/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/02/R3Vpu0OYdJMDdqwEeLRe.jpg)
एससीसी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं.
SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 की घोषणा जल्दी होने की संभावना है. एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध होंगे, और कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट के लिए अलग-अलग लिंक भी दिए जाएंगे.
SSC GD Constable Result 2025: कैसे करें चेक
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- SSC GD Constable Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट PDF खोलें और अपना नाम, रोल नंबर चेक करें.
- भविष्य में उपलब्ध करा सकें उसके लिए PDF डाउनलोड करके सेव कर लें.
SSC GD Cut-Off 2025 : कट-ऑफ
एसएससी रिजल्ट के साथ-साथ कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा. जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करेंगे, उन्हें अंतिम चयन के लिए माना जाएगा.
SSC GD Constable Exam Dates:कब होगी परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 विभिन्न तिथियों पर आयोजित की गई थी — 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी. प्रॉविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट 4 मार्च 2025 को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को 9 मार्च 2025 तक आपत्ति उठाने की अनुमति दी गई थी.
SSC GD Constable Recruitment 2025: सेलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं.
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- फिजिकल एफीशियंसी टेस्ट (PET)
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
- मेडिकल एग्जाम
जो उम्मीदवार सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करेंगे, उन्हें अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा. ताजे अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए.