/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/14/j6HBAr5qRhhDmMGMUoGz.jpg)
EPFO Benefits: ईएलआई स्कीम की शुरूआत जल्द ही लॉन्च होने वाली है. Photograph: (X/@socialepfo)
ELI Scheme Link Aadhaar and activate UAN by January 15 to secure your EPFO benefits: ईपीएफओ सदस्यों को केंद्र सरकार की एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव (ELI) स्कीम का लाभ उठाने के लिए अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेट करना और आधार को बैक खाते से लिंक करना बेहद जरूरी है. अगर आप अबतक ऐसा नहीं कर पाएं हैं तो फटाफट यह जरूरी काम निपटा लें क्योंकि इस स्कीम का बेनिफिट सिक्योर करने के लिए अब आपके पास कल तक का समय है.
ELI स्कीम नौकरी सृजन पर केंद्रित है. इसका मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसर बढ़ाना और लोगों को काम पर लगाना है. इस योजना के तहत, सरकार नए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न लाभ प्रदान करेगी, जिससे एम्प्लायर नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए प्रेरित होंगे. एक्स पर किए पोस्ट में ईपीएफओ ने कहा है कि UAN नंबर एक्टिवेशन और आधार को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी है ताकि आप रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन योजना (ELI) के लाभ उठा सकें. ईपीएफओ की ओर से बताया जा रहा है कि ELI स्कीम की शुरूआत जल्द होने वाली है.
It is mandatory to seed your Aadhaar with your Bank Account to avail the benefits of the Employment Linked Incentive (ELI) Scheme, an employment-centric scheme focusing on job creation in the country. Do it timely to avoid last-minute hassle!#EPFOwithYou#HumHainNaa#EPFO#EPF… pic.twitter.com/mn4Eom0U1T
— EPFO (@socialepfo) January 9, 2025
ELI स्कीम का लाभ चालू वित्त वर्ष में ईपीएफओ सदस्य बने लोगों और एंप्लॉयर यानी कंपनियों को मिलना है. ऐसे में हाल ही में संगठित क्षेत्र में बतौर कर्मचारी जॉब की शुरूआत किए लोग बुधवार तक अपना UAN नंबर एक्टिवेट और आधार को बैंक खाते से लिंक करके ELI स्कीम की पात्रता पूरी कर सकते हैं. बता दें कि ईपीएफओ ने पिछले साल 20 दिसंबर को जारी सर्कुलर में सभी कर्मचारियों के लिए UAN नंबर एक्विवेशन और आधार बैंक सीडिंग की डेडलाइन बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर थी.
नई स्कीम के तहत EPFO मेंबर्स को मिलेगा इंसेंटिव
ईपीएफओ के पास ELI स्कीम को मैनेज करने की जिम्मेदारी होगी. केंद्र सरकार की नई स्कीम के तहत नए कर्मचारियों को अनुदान यानी इंसेंटिव मिलेगा. ये इंसेंटिव सीधे पात्र लाभार्थियों के खाते में जाएगी. इसे पाने के लिए कर्मचारियों को आधार बेस्ड ओटीपी के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN नंबर एक्टिवेट करना और बैंक अकाउंट में आधार लिंक करना जरूरी है. आधार बेस्ड UAN एक्टिवेशन प्रक्रिया बहुत आसान है.
ऐसे करें अपना UAN नंबर एक्टिवेट
ELI योजना का फायदा उठाने के लिए UAN को एक्टिवेट करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2025 है. घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से UAN एक्टिवेट करने के तरीके यहां बताएं गए हैं.
- सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर बायीं ओर नजर आ रहे सर्विसेंज सेक्शन में फॉर एंप्म्लॉईज (For Employees) पर क्लिक करें.
- बायीं ओर सर्विसेंज कॉलम में दूसरे स्थान पर नजर आ रहे मेंबर यूएएन ऑनलाइन सर्विस (Member UAN Online Service OCS OTCP) पर क्लिक करें. या फिर आप चाहें तो सीधे यूनिफाईड ईपीएफ मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर भी जा सकते हैं.
- यहां दायीं ओर इम्पार्टेंट लिंक में नजर आ रहे Activate UAN पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे 12 अंकों वाला UAN और आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें. इसके बाद नीचे दिए गए डिक्लेयरेशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करें. अब नीचे नजर आ रहे Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करें.
- आधार लिंक मोबाइल नंबर में आए ओटीपी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह से आपका UAN एक्टिवेट हो गया है.
- सफलतापूर्वक UAN एक्टिवेशन पर आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा.
- अब UAN और पासवर्ड की मदद से कैप्टा कोड भरकर लॉग-इन करें.
- आखिर में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना पासवर्ड चेंज कर लें. अब आपका UAN नंबर पूरी तरह से एक्टिवेट हो गया है.
UAN नंबर एक्टिवेट करना बहुत आसान है. अगर ईपीएफओ के सदस्य हैं तो घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं. एक्टिवेशन के लिए ईपीएफओ द्वारा शेयर वीडियो की आप मदद ले सकते हैं.
Activate your UAN effortlessly from home! Watch this video to learn the simple steps using your Aadhaar.#UAN#Employees#Employers#Aadhar#ELI#EPS#HumHainNaa#EPFOwithYou#EPF#EPFO#ईपीएफओ#ईपीएफ@mygovindia@PMOIndia@LabourMinistry@mansukhmandviya@ShobhaBJP@PIB_India… pic.twitter.com/oFXSn7qw9f
— EPFO (@socialepfo) January 9, 2025
UAN एक्टिवेशन के हैं कई लाभ
UAN एक्टिवेशन न सिर्फ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए बल्कि ईपीएफओ की समस्त सेवाओं जैसे पासबुक देखना और डाउनलोड करना, ऑनलाइन क्लेम फाइल करना, क्लेम को ट्रैक करना और पर्सनल डिटेल्स को अपडेट करना आदि के लिए जरूरी है.
हाल ही में ईपीएफओ ने बढ़ाई UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन
इस महीने 20 दिसंबर 2024 को जारी एक सर्कुलर के जरिए EPFO ने सभी कर्मचारियों के UAN नंबर एक्विव करने और बैंक खाते से आधार लिंक करने की डेडलाइन 15 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 की. इससे पहले यह समय सीमा 30 नवंबर 2024 थी, जिसे बाद में 15 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया था. EPFO ने हालिया फैसले से ELI स्कीम का लाभ पाने चाहने वाले उन नए कर्मचारियों को UAN नंबर एक्टिव करने और अपने बैंक खाते में आधार जोड़ने के लिए अतिरिक्त समय मिला है.
ELI स्कीम : क्या है?
केंद्रीय सरकार ने 2024 के बजट में एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव (ELI) स्कीम की घोषणा की थी. युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित करने और एम्प्लॉयमेंट फॉर्मेलाइजेशन के लिए सरकार जल्द ही एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) लॉन्च करने वाली है. इस स्कीम में तीन तरह की योजनाएं शामिल हैं, A, B और C. तीनों ही योजनाओं का उद्देश्य एंप्लायमेंट जेनरेशन यानी रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और नए कर्मचारियों को आर्थिक मदद मुहैया कराना है.
ELI स्कीम : योजना A
यह योजना उन लोगों के लिए है जो पहली बार औपचारिक क्षेत्र में काम शुरू करते हैं. इसके तहत EPFO में रजिस्टर्ड नए कर्मचारियों को सीधे लाभ दिया जाएगा. सरकार उनकी एक महीने की सैलरी का भुगतान तीन किस्तों में करेगी, जो अधिकतम 15,000 रुपये तक होगी. इस योजना के लिए पात्रता सीमा 1 लाख रुपये मासिक वेतन तय की गई है.
ELI स्कीम : योजना B
यह योजना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एडिशनल एंप्लॉयमेंट को बढ़ावा देने के लिए है. इसमें पहले 4 साल के लिए नए कर्मचारियों और एंप्लॉयर्स के EPFO कंट्रीब्यूशन पर सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिया जाएगा.
ELI स्कीम : योजना C
इस योजना का मकसद सभी क्षेत्रों में एडिशनल एंप्लायमेंट जेनरेशन यानी रोजगार सृजन करना है. जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 1 लाख रुपये तक है, उनके लिए एंप्लॉयर्स को सरकार 2 साल तक प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये तक का कंट्रीब्यूशन री-इंबर्स (reimburse) यानी वापस करेगी.
बता दें कि ईपीएफओ कर्मचारियों के भविष्य के लिए वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था करने वाला एक महत्वपूर्ण संगठन है. ईपीएफओ की योजनाओं के माध्यम से, लाखों कर्मचारी अपने भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर रहे हैं. यह संगठन कर्मचारियों को उनके भविष्य के लिए एक सुरक्षित और स्थिर वित्तीय भविष्य प्रदान करने में मदद करता है.