scorecardresearch

Best Credit Card: एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के लिए ये हैं बेस्ट क्रेडिट कार्ड, बार-बार उड़ान भरने वाले फ्री में पा सकेंगे बेहतरीन सुविधाएं

Top Credit Card: क्रेडिट कार्ड ने हवाई यात्रा के अनुभव को बेहतरीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस एक फायदे का सौदा साबित होता है.

Top Credit Card: क्रेडिट कार्ड ने हवाई यात्रा के अनुभव को बेहतरीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस एक फायदे का सौदा साबित होता है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Best Airport Lounge Debit cards

Credit Card: आइए जानते हैं कि कैसे क्रेडिट कार्ड आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रदान कर सकता है और इसके क्या लाभ हैं. (Freepik)

Best Airport Lounge Credit Card: क्रेडिट कार्ड ने हवाई यात्रा के अनुभव को बेहतरीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, क्रेडिट कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस एक फायदे का सौदा साबित होता है. आइए जानते हैं कि कैसे क्रेडिट कार्ड आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रदान कर सकता है और इसके क्या लाभ हैं.

एयरपोर्ट के लाउंज में एंट्री के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड

अगर आप भी अपनी ट्रैवलिंग को लग्जरी टच देना चाहते हैं, तो ये 5 क्रेडिट कार्ड्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं:

HDFC Bank Infinia Metal Edition

एन्युअल चार्ज - 12,500 रुपये

Advertisment

लाउंज एक्सेस - दुनियाभर में 1000 से अधिक एयरपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड फ्री एंट्री.

एक्स्ट्रा बेनिफिट - Marriott होटल में विशेष क्लब मेंबरशिप और 12,500 रुपये तक के रिवार्ड पॉइंट्स.

Also read : Gold Price Hike: सोने के दाम में क्यों हो रही है बढ़ोतरी? 3,000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने के 3 बड़े कारण

SBI Elite Credit Card

एन्युअल चार्ज - 4,999 रुपये

लाउंज एक्सेस - हर साल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में 6 बार और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 2 बार फ्री एंट्री.

एक्स्ट्रा बेनिफिट - 5,000 रुपये तक के वाउचर, एयर माइल्स और अन्य रिवार्ड्स.

IndusInd Bank Legend Credit Card

एन्युअल चार्ज - 5,000 रुपये

लाउंज एक्सेस - हर साल 2 फ्री एयरपोर्ट लाउंज विजिट.

एक्स्ट्रा बेनिफिट - फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और बिगबास्केट पर डिस्काउंट वाउचर.

Also read : Govt Scheme : 15 साल निवेश का है प्लान, SSY या PPF? कौन सी सरकारी स्कीम दिलाएगी ज्यादा फायदा

Axis Bank Magnus Credit Card

एन्युअल चार्ज - 12,500 रुपये

लाउंज एक्सेस - अनलिमिटेड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस और साल में 8 बार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस.

एक्स्ट्रा बेनिफिट - प्रीमियम डाइनिंग और ट्रैवल माइलस्टोन रिवार्ड्स.

Axis Bank Reserve Credit Card

एन्युअल चार्ज - 50,000 रुपये प्लस लागू टैक्स

लाउंज एक्सेस - भारत और विदेश में अनलिमिटेड प्रीमियम लाउंज एक्सेस.

एक्स्ट्रा बेनिफिट - 50,000 EDGE रिवार्ड पॉइंट्स, क्लब मैरियट एशिया पैसिफिक मेंबर्सशिप.

(नोट : फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस वाले डेबिट कार्ड की ये लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. कार्ड का चयन करने से पहले लोगों को बैंक से सभी जरूरी जानकारी हासिल कर लेने की सलाह दी जाती है.)

Credit Card