/financial-express-hindi/media/media_files/UWHx9Yg8Lg1P0gHh1Lx9.png)
SSC ने जून 2025 में होने वाली परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. यह जानकारी आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है. पूरी डिटेल वहां से देखी जा सकती है. (Image: IE File)
SSC Exam 2025 dates for June released at ssc.gov.in: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जून 2025 में होने वाली परीक्षाओं का टेंटेटिव एग्ज़ाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार SSC की इन परीक्षाओं में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं.
SSC ने 9 मई 2025 को जो टेंटेटिव कैलेंडर जारी किया था, उसी के संदर्भ में यह नई जानकारी दी गई है. आयोग की ओर से आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "2025–2026 की परीक्षाओं के टेंटेटिव कैलेंडर के तहत अब जून 2025 में निम्नलिखित परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है."
SSC Exam 2025 dates: 15 जून 2025 को कराई जाएंगी ये परीक्षाएं
स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने जून 2025 में होने वाली तीन अहम विभागीय परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. ये सभी परीक्षाएं 15 जून 2025 को कराई जाएंंगी. इनमें शामिल हैं - JSA/LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्ज़ामिनेशन 2024, SSA/UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्ज़ामिनेशन 2024 (दोनों सिर्फ DoPT के लिए) और ASO ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्ज़ामिनेशन 2022–2024.
15 जून को कराई जाएंगी ये परीक्षाएं
JSA/LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्ज़ामिनेशन, 2024 (सिर्फ DoPT के लिए)
SSA/UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्ज़ामिनेशन, 2024 (सिर्फ DoPT के लिए)
ASO ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्ज़ामिनेशन, 2022–2024
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर शेड्यूल और अन्य जरूरी जानकारियां देख सकते हैं.
SSC Exam 2025 dates: कैसे डाउनलोड करें एग्ज़ाम कैलेंडर
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर "Notice Board" सेक्शन में जाएं और "Schedule of Examinations" पर क्लिक करें.
एग्ज़ाम कैलेंडर अपने आप डाउनलोड हो जाएगा.
भविष्य के लिए इस फाइल को सेव करके रख लें.
SSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे ssc.gov.in वेबसाइट पर समय-समय पर विज़िट करते रहें ताकि सभी जरूरी अपडेट मिलते रहें.