scorecardresearch

IDFC FIRST Bank ने अमिताभ बच्चन का डिजिटल अवतार किया लॉन्च, AI बेस्ड अनोखे टूल से ग्राहकों को मिलेगी मदद

Amitabh Bachchan AI based Avatar: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एक अनोखा कदम उठाते हुए मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन के डिजिटल अवतार पेश किया है. यह अमिताभ बच्चन का अपनी तरह का पहला एआई आधारित होलोग्राफिक डिजिटल अवतार है.

Amitabh Bachchan AI based Avatar: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एक अनोखा कदम उठाते हुए मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन के डिजिटल अवतार पेश किया है. यह अमिताभ बच्चन का अपनी तरह का पहला एआई आधारित होलोग्राफिक डिजिटल अवतार है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Amitabh Bachchan Digital Avatar by IDFC First Bank

India First AI Powered Amitabh Bachchan Interactive Avatar: बैंक ने अपने ग्राहकों की मदद के लिए अमिताभ बच्चन के डिजिटल अवतार को तैयार किया है.

IDFC FIRST Bank Elevates Customer Experience with India First AI Powered Interactive Avatar of Amitabh Bachchan: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एक अनोखा कदम उठाते हुए मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन का डिजिटल अवतार पेश किया है. यह अमिताभ बच्चन का अपनी तरह का पहला एआई आधारित होलोग्राफिक डिजिटल अवतार है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया अनुभव देने के लिए अमिताभ बच्चन के डिजिटल अवतार बनाया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई आधारित यह डिवाइस ग्राहकों से बातचीत करने में सक्षम है. खास तकनीकी वाला यह डिवाइस ग्राहकों को सीधे अमिताभ बच्चन के डिजिटल अवतार से जुड़ने और बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी देने की सुविधा देता है. इसमें टच क्षमता है, जिससे ग्राहक शून्य शुल्क बैंकिंग, मासिक ब्याज क्रेडिट, मोबाइल बैंकिंग और अभिनव चालू खाता BRAVO जैसी सेवाओं के बारे में जान सकते हैं.

यह पहला उपकरण मुंबई की जुहू शाखा में लॉन्च किया गया है, और बैंक इसे देशभर में अन्य प्रमुख शाखाओं में भी लगाने की योजना बना रहा है. इस होलोग्राफिक डिवाइस को नई तकनीक कंपनी Ikonz Studios के सहयोग से विकसित किया गया है, ताकि ग्राहक अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके.

Advertisment

Also read : Pushpa 2 Collection: दो दिनों में पुष्पा 2 का कलेक्शन 400 करोड़ पार, देश में दूसरे दिन अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर ने कमाए इतने करोड़

इस लॉन्च पर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बिजनेस एक्सीलेंस प्रमुख श्रीपद शेंडे ने कहा कि यह नवाचार बैंकिंग में एक नई दिशा देगा, जिससे ग्राहकों के लिए बैंकिंग और भी सरल और आकर्षक हो जाएगी. अमिताभ बच्चन ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह तकनीक हमारे जुड़ने के तरीके को बदल रही है. उनका डिजिटल अवतार इस क्रांतिकारी यात्रा का हिस्सा बनकर उन्हें खुशी दे रहा है. इस पहल से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने साबित कर दिया है कि वे डिजिटल नवाचार के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं और कैसे वे ग्राहकों के अनुभव को नया रूप देने में अग्रणी हैं.

Idfc First Bank Amitabh Bachchan Artificial Intelligence