/14/UF1rwmkKKTdEhTYXXnjM.jpg)
Photograph: (Representative Image IE file)
SSC CGL 2024 Tier 2 Admit Card: एसएससी सीजीएल 'टियर 2' की परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी 2025 के बीच कराईं जानी है. एग्जाम शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जारी करेगा. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 अलग-अलग दिनों या शिफ्टों में होंगे. इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए कमीशन जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. आयोग द्वारा एडमिट कार्ड अपलोड किए जाने के बाद उम्मीदवार कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना हाल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही हो चुकी है जारी
CGL टियर 2 परीक्षा के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन पहले ही एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर चुका है. उम्मीदवार कमीशन की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा ताकि वे अपनी परीक्षा शहर की स्लिप देख और डाउनलोड कर सकें.
एडमिट कार्ड से बिल्कुल अगल है एग्जाम सिटी स्लिप
उम्मीदवारों को अच्छी तरह से यह बात समझ लेना चाहिए है कि एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से काफी अलग है. एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र और हॉल में एंट्री के लिए एक विषेश टिकट है जबकि एग्जाम सिटी स्लिप उम्मीदवारों की सहूलियक के लिए जारी की जाती है ताकि उन्हें यह पता चल सके कि उन्हें किस परीक्षा शहर में जाना है.
17727 पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पिछले साल 9 से 26 सितंबर के बीच कराई गईं थी, और 4 अक्टूबर को इस परीक्षा के लिए प्रॉविजनल ऑन्सर-की जारी की गई. उम्मीदवार प्रॉविजनल ऑन्सर-की में दर्ज सवालों के जवाब पर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 8 अक्टूबर 20 तक विंडो खुली थी. उम्मीदवार केवल तभी टियर 2 में उपस्थित हो सकते हैं जब वे टियर 1 परीक्षा में सफल हों. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और भारत सरकार के संगठनों में कुल 17,727 ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों को भरना है.