/financial-express-hindi/media/media_files/N0udPk5DyYUoaZl7wsCX.jpg)
SSC Exam Dates: एसएससी नॉन टेक्निकल एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए अगले महीने एडमिट कार्ड जारी होंगे. (Representational Image)
SSC MTS 2024 Exam Dates:स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी (SSC) ने नॉन टेक्निकल मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (Havaldar) भर्ती के लिए एग्जाम डेट का एलान कर दिया है. इस साल 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच एमटीएम हवलदार भर्ती परीक्षाएं होगी. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को सलाह है कि एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी अपडेट के लिए समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करते रहे. एग्जाम डेट का एलान मंगलवार 13 अगस्त को किया गया.
आज जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि कमीशन ने नॉन टेक्निकल एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2024 को 30 सितंबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखें.
एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 3 चरण से गुजरना. सभी चरण में सफल उम्मीदवारों का चयन होगा. उम्मीदवारों को हर चरण में कट-ऑफ मार्क पार करना होगा. चयन प्रक्रिया के चरण इस प्रकार हैं.
चरण 1: पेपर-1 (ऑब्जेक्टिव)
चरण 2: शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) (केवल हवलदार पद के लिए लागू)
SSC MTS Exam Pattern 2024: एग्जाम पैटर्न
पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. ये परीक्षा दो सेशन के तहत कराई जाएगी. पहले सेशन में मैथ और रिजनिंग के 40 सवाल पूछे जाएगे. 45 मिनट तक चलने वाला पहला सेशन 60 अंको का होगा. दूसरे सेशन की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे. 45 मिनट तक चलने वाली दूसरे सेशन की परीक्षा 150 अंकों की होगी.
चयन के बाद मिलेगी इतनी सैलरी
आयोग विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगी. ये पद 1800 रुपये के ग्रेड सैलरी के साथ पे बैंड-1 (5200-20200 रुपये) के अंतर्गत आते हैं, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल-1 से मेल खाता है. 7वें CPC के आधार पर इन-हैंड SSC MTS सैलरी, विशिष्ट नौकरी पद और असाइनमेंट के शहर के आधार पर 18,000 रुपये से 22,000 रुपये प्रति माह तक होता है. उम्मीदवारों को परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.