/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/02/R3Vpu0OYdJMDdqwEeLRe.jpg)
SSC GD Final Result 2024: अभी तक SSC की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट की तारीख और समय से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. (Express Photo)
SSC GD Constable Final Result 2024: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी (SSC) जल्द ही जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों (SSC GD Final Result 2024) की घोषणा करने वाली है. जैसे ही आयोग की ओर से रिजल्ट जारी किए जाएंगे, उम्मीदवार अपने स्कोर और मेरिट लिस्ट कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे. अभी तक स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख और समय से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. यह रिजल्ट केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए होगा.
SSC GD भर्ती परीक्षा इस साल 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा की प्रॉविजनल ऑन्सर की 3 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी और शीट में दर्ज जवाबों के खिलाफ चुनौती दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 10 अप्रैल 2024 तक खुली थी. परिणाम 11 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 23 सितंबर 2024 से शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST), दस्तावेज़ सत्यापन (DV/DME) और चिकित्सा परीक्षा (RME) के लिए बुलाया गया था. भर्ती प्रक्रिया के सभी चरण समाप्त होने के बाद अब उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
SSC GD फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे जिनके चयन हुए हैं और उन्हें आगे क्या करना है, इसकी जानकारी होगी. इस भर्ती अभियान से 46,617 कांस्टेबल पद भरे जाएंगे. इनमें से 12,076 पद BSF के लिए, 13,632 CISF के लिए, 9,410 CRPF के लिए, 1,926 SSB के लिए, 6,287 ITBP के लिए, 2,990 AR के लिए और 296 SSF के लिए हैं. SSC GD फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए.